Skip to main content

Posts

संतोषी व्यक्ति कभी दरिद्र नहीं होता-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार जुर्स कंट्री द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सप्तम दिवस की कथा श्रवण कराते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि संतोषी व्यक्ति कभी दरिद्र नहीं होता। सुदामा परम संतोषी ब्राह्मण थे। हमेशा भगवान का धन्यवाद कहते थे। बाल्यकाल में संदीपनी मुनि के गुरुकुल में विद्या अध्ययन के दौरान कृष्ण और सुदामा की मित्रता हुई। विद्या अध्ययन के बाद दोनों अपने घर चले गए। समय बलवान होता है कृष्ण द्वारिकापुरी के राजा द्वारिकाधीश बन गए। परंतु सुदामा की स्थिति बहुत ही दयनीय थी। सुदामा अपनी पत्नी सुशीला एवं दो बच्चों के साथ झोपड़ी में निवास करते थे। खाने,पहनने,ओढ़ने और बिछाने के लिए भी कुछ नहीं था। परंतु भगवान से कभी कुछ नहीं मांगते थे। हमेशा श्रीकृष्ण की मित्रता को याद करते हुए उनकी भक्ति किया करते थे। एक बार पत्नी के कहने पर सुदामा एक पोटली में दस मुट्ठी चावल लेकर श्रीकृष्ण से मिलने द्वारिकापुरी पहुंचे। श्रीकृष्ण ने द्वारिकापुरी में सुदामा का बहुत आदर सत्कार किया। श्रीकृष्ण जानते थे कि सुदामा मुझसे कभी कुछ नहीं मांगेंगे। श्रीकृष्ण ने सुदामा के लाए चा

उत्तराखंड की पांचों सीटों पर जीत हासिल कर रिकार्ड बनाएगी भाजपा-मदन कौशिक

 हरिद्वार। नगर विधायक मदन कौशिक ने दावा किया भाजपा उत्तराखंड की पांचों सीटों पर जीत हासिल कर रिकार्ड बनाएगी। रूड़की में आयोजित रैली में शामिल होने के लिए रवाना होने से ऋषिकुल मैदान पर कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेलते हुए मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर प्रचंड जीत के साथ भाजपा पूरे देश में 400 सीट हासिल करेगी। हरिद्वार लोकसभा सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत रिकार्ड जीत के साथ इतिहास लिखेंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी एवं वरिष्ट भाजपा नेता  सुनील सेठी ने सभी को होली की शुभकामनाए देते हुए कहा कि मदन कौशिक के नेतृत्व में कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ हरिद्वार लोकसभा सीट को रिकार्ड मतों से जिताने का संकल्प ले चुके हैं। उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पार्टी प्रत्याशी को जीताकार प्रधानमंत्री मोदी का विकसित भारत का सपना पूरा करेंगे। भाजपा का 400 पार का लक्ष्य हरिद्वार लोकसभा सीट से शुरू होगा और पूरा होगा। इस दौरान अन्नू कक्कड़,सुभाष जैसल,मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा,मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर,मंडल अध्यक्ष हीरा बिष्ट,दीपांशु विद्यार्थी, विशाल गर्ग,अनिरुद्ध भाटी,सचिन बेनीवाल, र

पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में एसआई मौहम्मद सलीम व शफक ने जीता गोल्ड मेडल

  हरिद्वार। उधमसिंह नगर में संपन्न हुर्ह उत्तराखंड स्टेट पॉवर लिफ्टिंग ओपन चैंपियनशिप में हरिद्वार पुलिस के एडीशनल एसआई संचार मोहम्मद सलीम ने 83 किलो कैटेगरी 330 किलो वेट उठा कर गोल्ड मेडल जीत कर हरिद्वार पुलिस का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में मौहम्मद सलीम की पत्नि शफक रहमान ने 57 किलो वेट कैटेगरी में 192.50 किलो वजन उठा कर गोल्ड मेडल जीता। मौहम्मद सलीम व उनकी पत्नि शफक रहमान ने एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल से भेंट की। एसएसपी ने मौहम्मद सलीम व उनकी पत्नि शफक रहमान को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। साथ आगामी आॅल इंडिया पुलिस खेलों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि शफक रहमान नॉर्थ इंडिया पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में भी कांस्य पदक जीत चुके हैं। 

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

 हरिद्वार।देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। शिविर के अंतर्गत देसंविवि के 350 स्वयंसेवियों ने स्वच्छता, नशा उन्मुलन,वृक्षारोपण,योग,यज्ञ,स्वास्थ्य जागरूकता जैसे अनेक विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवं युवा आइकॉन डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने शिविर की सफलता पर सभी को आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन दिया और टीम के कठिन पुरुषार्थ की सराहना की। उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों ने ग्रामीण जनता को अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा संचालित सप्त आंदोलन एवं विभिन्न सकारात्मक गतिविधियों को ग्रामवासियों तक पहुंचाया हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.उमाकांत इंदौलिया ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में प्रातः योग एवं यज्ञ से दिनचर्या की शुरुआत होती थी। महारैली, महास्वच्छता अभियान, ग्राम सर्वेक्षण,सांस्कृतिक विकास हेतु संध्याकालीन सांस्कृति गतिविधियां दिनचर्या की प्रमुख हिस्सा रही। स्वयंसेवियों द्वारा गांवों के लोगों को जागरूक करने हेतु विभिन्न रचनात्मक एवं सुधारात्मक गतिविधियाँ चलायी

शांतिकुंज में खेल प्रतिभा परिष्कार महोत्सव-2024 का आयोजन

  हरिद्वार। गायत्री परिवार के केन्द्र शांतिकुंज में दो दिवसीय खेल प्रतिभा परिष्कार महोत्सव -2024 का आयोजन हुआ। महोत्सव का शुभारंभ शांतिकुंज के श्रीरामपुरम् के मैदान में बॉलीवाल से हुआ। बॉलीवाल में देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या एवं अजय त्रिपाठी की टीम के बीच के मैत्री मैच खेला गया। वासंती उल्लास के साथ होली पर्व की पूर्व संध्या में हुए रस्साकसी में 80वर्ष आयु पार कर चुके लोगों में भी युवाओं जैसा उत्साह दिखा और अपनी टीम के साथ रस्सी खींचने में पूरजोर मेहनत की और वे विजयी भी हुए। इन खेलों में पूरा शांतिकुंज परिवार शामिल रहा।गायत्री परिवार के अभिभावकद्वय डॉ.प्रणव पण्ड्या -श्रद्धेया शैलदीदी के मार्गदर्शन एवं शैफाली दीदी की अगुवाई में बहिनों ने मेंहदी, निशाने बाजी,दिमाग का दही,राधा मटकी दौड़,कुर्सी दौड़,टंग ट्विस्ट,रस्साकसी,सूईधागा पिरोना, एक्सन सांग आदि प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक अपना हूनर दिखाया। बहिनों का उत्साहवर्धन करते श्रद्धेया शैलदीदी ने अपने संदेश में कहा कि जीवन एक खेल है,उसे खेल की तरह जीना चाहिए। जिसके मन में सदा उत्साह उमंग और उल्लास भरा रहे, वही युवा है। जो

सभी वर्गो के कल्याण के लिए योजनाओं का संचालन कर रही केंद्र व प्रदेश सरकार-निशंक

  हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है। डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। जो कि उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली से उत्तराखंड तेजी से विकास कर रहा है। पूर्प प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सपना के उत्तराखंड का निर्माण हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा भारी अंतर से जीत हासिल करेगी। कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि भारी अंर्तकलह के चलते कांग्रेस प्रत्याशी ही घोषित नहीं कर पा रही है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, रानीपुर विधायक आदेश चैहान, लोकसभा मीडिया प्रभारी लव शर्मा, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चैधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश जमदग्नि, नकली राम सैन

कारतूस समेत दबोचा

 हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने कारतूस लेकर घूम कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। होली व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चैकसी बरत रही पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में मिले एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक पुत्र रफर सिंह निवासी सीमली वार्ड नं.2 लक्सर बताया। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई अंशुल सिंह व कांस्टेबल दिगम्बर राय शामिल रहे।