हरिद्वार। कुशावर्त घाट के निकट प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव जयंती के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रामजी से मेरी राम राम कहियो हनुमान जी, जय सियाराम आदि भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। भजन संध्या के उपरांत केक काटकर भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया गया और सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना तथा आरती की गयी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मंदिर के महंत रविपुरी महाराज ने कहा कि भगवान हनुमान सभी दुखों का हरण कर लेते हैं। पवन पुत्र हनुमान की आराधना करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। उनकी सूक्षम पूजा अर्चना से पुण्यफल की प्राप्ति होती है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment