Skip to main content

Posts

कालेज में किया संविधान में सामाजिक न्याय व डा.भीमराव अम्बेडकर का जीवन परिचय विषय पर गोष्ठी का आयोजन

 हरिद्वार। एमएमजेएन महाविद्यालय के आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा डा.अम्बेडकर के विचारों में सामाजिक न्याय की संकल्पना तथा संविधान में सामाजिक न्याय व डा.भीमराव अम्बेडकर का जीवन परिचय विषय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि डा.भीमराव अम्बेडकर एक समाज सुधारक होने के साथ एक अधिवक्ता,अर्थशास्त्री,राजनीतिज्ञ और भारतीय संविधान के मुख्य निर्माताओं में से एक थे। उन्होंने आर्थिक एवं सामाजिक असमानता पैदा करने वाली सामाजिक व्यवस्था को खत्म करने की पुरजोर वकालत की। डा. अम्बेडकर का मानना था कि आर्थिक उत्थान के बिना कोई भी सामाजिक एवं राजनीतिक भागीदारी सम्भव नहीं होगी। मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के प्रभारी डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि डा.अम्बेडकर द्वारा किये गयें कार्य आज शोध के लिए सबसे उपयुक्त हैं। वर्तमान समय में भारतीय अर्थव्यवस्था की सभी सामाजिक एवं आर्थिक समस्याओं जैसे गरीबी, बेरोजगारी, मंहगाई, पिछड़ापन आदि से सम्बन्धित गम्भीर विमर्श डा.अम्बेडकर के आर्थिक शोधों में देखा जा

ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर हरियाणा के यात्रीयों से ठगे छह हजार

 हरिद्वार। यात्रा सीजन शुरू होने के साथ ही यात्रियों से ठगी करने वाले गैंग भी सक्रिय हो गए हैं। हरिद्वार में एक धर्मशाला में ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर हरियाणा के यात्रियों से 6 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। यात्रियों ने ऑनलाइन वेबसाइट पर जयपुरिया भवन धर्मशाला में चार कमरे बुक कराए थे। जिसके लिए उन्होंने पेमेंट ऑनलाइन कर दी थी। यात्रियों को हरिद्वार पहुंचने पर पता चला कि धर्मशाला की ओर से उनके लिए कोई बुकिंग नहीं की गई है। जिसके बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अधिकृत वेबसाइट के जरिए ही बुकिंग करें। 

आर्य विरक्त वानप्रस्थ संन्यास आश्रम की नई कार्यकारिणी गठित

 हरिद्वार। आर्य विरक्त वानप्रस्थ संन्यास आश्रम की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए संस्था प्रधान आचार्य डा.रामकृष्ण शास्त्री ने बताया कि नवगठित कार्यकरिणी में मधुसूदन आर्य वरिष्ठ उपप्रधान,हरिनारायण शर्मा,विजय अग्रवाल व कामेन्द्र सिंह उपप्रधान,लतिका गोयल मंत्री,योगेश कुमार कंसल, जितन्द्री आर्य उप मंत्री, अनिल गोयल प्रकाश अग्रवाल कोषाध्यक्ष, सीता आर्य पुस्तकालयाध्यक्ष तथा रमेश चन्द गुप्ता,श्रीनिवास आर्य,प्रभात गुप्ता,साधुराम शर्मा,परशराम राजपूत,राजेन्द्र सिंह दहिया,नीलिमा भगत,शशि वर्णी, ऊषा गुप्ता,आभा गर्ग,कृष्णा दहिया को अंतरंग सदस्य मनोनीत किया गया है। आश्रम के मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ उपप्रधान मधुसूदन आर्य ने बताया कि 21अप्रैल को आश्रम की वार्षिक साधारण सभा में संपन्न हुए चुनाव में आचार्य डा.रामकृष्ण शास्त्री संस्था के प्रधान निर्वाचित हुए थे। साधारण सभा द्वारा सर्वसम्मति से डा.रामकृष्ण शास्त्री को कार्यकारिणी के गठन का अधिकार दिया गया था। 

वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए भी अलर्ट मोड पर रहें अधिकारी- मुख्यमंत्री

 मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में इस समय चारधाम यात्रा के साथ ही वनाग्नि को रोकना महत्वपूर्ण विषय है। उन्होंने कहा कि वनाग्नि की रोकथाम के लिए वन विभाग के अलावा अन्य विभाग भी अलर्ट मोड पर रहें। वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए सूचना तंत्र और मजबूत किया जाए। क्विक रिस्पांस टाईम कम से कम किया जाए। वनाग्नि पर प्रभावी रोक थाम के लिए स्थानीय स्तर पर लोगों का सहयोग लिया जाए। बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज,शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल,श्रीबदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय,मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी,प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु,डीजीपी अभिनव कुमार,सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम,शैलेश बगोली,सचिन कुर्वे,डॉ.पंकज कुमार पाण्डेय,अरविन्द सिंह ह्यांकी,डॉ.रंजीत सिन्हा,डॉ.आर.राजेश कुमार,विशेष सचिव डॉ.पराग मधुकर धकाते,सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी एवं चारधाम यात्रा से जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और वर्चुअल माध्यम से जनपद के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,अपर जिलाधिकारी पी.एल.शाह,नगर आयुक्त वरूण चौधरी,मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी,सीएमओ डा.मनीष दत्त,डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार सिंह,पीडब्ल

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं- मुख्यमंत्री

चारधाम यात्रा का स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस और कानून व्यवस्थाओं का डीजीपी लेंगेजायजा  मुख्य सचिव प्रत्येक सप्ताह चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की करेंगी बैठक।  हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्गों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों के सचिव यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा की सभी तैयारियों को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक की जाए। चारधाम यात्रा में यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डीजीपी को भी चारधाम यात्रा से पूर्व स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिये हैं। बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर जग्ह-जगह प्राईवेट हेल्थकेयर टेस्टिंग किट की व्यवस्था की जायेगी। चारधाम यात्रा मार्गों पर प्लास्टिक और कूड़ा प्रबंधन के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की चारध

ईनामी बदमाश के मुठभेड़ में मारे जाने की होगी मजिस्ट्रेट जांच करेंगे एसडीएम भगवानपुर

 हरिद्वार। उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट, हरिद्वार के कार्यालय आदेश 1340 दिनांक 16अप्रैल,जिसमें वर्णित है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,हरिद्वार ने अपनी आख्या पत्राक वाचक एसएसपी 25 09.अप्रैल 2024 में उल्लेख किया कि थाना नानकमत्ता जिला उद्यमसिंहनगर में दिनांक 28.मार्च 2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 83, 2024 धारा 302.201.120बी34 भादवि में वांछित/इनामी की गिरफ्तारी के लिये एस0टी0एफ0 गढ़वाल व कुमांऊ की संयुक्त टीम द्वारा 9अप्रैल को चौकिंग के समय गागलहेडी चौक पर एक मोटर साईकिल स्पलेन्डर काले रंग,बिना नं0 की,जिस पर वो व्यक्ति सवार थे,उन पर शक होने के कारण पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया तथा अन्य टीमो को चैकिंग के लिये सूचित किया। एसटीएफ व स्थानीय पुलिस टीमों द्वारा इमली रोड छंगामजरी रोड पर उक्त मोटर साईकिल सवारों को घेरने का प्रयास किया गया तो एक व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया व एक बदमाश द्वारा पुलिस पर लगातार फायर किये गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में नियन्त्रित फायर किये,जिसमें बदमाश अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र सुरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम सिहौ

प्राचीन हनुमान मंदिर में किया भजन संध्या का आयोजन

 हरिद्वार। कुशावर्त घाट के निकट प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव जयंती के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रामजी से मेरी राम राम कहियो हनुमान जी, जय सियाराम आदि भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। भजन संध्या के उपरांत केक काटकर भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया गया और सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना तथा आरती की गयी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मंदिर के महंत रविपुरी महाराज ने कहा कि भगवान हनुमान सभी दुखों का हरण कर लेते हैं। पवन पुत्र हनुमान की आराधना करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। उनकी सूक्षम पूजा अर्चना से पुण्यफल की प्राप्ति होती है।