Skip to main content

ईनामी बदमाश के मुठभेड़ में मारे जाने की होगी मजिस्ट्रेट जांच करेंगे एसडीएम भगवानपुर

 हरिद्वार। उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट, हरिद्वार के कार्यालय आदेश 1340 दिनांक 16अप्रैल,जिसमें वर्णित है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,हरिद्वार ने अपनी आख्या पत्राक वाचक एसएसपी 25 09.अप्रैल 2024 में उल्लेख किया कि थाना नानकमत्ता जिला उद्यमसिंहनगर में दिनांक 28.मार्च 2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 83, 2024 धारा 302.201.120बी34 भादवि में वांछित/इनामी की गिरफ्तारी के लिये एस0टी0एफ0 गढ़वाल व कुमांऊ की संयुक्त टीम द्वारा 9अप्रैल को चौकिंग के समय गागलहेडी चौक पर एक मोटर साईकिल स्पलेन्डर काले रंग,बिना नं0 की,जिस पर वो व्यक्ति सवार थे,उन पर शक होने के कारण पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया तथा अन्य टीमो को चैकिंग के लिये सूचित किया। एसटीएफ व स्थानीय पुलिस टीमों द्वारा इमली रोड छंगामजरी रोड पर उक्त मोटर साईकिल सवारों को घेरने का प्रयास किया गया तो एक व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया व एक बदमाश द्वारा पुलिस पर लगातार फायर किये गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में नियन्त्रित फायर किये,जिसमें बदमाश अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र सुरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम सिहौरा,बिलासपुर जिला रामपुर,उत्तर प्रदेश घायल हो गया,जिसकी शिनाख्त एसटीएफ टीम द्वारा की गई। इस घायल को उपचार हेतु तत्काल सरकारी वाहन एचपी-1 के माध्यम से सरकारी अस्पताल रूड़की भिजवाया गया,जहाँ पर अभियुक्त अमरजीत को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के संबंध में वादी ऋषि बल्लब चमोला, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ देहरादून द्वारा थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 256/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अमरजीत आदि पंजीकृत किया गया है,जिसकी प्रारम्भिक विवेचना नरेन्द्र पंत क्षेत्राधिकारी रुड़की हरिद्वार के सुपुर्द की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,हरिद्वार द्वारा उक्त प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जाँच कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा जितेन्द्र कुमार को जांच अधिकारी नामित किया गया है। अतः उक्त मजिस्ट्रीयल जांच में जिस किसी व्यक्ति को कोई अभिलेखीय अथवा मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह प्रेस विज्ञप्ति जारी करने की तिथि से एक सप्ताह के भीतर स्थित विकास खण्ड कार्यालय, भगवानपुर परिसर में उपस्थित होकर अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है। अथवा मौखिक साक्ष्य अभिलिखित करा सकता है। निश्चित समयावधि के उपरान्त कोई साक्ष्य प्राप्त नही किया जाएगा और न ही मान्य होगा।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।