हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि एएसआई रिपोर्ट सामने आने के बाद पूरी तरह साफ हो गया है कि ज्ञानवापी मस्जिद से पहले वहां मंदिर का अस्तित्व था,वहां मिले नंदी इसका प्रमाण हैं। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि अब कोर्ट को जल्द से जल्द अपना फैसला सुनाना चाहिए। जिससे वहां भव्य मंदिर का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि राम मंदिर की तर्ज पर ट्रस्ट बनाने और ट्रस्ट की देखरेख में मंदिर निर्माण किया जाना चाहिए। स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि एएसआई सर्वे के बाद अब लोगों को पता चल रहा है कि जहां ज्ञानवापी मस्जिद है। वहां पहले मंदिर था। वहां नंदी भी विराजमान है। इससे सिद्ध होता है कि वहां पर विश्वनाथ हैं। उन्होंने कहा कि एएसआई रिपोर्ट में आए प्रमाणों के आधार पर अब कोर्ट को जल्द निर्णय देकर इस विवाद को खत्म करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के सभी सनातनी चाहते हैं कि काशी विश्वनाथ के भव्य मंदिर का निर्माण हो और इसके लिए राम जन्मभूमि मंदिर की तर्ज पर ही ट्रस्ट बनाया जाए। जिसके तत्वाधान में सभी कार्य किया जाए। अब बिल्कुल भी विलंब ना हो।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment