हरिद्वार। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में 1975 में चलाए गए जन आंदोलन को कुचलने के लिए 1975 में 25 जून की आधी रात को तब की कांग्रेस की इंदिरा गांधी सरकार ने देश में आपातकाल लागू कर दिया था लोकनायक जयप्रकाश नारायण सहित सभी विपक्षी नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया था। आपातकाल की 48वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,छात्र संघर्ष वाहिनी,जन अधिकार अभियान और जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण का चित्र को भेंट किया लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से जुड़े रहे। जन अधिकार अभियान के अध्यक्ष सुनील दत्त पांडेय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी को लोकनायक का चित्र भेंट किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी और लोकतंत्र का सबसे बड़ा रक्षक बताया। श्री पांडेय ने बताया कि जयप्रकाश नारायण जी की स्मृति में हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र में लोकनायक जयप्रकाश नारायण पुस्तकालय ,वाचनालय एवं अध्ययन केंद्र जल्दी ही खोला जाएगा।
Comments
Post a Comment