हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था में चुनावी हलचल तेज हो गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत 30 दिसंबर को नए पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। पूर्वांचल उत्थान संस्था के वार्षिक चुनाव के दृष्टिगत मंगलवार को सीए आशुतोष पांडेय,बीएन राय,अबधेश झा ने मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ नारायण पंडित के कार्यालय पहुंचे और अपना आवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ नारायण पंडित ने बताया कि चुनावी कार्यक्रम सार्वजनिक किया जा चुका है। सभी सदस्यों को आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर 29 दिसंबर को चुनाव करायें जायेंगे और 30 दिसंबर को नये पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक सीए आशुतोष पांडेय,बीएन राय, श्रीनाथ प्रसाद ओझा, विभाष मिश्रा ,राकेश कुमार मिश्रा, एड अरविंद कुशवाहा,मिथलेश सिंह(अखिलेश चौहान) आरके राय,राजकुमार मुखर्जी, राजेश झा,अशीष कुमार झा,प्रशांत राय,डॉ शम्भू कुमार झा,रवि शंकर झा,के एन झा,अनिल झा,दीपक कुमार झा,अमरनाथ झा,त्रिपुरारी झा,राज नारायण मिश्र,विनोद शर्मा, रामसागर जायसवाल,रामसागर यादव,अबधेश झा,काली प्रसाद साह,विष्णु देव ठेकेदार,विनोद साह,धर्मेंद्र साहु,रंजीता झा,दिलीप कुमार झा ,गौरव यादव,अतुल राय,रूपलाल यादव, आचार्य उद्धव मिश्रा,पं बलराम शुक्ल,पं भोगेंद्र झा,पं विनय मिश्रा,डॉनिरंजन मिश्रा,कृष्ण कुमार यादव,राकेश राय,वरुण शुक्ला, कामेश्वर यादव, संतोष यादव,राजेश शर्मा,अमित कुमार साही,अजय कुमार सिंह,कृष्णानंद राय,राजेश राय,अरविंद मिश्रा सहित अन्य गणमान्य सदस्यों को को चुनाव प्रक्रिया में शामिल किया गया है। वहीं शशिभूषण पांडेय और संतोष कुमार सहायक चुनाव अधिकारी की भूमिका में हैं।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment