Skip to main content

Posts

पतंजलि ने ग्रामीण भारत की क्रांति का किया आगाज- स्वामी रामदेव

 स्वदेशी से स्वावलंबन को बल देकर ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना है: आचार्य बालकृष्ण हरिद्वार। समृद्ध ग्राम, पतंजलि दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कृषि और उद्यम सखी ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन हो गया। कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रामदेव और महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर तीन दिवसीय ट्रेनिंग में प्राकृतिक कृषि जैविक कृषि और मृदा परीक्षण के महत्व को समझाते हुए धरती का डॉक्टर किट का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके इसके अतिरिक्त उद्यम सखियों को पांच दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत स्टॉक और इन्वेंटरी मैनेजमेंट, क्वालिटी कंट्रोल और क्वालिटी एनालिसिस के साथ-साथ अपने व्यापार को समृद्धशाली बनाने के लिए ई-मार्केटिंग,डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग के विषय में विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम के समापन पर स्वामी रामदेव ने कहा कि भारत ग्राम में बसता है। पतंजलि का उद्देश्य ग्रामीण आर्थिक समृद्धि के साथ आजीविका अभिवृद्धि करके पूर्ण रूप से ग्राम विकास करने का है। स्वदेशी से परिपूर्ण आंदोलन के साथ आर्थिक सु

पुलिस ने मकान मालिको के खिलाफ चलाया सत्यापन अभियान,एक लाख का जुर्माना वसूला

  हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सत्यापन चलाते हुए लापरवाही बरतने वाले मकान मालिकों से एक लाख का जुर्माना वसूला,साथ ही भविष्य के लिए चेतावनी दी। पुलिस ने अभियान के दौरान 10मकान मालिको के विरूद्ध(83) पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार दस-दस हजार के चालान कर 10 मकान मालिको से वसूला जायेगा एक लाख रूपये का जुर्माना 40 किरायेदारों व घरेलू नौकरों का मौके पर ही पुलिस टीम द्वारा सत्यापन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में किरायेदारों व घरेलू नौकरो’ का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने के निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा रविवार को प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह के नेतृत्व में प्रभारी चौकी रेल व प्रभारी चौकी बाजार के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर सुभाष नगर.मोहल्ला तेलियान.मोहल्ला कोटरावान.सूरज नगर लोधामंडी हरिलोक कालोनी के आस पास किरायेदारों एवं घरलू नौकरों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 10मकान मालिको के विरूद्ध (83)पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए प

विश्व स्ट्रोक दिवस मैक्स हॉस्पिटल ने स्ट्रोक के बारे में लोगो को जागरूक किया

 देहरादून/हरिद्वार। हर 6सेकंड में एक व्यक्ति स्ट्रोक के विनाशकारी परिणामों का शिकार होता है। अक्सर, चिकित्सा सहायता लेने में देरी के परिणामस्वरूप स्ट्रोक के घातक स्थिति से इसके इलाज में गंभीर समस्याएँ आ जाती हैं। विश्व स्ट्रोक दिवस के मौके पर,जो हर साल 29 अक्टूबर को मनाया जाता है। मैक्स अस्पताल देहरादून का उद्देश्य है स्ट्रोक के लक्षणों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और एक विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा से समय पर सहायता प्राप्त करने के महत्व के बारे मेंजागरूकता बढ़ाना है। मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में न्यूरोलॉजी के निदेशक डॉ.शमशेर द्विवेदी ने कहा,“भारत में प्रतिवर्ष लगभग 18लाख स्ट्रोक स्ट्रोक के मामले सामने आते हैं। स्ट्रोक मस्तिष्क में रक्त की आपूर्ति में रुकावट का परिणाम है,जिसके परिणामस्वरूप अचानक न्यूरोलॉजिकल कमी हो जाती है। इन लक्षणों में अचानक कमजोरी, सुन्नपन,चक्कर,असंतुलन,दृष्टि समस्याएँ,अचानक भ्रम और बोलने में कठिनाइयाँ शामिल हैं। स्ट्रोक का महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यह अचानक प्रारंभ होता है और इन अचानक लक्षणों की पहचान के लिए यह महत्वपूर्ण है कि कार्रवाई कार्यकुशल रूप से की जाए।स्ट्रोक मुख्

चंडी चौदस के दिन भक्तों ने मां चंडी देवी के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया-महंत रोहित गिरी

 हरिद्वार। चंडी चौदस के अवसर पर मां चंडी देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित गिरी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि मां चंडी देवी के दर्शन मात्र से ही भक्तों के जन्म जन्मांतर के पापों से मुक्ति मिलती है। मां चंडी देवी की शक्तियां अपरंपार हैं। उन्होंने कहा कि विश्व से श्रद्धालु भक्त अपनी मनोकामनांए पूर्ण करने के लिए मां चंडी देवी मंदिर पर पहुंचते हैं। मां चंडी देवी भक्त की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न हो जाती हैं और भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। महंत रोहित गिरी ने कहा कि मां की भक्ति में अपार शक्ति है। परिवारों के दुख दर्द एवं कष्टों से मुक्ति पानी है तो मां के दरबार में अवश्य पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश दुनिया में मां चंडी देवी की प्रसिद्धि जानी जाती है। मां के दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त मां के मंदिर में पहुंचते हैं। मां सभी के कष्टों को दूर करती है। रोहित गिरी महाराज ने श्रद्धालु भक्तों से अपील की कि मंदिर प्रांगण में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। खाने की वस्तुएं इधर उधर ना फेंके। प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें। चंडी देवी मंदिर के पुजारी आचा

पेंशनर्स डे पर 20वां वार्षिकोत्सव आज

 हरिद्वार। पेंशनर्स डे के अवसर पर गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की हरिद्वार शाखा  की ओर से अपना 20वां वार्षिकोत्सव रोड धर्मशाला हरिद्वार में रविवार 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी,विशिष्ट अतिथि उप कोषाधिकारी विनय कुमार तथा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री बाली सिंह चौहान एवं वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता,महामंत्री सतीश चंद्र शर्मा एवं कोषाध्यक्ष एमके अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दी है।

भारतीय संस्कृति के समावेश से होगा सतत विकासः प्रो0 महावीर अग्रवाल

  हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय एवं‘सी.फॉरयू.इनोवेशन’के संयुक्त तत्वावधान में पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन टेड-एक्स के सौजन्य से हुआ जिसमें ज्ञान-विज्ञान-अनुसंधान,तकनीक,चिकित्सा,साहित्य एवं पर्यावरण से जुड़ी हस्तियों ने अपने विचार रखे।‘इस धरा को बेहतर जगह कैसे बनाएं’ विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में पर्यावरण संतुलन,वन संरक्षण एवं कार्बन उत्सर्जन में कमी कैसे करें आदि विषयों पर विद्वानों ने अपने महत्वपूर्ण एवं वैज्ञानिक विचार साझा किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक मन्त्रों के साथ दीप प्रज्ज्वलन के माध्यम से पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो.महावीर अग्रवाल ,वि.वि.के विभिन्न संकायों के अध्यक्ष एवं कुलसचिव द्वारा किया गया। आगंतुक अतिथियों एवं वक्ताओं का स्वागत अभिनंदन भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थदेव ने किया। उन्होंने इस वसुधा को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाने में सबको अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया। भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रो.महावीर अग्रवाल ने अध्यक्षीय उद्बोधन के क्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को वाल्मीक

शरद पूर्णिमा शीतलता और सात्विकता की प्रतीक- महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती

 हरिद्वार। श्रीगीता विज्ञान आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा है कि शरद पूर्णिमा शीतलता और सात्विकता की प्रतीक है जो ऋतु परिवर्तन का संकेत देकर समाज और सृष्टि के वातावरण को बदलती है। वे आज विष्णु गार्डन स्थित श्रीगीता विज्ञान आश्रम में महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं शरद पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। चंद्र ग्रहण और शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में गीता ज्ञान की दैनिक व्याख्यानमाला को विशिष्टता प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने भगवान राम के जिन जीवन आदर्शो को अपने ग्रंथ रामायण के माध्यम से समाज को समर्पित किया वे सदैव प्रासंगिक रहेंगे। चंद्र ग्रहण को खगोलीय घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि यह सृष्टिचक्र है और सौरमंडल के गृह लगातार सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करते रहते हैं। सृष्टि के सभी ग्रह सूर्य से प्रकाशमान होते हैं और सूर्य ही सृष्टि के प्रकट देव हैं। सूर्य और चंद्रमा के बीच में जब पृथ्वी आ जाती है तो चंद्र ग्रहण का योग बनता है जो आज 28,29 की रात्रि में मध्य रात्रि के पश्चात बन रहा है। ग्रहण कल के वैज्ञा