Skip to main content

आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ को लेकर की मार्क ड्रिल,तैयारियों को परखा

 जिलाधिकारी,एसएसपी समेत विभागीय अधिकारी लेते रहे जायजा


हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह,मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, इंसीडेंट रिस्पांश सिस्टम विशेषज्ञ बी0बी0 गणनायक, एन0डी0आर0एफ0, गदरपुर 15वीं वाहिनी के कमाण्डेंट सुदेश कुमार के नेतृत्व में शनिवार को पहली बार ऑन लाइन के माध्यम से हरिद्वार तहसील के अन्तर्गत श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र के कई गांवों में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ आने की अचानक सूचना पर वृहद स्तर पर मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल के अन्तर्गत मौसम विभाग ने पूर्व में भारी वर्षा होने के कारण विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ व जल भराव की स्थिति पैदा होने की चेतावनी दी गयी थी,जिससे जिला प्रशासन, एन0डी0आर0एफ0,एन0एस0एस0 स्वयं सेवक, आपदा मित्रों तथा पूरे सिस्टम को एलर्ट मोड में रखा गया था। मॉक ड्रिल के अन्तर्गत आज अचानक भारी वर्षा होने से आपदा प्रबन्धन कण्ट्रोल रूम को 12 बजकर 35 मिनट पर सूचना मिली कि हरिद्वार तहसील के अन्तर्गत श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र में भारी बाढ़ आ गयी है। इस सूचना को तुरन्त आपदा प्रबन्धन विभाग ने जिलाधिकारी,रिस्पांश अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय,प्लान सेक्सन,ई0ओ0सी0 कमाण्ड, एन0डी0 आर0एफ0,एनएसएस स्वयं सेवक,आपदा मित्रों को देने के साथ ही वायरलेस के माध्यम से सभी जगह प्रसारित कराया तथा देखते-देखते हुटर की आवाज चारों तरफ गूंजने लगी एवं सड़कों पर प्रचार वाहन के माध्यम से प्रसारित किया जाने लगा कि श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र में बाढ़ आ गयी है तथा सभी क्षेत्रवासियों से अपील है कि वे बिना घबड़ाये सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जायें। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह तथा सम्बन्धित अधिकारी सूचना प्राप्त होते ही तुरन्त आपदा प्रबन्धन कार्यालय में बनाये गये ऑन लाइन कांफ्रेंस रूम में पहुंचे,जहां से बाढ़ग्रस्त क्षेत्र को ऑन लाइन जोड़ते हुये घटना स्थल की पूरी जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को अधिकारियों ने बताया कि श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र में आई बाढ़ में 350 परिवारों एवं कई मवेश्यिों के फंसे होने की संभावना है। जिलाधिकारी ने तुरन्त निर्देश दिये कि जल पुलिस,हैवीवोट को तुरन्त भेजा जाय, एसडीआरएफ,एनडीआरएफ को तैनात करें,क्षेत्र में मेडिकल टीम भेजी जाये तथा फंसे हुये परिवारों व मवेशियों को निकालने की तुरन्त कार्रवाई की जाये। थोड़ी देर में कण्ट्रोल रूम को श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र से सूचना मिली कि दो मकान क्षतिग्रस्त हुये हैं, लगभग 12 लोग घायल हुये तथा दो व्यक्ति लापता हुये हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वहां दो जे0सी0बी0 तुरन्त रवाना की जाये तथा बेल्चा,फाउड़ा आदि की व्यवस्था करें, मेडिकल टीम तथा दवाओं की पूरी व्यवस्था की जाये,सभी व्यवस्थाओं सहित चार एम्बुलेंस वहां भेजी जाये तथा वहां पर मेडिकल कैम्प चलाया जाये। मेडिकल टीम पहुंचने तक जो भी घायल हैं, उन्हें निकट के सी0एच0सी0 में भर्ती कराया जाये। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि जो क्षतिग्रस्त मकान हैं, उनका मलबा हटाया जाये तथा उनमें कोई दबा तो नहीं है,उसकी अच्छी तरह से खोजबीन की जाये। श्री पाण्डेय ने थोड़े अन्तराल के बाद ऑन द स्पॉट(श्यामपुर कांगड़ी) एसडीएम हरिद्वार पूरण सिंह राणा से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जो दो व्यक्ति लापता थे,उनको खोज लिया गया है,जिन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित किया है। जे0सी0बी0 व मेडिकल टीम तथा एनडीआरएफ,एनएसएस, आपदा मित्र सभी ने घटना स्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिया है। जिलाधिकारी ने डी0एस0ओ0 को निर्देश दिये कि जो लोग बाढ़ में फंसे हैं,उनके लिये 400 पैकेट भोजन तथा 400 पानी की बोतलों की तुरन्त व्यवस्था की जाये तथा इनको वहां पहुंचाने की व्यवस्था परिवहन विभाग द्वारा की जायेगी तथा जल संस्थान को निर्देश दिये कि वहां पानी का टैंकर तुरन्त पहुंचाया जाये ताकि पानी आदि की कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिये तथा विद्युत विभाग के अधिकारियेां को निर्देशित किया कि एक वहां उच्च क्षमता का जनरेटर तुरन्त भिजवाया जाये। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि लक्सर क्षेत्र के जल भराव वाले क्षेत्रों को भी अलर्ट कर दिया जाये। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय निरन्तर घटना स्थल पर कड़ी नजर रखे हुये थे तथा जहां पर जिस तरह की आवश्यकतायें ऑन द स्पॉट महसूस की जा रहीं थी, उनकी तुरन्त व्यवस्था की जा रही थी। मॉक ड्रिल के पश्चात डी0 ब्रीफिंग की गयी, जिसमें मॉक ड्रिल के पश्चात सभी ने अपने-अपने अनुभव साझा किये। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,इंसीडेंट रिस्पांश सिस्टम विशेषज्ञ बी0बी0 गणनायक,एन0डी0 आर0एफ0 15वीं वाहिनी के कमाण्डेंट सुदेश कुमार आदि ने मॉक ड्रिल में अधिकारियों, एनडीआरएफ की तीनों टीमों, एनएसएस, आपदा मित्रों स्टेजिंग एरिया, इंसीडेंट साइट आदि में प्रभावी रिस्पांश देने के लिये बधाई दी तथा सभी का उत्साहवर्द्धन किया। मॉक ड्रिल के मौके पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल,अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, सिटी मजिस्ट्रेट वृजेश तिवारी,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह,परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह,डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह,बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल,सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलिनीत घिल्डियाल,आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत,एनएसएस स्वयं सेवक, आपदा मित्र सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।

बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दलों ने 127 कांवडियों,श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाया

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड़ मेले के दौरान बी0ई0जी0 आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से हर समय कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं। बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेला अवधि के दौरान 127 शिवभक्त कांवडियों,श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया। 17 वर्षीय अरूण निवासी जालंधर, 24 वर्षीय मोनू निवासी बागपत, 18 वर्षीय अमन निवासी नई दिल्ली, 20 वर्षीय रमन गिरी निवासी कुरूक्षेत्र, 22 वर्षीय श्याम निवासी सराहनपुर, 23 वर्षीय संतोष निवासी मुरादाबाद, 18 वर्षीय संदीप निवासी रोहतक आदि को विभिन्न घाटों से बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया तथा साथ ही साथ प्राथमिक उपचार देकर उन सभी कांवडियों को चेतावनी दी गयी कि गंगा में सुरक्षित स्थानों में ही स्नान करें। कांवड़ मेला अवधि के दौरान बी0ई0जी0आर्मी तैराक दल एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के पुलों एवं घाटों पर माइकिं

अयोध्या,मथुरा,वृंदावन मे भी बनेगा महाजन भवन,नरेश महाजन बने उपाध्यक्ष

  हरिद्वार। उतरी हरिद्वार स्थित महाजन भवन मे आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय महाजन शिरोमणि सभा के सदस्यों ने महाजन भवन मे महाजन बिरादरी में से पठानकोट की मुकेरियां विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुने गये विधायक जंगीलाल महाजन का जोरदार स्वागत किया। बताते चले कि जंगी लाल महाजन हरिद्वार महाजन भवन के चेयरमैन, तथा आल इंडिया महाजन शिरोमणी सभा के प्रैसिडेट पद पर भी महाजन बिरादरी की सेवा कर रहें हैं। इस अबसर पर अखिल भारतीय महाजन सभा के चेयरमैन व (पठानकोट) से भाजपा विधायक जंगीलाल महाजन ने कहा कि आल इंडिया महाजन सभा की पद्धति के अनुसार नरेश महाजन जो कि आल इंडिया सभा के सीनियर बाईस चेयरमैन भी है को हरिद्वार महाजन भवन में उपाध्यक्ष तथा हरीश महाजन को महामंत्री निुयुक्त किया। इस अबसर पर जंगी लाल महाजन ने कहा कि हम आशा ये दोनों मिलकर समितिया भी बनायेगे और अन्य सभाओं को जोडकर हरिद्वार महाजन भवन की उन्नति के लिए जो हमारे बुजुर्गों ने जो विरासत हमे दी है उसे आगे बढायेगे। हम चाहते हैं हरिद्वार महाजन भवन की तरह ही मथुरा,बृदांवन तथा अयोध्या मे भी भवन बने। उसके लिए ये दोनों अपना योगदान देगे। इसीलिए