Skip to main content

Posts

जिला प्रेस क्लब रजि.हरिद्वार ने हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

  हरिद्वार। जिला प्रेस क्लब रजि.हरिद्वार द्वारा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। शंकराचार्य चौक स्थित होटल क्लासिक रेजीडेंसी में जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश वालिया के संयोजन में संतों ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाकर सभी को देश सेवा का संकल्प दिलाया। ध्वजारोहण करने के बाद महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज का दिन ज्ञात- अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों,शहीदों तथा आन्दोलनकारियों को नमन करने का दिन है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान राष्ट्र का निरन्तर मार्गदर्शन करता आ रहा है तथा हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहें। महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि एक और देश में प्रभु श्री राम के नारे गूंज रहे हैं तो दूसरी ओर भारत माता की जयकार। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर लंबे संघर्ष के बाद सफलता मिली। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने सभी संतों का फूल मला पहनाकर स्वागत किया और सभी को गणतंत्र दिवस की बध

स्वामी कैलाशानंद गिरी ने शांतनु शुक्ला को नियुक्त किया अंतर्राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

  हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलााशानंद गिरी महाराज ने शांतनु शुक्ला को अपना अंतर्राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने बताया कि सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली मंदिर के प्रचार प्रसार के लिए उन्होंने शांतनु शुक्ला को अपना अंतर्राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि शांतनु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर श्री दक्षिण काली मंदिर का प्रचार करेंगे जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग मां श्री दक्षिण काली की कृपा प्राप्त कर सकें। शांतनु शुक्ला ने कहा कि पूज्य गुरूदेव आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है। उसका पूरी निष्ठा से निर्वाह करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मां श्री दक्षिण काली और सनानत धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में अपना योगदान दूंगा। इस दौरान स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी भी मौजूद रहे। 

एएसआई रिपोर्ट से साफ ज्ञानवापी मस्जिद से पहले मंदिर का अस्तित्व था

 हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि एएसआई रिपोर्ट सामने आने के बाद पूरी तरह साफ हो गया है कि ज्ञानवापी मस्जिद से पहले वहां मंदिर का अस्तित्व था,वहां मिले नंदी इसका प्रमाण हैं। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि अब कोर्ट को जल्द से जल्द अपना फैसला सुनाना चाहिए। जिससे वहां भव्य मंदिर का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि राम मंदिर की तर्ज पर ट्रस्ट बनाने और ट्रस्ट की देखरेख में मंदिर निर्माण किया जाना चाहिए। स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि एएसआई सर्वे के बाद अब लोगों को पता चल रहा है कि जहां ज्ञानवापी मस्जिद है। वहां पहले मंदिर था। वहां नंदी भी विराजमान है। इससे सिद्ध होता है कि वहां पर विश्वनाथ हैं। उन्होंने कहा कि एएसआई रिपोर्ट में आए प्रमाणों के आधार पर अब कोर्ट को जल्द निर्णय देकर इस विवाद को खत्म करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के सभी सनातनी चाहते हैं कि काशी विश्वनाथ के भव्य मंदिर का निर्माण हो और इसके लिए राम जन्मभूमि मंदिर की तर्ज पर ही ट्रस्ट बनाया जाए। जिसके तत्वाधान में सभी कार्य किया जाए। अब बिल्कुल

लकसर कोतवाली पुलिस ने मर्डर केस का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार किया

 पैसे लेकर भी चरस नहीं देने पर दिया हत्याकांड को अंजाम हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने मर्डर केस का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के पैसे लेकर भी चरस नहीं दिलाने पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी। एसएसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए पांच हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की है। शनिवार को लक्सर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी परमेंद्र डोबाल ने बताया कि 24जनवरी को जमदग्नि डिग्री कालेज के पास लकसर निवासी राजेंद्र का शव बरामद हुआ था। मृतक के पुत्र द्वारा हत्या का मुकद्मा दर्ज कराए जाने के बाद घटना के खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम की जांच पड़ताल में सामने आया कि एक संदिग्ध व्यक्ति घर से फरार है और उसके फोन का स्विच भी ऑफ है। संदिग्ध की तलाश में दबिश दे रही पुलिस टीम ने 26जनवरी की शाम ग्राम नगला खिताब से रेलवे स्टेशन की तरफ जाते हुए उसे दबोच लिया। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए ट्रेन में सवार होकर बिहार भागने की फिराक में था। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राकेश पुत्र हुकम

ज्वालापुर रेलवे स्टेशन अघीक्षक ने किया ध्वजारोहण

  हरिद्वार। ज्वालापुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक शशिकांत मिश्रा ने सहयोगीे कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के सदस्यों के साथ ध्वजारोहण किया और वीर शहीदों को नमन कर देश के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक शशिकांत मिश्रा व वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि कड़े संघर्ष और बलिदानों के फलस्वरूप मिली आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को आजाद होने के बाद 26 जनवरी 1950 को भारत गणतंत्र बना। गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर सभी को शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए देश सेवा का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर अनिल गुप्ता,देवेंद्र,चौधरी चरण सिंह,बाबूलाल,हरदयाल अरोड़ा,सुखबीर सिंह,सुभाष ग्रोवर,गुलाब राय,श्याम सिंह,रामसागर चौधरी ,बदन सिंह,भोपाल सिंह,धर्मवीर त्यागी,ईशम सिंह,महेंद्र चौहान,शिवचरण,बदन सिंह,अशोक गुप्ता, डा.नवाज,अशोक कुमार गुप्ता,मधुर त्यागी,मास्टर धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे। 

सरस्वती विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

 हरिद्वार। भेल सेक्टर.2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन,भारत के अमर शहीदों को पुष्पार्चन कर तथा सामूहिक रूप से ध्वजारोहण कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक दीपक सिंघल,प्रधानाचार्य लोकेन्द्र दत्त अंथवाल,प्रबंध समिति के सदस्य अधिवक्ता अनुज शर्मा,सुनील चौहान,मोहित राज,शिशु मंदिर अध्यक्ष शेर सिंह रावत,प्रबंधक रणधीर,कोषाध्यक्ष विष्णु,प्रधानाचार्य कमल रावत मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य दीपक कुमार एवं कीर्ति ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवम देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्र ऋषि कुमार ने गणतंत्र दिवस पर अंग्रेजी भाषण, छात्रा दिव्या ने हिंदी भाषण तथा छात्र देव ने अपने विचार संस्कृत में प्रस्तुत किये। शिशु मंदिर के अध्यक्ष शेर सिंह ने कहा कि देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था। लेकिन देश चलाने के लिए एक संविधान का होना बहुत जरूरी है। इसलिए हमने अपना संविधान 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन में बनाकर तैयार किया और उसे 26ज

वाल्मीकि समाज के तत्वावधान में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

  हरिद्वार। वाल्मीकि समाज के तत्वावधान में 75वां गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। बिल्केश्वर रोड़ स्थित श्रीराम पार्क में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में श्रीमहंत मलकीत सिंह एवं गज्जन सिंह ने तिरंगा फहराया। इस दौरान बच्चों ने राष्ट्रगान व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर सभी गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए श्रीमहंत मलकीत सिंह,गज्जन सिंह व निखिल सौदाई व पूर्व पार्षद विनीत जौली ने कहा कि लाखों कुर्बानियों और लंबे संघर्ष के बाद देश को आजादी मिली। आजादी के संघर्ष में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले शहीदों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सभी को शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए और देश की प्रगति में योगदान के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक दुर्गेश गोडियाल,पूर्व पार्षद विनीत जोली,जयपाल कल्याण,बालेश्वर सोदाई, निखिल सौदाई,रवि सागर,सचिन डबराल,मुकेश भंवर,मनोज कर्नल,साहिल चोटाला,अनिल चंचल,गोपाल कल्याण,आदेश आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।