हरिद्वार। नगर कोतवाली एवं कनखल पुलिस ने तीर्थनगरी में महाराष्ट्र से आकर चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गैंग के दो युवकों के साथ एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दो आरोपी मौका का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी हर साल हरिद्वार आकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते थे। इस सम्बन्ध में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि बीते दिनों से कनखल और शहर कोतवाली क्षेत्र में चोरी और टप्पेबाजी की घटनाएं हुए थीं। तीन दिन पहले दिल्ली निवासी साधु रमन गिरी के साथ ललतारौ पुल पर टप्पेबाजों ने 3.25 लाख की नगदी ठग ली थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय कर दिया। मंगलवार रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गड्ढा पार्किंग अलकनंदा के पास से तीन लोगों को पकड़ लिया, जबकि दो फरार हो गए। पूछताछ में दो आरोपियों ने अपने नाम व्यंकटेश रामा स्वामी नायडू पुत्र रामास्वामी नायडू और व्यंकटेश मारंगा नायडू पुत्र मारंगा नायडू निवासीगण वीकापाडा नवापूर नंदुरबार महाराष्ट्र बताया। गिरफ्तार तीसरा आरोपी नाबालिग है, जिसे पुलिस ने किशोर बोर्ड के समक्ष पेश कर बालगृह भेज दिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दो और युवक गोपाल और कृष्णा भी उनके गैंग में शामिल थे। आरोपियों के पास से एक टैबलेट, 26, 500 रुपये की नगदी और कई अन्य लोगों के आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुए हैं। आरोपियों ने बंगाली मोड़, शंकराचार्य चैक और ललतारौ पुल के पास चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी, एसएसआई राजेंद्र रावत, एसआई पवन डिमरी, कांस्टेबल अनिल, जितेंद्र, मुकेश नेगी, रणजीत सिंह आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment