Skip to main content

Posts

एसएसपी की सख्ती का असर,56ईनामी अब तक गिरफ्रतार

 हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पांच पांच हजार के ईनामी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस अब तक 56 अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने नितिन मलिक पुत्र सुरेश पाल निवासी औरंगाबाद गाजियाबाद व लकसर पुलिस ने वक्कार पुत्र जुल्फिकार उर्फ छोटा निवासी ग्राम सिरचंदी भगवानपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी एनडीपीएस ओर हत्या के प्रयास संबंधी मुकद्मों में वांछित थे। 

पूर्वांचल उत्थान संस्था में 30 दिसंबर को होगा पदाधिकारियों का ऐलान

 हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था में चुनावी हलचल तेज हो गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत 30 दिसंबर को नए पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। पूर्वांचल उत्थान संस्था के वार्षिक चुनाव के दृष्टिगत मंगलवार को सीए आशुतोष पांडेय,बीएन राय,अबधेश झा ने मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ नारायण पंडित के कार्यालय पहुंचे और अपना आवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ नारायण पंडित ने बताया कि चुनावी कार्यक्रम सार्वजनिक किया जा चुका है। सभी सदस्यों को आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर 29 दिसंबर को चुनाव करायें जायेंगे और 30 दिसंबर को नये पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक सीए आशुतोष पांडेय,बीएन राय, श्रीनाथ प्रसाद ओझा, विभाष मिश्रा ,राकेश कुमार मिश्रा, एड अरविंद कुशवाहा,मिथलेश सिंह(अखिलेश चौहान) आरके राय,राजकुमार मुखर्जी, राजेश झा,अशीष कुमार झा,प्रशांत राय,डॉ शम्भू कुमार झा,रवि शंकर झा,के एन झा,अनिल झा,दीपक कुमार झा,अमरनाथ झा,त्रिपुरारी झा,राज नारायण मिश्र,विनोद शर्मा, रामसागर जायसवाल,रामसागर यादव,अबधेश झा,काली प्रसाद साह,विष्

महंत जानकी दास महाराज बने श्री लक्ष्मी निवास आश्रम के महंत

  हरिद्वार। भूपतवाला स्थित श्री लक्ष्मी निवास आश्रम में आश्रम की साकेतवासी ब्रह्मलीन महंत माता शकुन्तला देवी की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की तथा महंत जानकी दास महाराज को तिलक चादर प्रदान कर आश्रम का महंत नियुक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत माता शकुन्तला देवी त्याग, तपस्या और धर्म की प्रतिमूर्ति थी। आश्रम के नवनियुक्त महंत जानकी दास महाराज विद्वान संत हैं। संत समाज को आशा है कि महंत जानकी दास आश्रम के सेवा प्रकल्पों को बढ़ाने के साथ सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में अपना योगदान देंगे। कार्यक्रम में पधारे संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए नवनियुक्त महंत जानकी दास महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत माता शकुंतला देवी का पूरा जीवन लोक कल्याण व धर्म प्रचार के लिए समर्पित रहा। उनके अधूरे कार्यो को आगे बढ़ाना और संत महापुरूषों की सेवा ही उनके जीवन का उद्देश्य है। संत समाज के सहयोग और आशीर्वाद से इस उद्देश्य को पूरा किया जाएगा। महंत सूरज दास महाराज

11 जनवरी को देहरादून में मनायी जाएगी सीजर मैटी की 214वीं जयंती-डा.केपीएस चौहान

  हरिद्वार। इलैक्ट्रो हौम्योंपैथिक एसोसियेशन के ज्वालापुर स्थित केन्द्रीय कार्यालय बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस के सभागार मे हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने बताया कि आगामी 11 जनवरी को देहरादून में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के अविष्कारक काउंट सीजर मैटी का 214वा जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत, मुख्य अतिथि, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी समारोह अध्यक्ष एवं इएमए आसाम की प्रदेश अध्यक्ष डा.कोबिता शर्मा तथा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष डा.आरए भास्कर विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने वाली कोलेस्ट्रीयोम नामक इलेक्ट्रोहोम्योपैथी औषधि को लांच किया जायेगा। चिकित्सा क्षेत्र एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सको को सम्मानित किया जाएगा।बैठक में डा.ऋचा आर्य,डा.वीएल अलखानिया,डा.संजय मेहता,सुनील अग्रवाल ,अमरपाल अग्रवाल,गुलाम साबिर,अशोक कुशवाहा,चांद उस्मान,रासिद अब्बासी,अर्सलान, आफाक, विक्रम चौहान, संदीप पाल, रमेश जालान आदि चिकित्सकों ने विचार व्यक्त किए।

विधायक रवि बहादुर ने किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन

  हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ नारियल फोड़कर ग्राम सुभाषगढ़, दिनारपुर व बोंगला में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान सुभाषगढ के ग्रामीणों ने विधायक से गांव में मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि स्पीड ब्रेकर नहीं होने से दुर्घटनाएं हो रही हैं। तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से कई लोग घायल हो चुके हैं। समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक रवि बहादुर ने एनएच के अधिकारियों को स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए निर्देश दिए। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत सुविधाएं जनता के लिए हैं। क्षेत्र में विकास कार्य चरम पर हैं। जिन क्षेत्रों में पिछले काफी समय से कार्य नहीं हुए उनमें विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। आठ महीनों से लगातार क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं। जनता का पैसा जनता के लिए खर्च हो रहा है। जनता की सेवा करना जनप्रतिनिधि का कार्य है। जो भी निधि आ रही है सब विकास कार्यों में लगाई जा रही है। जनता से विकास कार्यो के लिए नए प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रधान अपर्णा, प्रधान नीरज चौ

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियागिता में दूसरे दिन प्रतियोगियों ने दिखायें जौहर

  हरिद्वार। हरिद्वार बॉक्सिंग एकेडमी जगजीतपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियागिता में दूसरे दिन के मुकाबलों की शुरूआत विधायक रवि बहादुर, विधायक आदेश चौहान व पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने करायी। खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए विधायक रवि बहादुर ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खेलों सहित तमाम क्षेत्रों में उत्तराखण्ड की प्रतिभाएं राज्य का नाम रोशन कर रही है। हरिद्वार में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने से युवाओं में बॉक्सिंग के प्रति रूचि बढ़ेगी। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि खेल प्रसिद्धि दिलाने सबसे अच्छा माध्यम हैं। राज्य के खिलाड़ी देश दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। हरिद्वार बॉक्सिंग एकेडमी लगातार खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं के माध्यम से अवसर प्रदान करने में निर्णायक भूमिका निभा रही है। पूर्व विधायक संजय गुप्ता व भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय बॉक्ंिसंग प्रतियोगिता के आयोजन के लिए हरिद्वार बॉक्सिंग

मोर्चा कार्यकर्ताओ ंने किया प्रदेश अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व महामंत्री का स्वागत

  हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला मंत्री शहनवाज सलमानी के नेतृत्व में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री अनीश गौड, प्रदेश उपाध्यक्ष जमील अंसारी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। ज्वालापुर के मौहल्ला हज्जावान में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान जिला मंत्री शहनवाज सलमानी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन के नेतृत्व में मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को आगे बढ़ा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार अल्पसंख्यक समाज के हितों में लगातार कदम उठा रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष जमील अंसारी व महामंत्री अनीस गौड़ ने कहा कि कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करें। मुख्तियार सलमानी, आसिफ,इमरान सलमानी,सरफराज सलमानी,आरिफ हाजी जलालुद्दीन, उपाध्यक्ष गुलाम साबिर, एजाज हसन, दिलशाद, शहनवाज सलमानी, गुलफाम अहमद, फैयाज, गफ्फार, जुल्फिकार अंसारी, गुलबहार, अमन अब्बासी, अनस, मुकर्रम,