हरिद्वार। ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं को लेकर सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक सह उपजिलाधिकारी भगवानपुर ने पेंटागन मॉल स्थित अपने कार्यालय में बैठक की। बैठक में सरकारी पार्किंग एंव ट्रांसपोर्टरों के बीच जारी गतिरोध को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सिडकुल की कंपनी में गाड़ी लोड करने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क जमा करने की बात कही गई। वही ट्रांसपोर्टरों ने बिना पार्किंग में गए शुल्क जमा करने पर आपत्ति जताई है। ट्रांसपोर्टरों का आरोप है कि पार्किंग संचालक कंपनी के बाहर खड़ी गाड़ियों से भी शुल्क वसूल रहे हैं। यहीं नहीं विरोध करने पर पार्किंग संचालक झगड़ा करते हैं। उधर पार्किंग संचालक का कहना कि है वह सिडकुल के नियमों के अनुसार ही रशीद काट रहे हैं। ट्रक चालकों को सड़क से गाड़िया हटाकर पार्किंग स्थल पर ले जाने को कहा जाता है। उनके साथ कोई झगड़ा नहीं किया जाता बल्कि ट्रक चालक शराब के नशे में खुद हंगामा खड़ा करते हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रतिमाह सरकार को लाखों रुपए पार्किंग किराया देते है। अगर ट्रक पार्किंग में पार्क नही होंगे तो वह किराया कैसे जमा करेंगे। आरएम सिडकुल ने ट्रांसपोर्टरों एवं पार्किंग संचालकों से कहा कि वह आपस मे समन्वय स्थापित करें। सरकारी पार्किंग होने के बावजूद सड़कों पर वाहन खड़ा न करें। नहीं तो इसमे सिडकुल प्रशासन कार्यवाही करने पर बाध्य होगा। एसडीएम संतोष कुमार पाण्ड्य ने कहा कि बाइलॉज के मुताबिक सिडकुल में आने वाले वाहनों को पार्किंग की रशीद कटानी ही पड़ेगी। उन्होंने ट्रांसपोर्टरों से कहा कि वह अपने वाहन सरकारी पार्किंग में ही पार्क करें। इस दौरान सिडकुल के कई उद्योगपतियों के साथ साथ नरेश स्वामी, कमल कांत शर्मा, आदि मौजूद थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment