हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने मोबाइल फोन छीनने वाले तीन युवकों को डेंशो चैक से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवकों के पास से दो मोबाइल और नकद व पर्स बरामद किया है। तीनों आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया गया है। बुधवार दोपहर मुकेश कुमार पुत्र अशोक निवासी बेगमपुर सिडकुल किसी काम से आया था। एबीबी चैक के पास दो बाइक सवार उसका पर्स छीन कर भाग निकले थे। पुलिस ने मुकेश की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार रात सिडकुल पुलिस बहादराबाद रोड पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक सिडकुल से बहादराबाद की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वह गाड़ी मोड़ कर भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने उन्हें कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने मोबाइल फोन झपट्टा मारकर छीनने की बात कबूल की। उनकी तलाशी लेने पर दो मोबाइल फोन एवं पर्स से 850 रुपए बरामद हुए। थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि रौबिन (21) वर्ष पुत्र धर्मपाल निवासी शक्तिनगर कॉलोनी बिजनौर, शीशराम (20) वर्ष पुत्र भीमचंद निवासी मिरगपुर थाना गुन्नौर जिला संभल, विशाल (20) वर्ष पुत्र बिजेंद्र निवासी पावती थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को कोर्ट से जेल भेज दिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा, एसआई दिलबर सिंह कण्डारी, अमित भट्ट, कांस्टेबल दीपक दानू, सुनील सैनी, सतीश आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment