हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था में चुनावी हलचल तेज हो गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत 30 दिसंबर को नए पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। पूर्वांचल उत्थान संस्था के वार्षिक चुनाव के दृष्टिगत मंगलवार को सीए आशुतोष पांडेय,बीएन राय,अबधेश झा ने मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ नारायण पंडित के कार्यालय पहुंचे और अपना आवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ नारायण पंडित ने बताया कि चुनावी कार्यक्रम सार्वजनिक किया जा चुका है। सभी सदस्यों को आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर 29 दिसंबर को चुनाव करायें जायेंगे और 30 दिसंबर को नये पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक सीए आशुतोष पांडेय,बीएन राय, श्रीनाथ प्रसाद ओझा, विभाष मिश्रा ,राकेश कुमार मिश्रा, एड अरविंद कुशवाहा,मिथलेश सिंह(अखिलेश चौहान) आरके राय,राजकुमार मुखर्जी, राजेश झा,अशीष कुमार झा,प्रशांत राय,डॉ शम्भू कुमार झा,रवि शंकर झा,के एन झा,अनिल झा,दीपक कुमार झा,अमरनाथ झा,त्रिपुरारी झा,राज नारायण मिश्र,विनोद शर्मा, रामसागर जायसवाल,रामसागर यादव,अबधेश झा,काली प्रसाद साह,विष्णु देव ठेकेदार,विनोद साह,धर्मेंद्र साहु,रंजीता झा,दिलीप कुमार झा ,गौरव यादव,अतुल राय,रूपलाल यादव, आचार्य उद्धव मिश्रा,पं बलराम शुक्ल,पं भोगेंद्र झा,पं विनय मिश्रा,डॉनिरंजन मिश्रा,कृष्ण कुमार यादव,राकेश राय,वरुण शुक्ला, कामेश्वर यादव, संतोष यादव,राजेश शर्मा,अमित कुमार साही,अजय कुमार सिंह,कृष्णानंद राय,राजेश राय,अरविंद मिश्रा सहित अन्य गणमान्य सदस्यों को को चुनाव प्रक्रिया में शामिल किया गया है। वहीं शशिभूषण पांडेय और संतोष कुमार सहायक चुनाव अधिकारी की भूमिका में हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment