हरिद्वार। प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाते हुए पुल जटवाड़ा पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद चार साल मे विकास पूरी तरह ठप्प हो गया है। बेरोजगारी और पलायन बढ़ा है। चुनावों में किए गए वादों को पूरा करने में डबल इंजन सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। प्रदेश सह सचिव मनोज द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार के चार साल जनता के लिए बदहाल साबित हुए हैं। जनसमस्याओं को दूर करने में प्रदेश सरकार पूरी तरह नाकाम सिद्ध हुई है। केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। लगातार बढ़ रही महंगाई के चलते गरीब मजदूर वर्ग के लिए दो वक्त का भोजन जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। रोजगार की तलाश में प्रदेश से युवाओं का पलायन और तेज हुआ है। लाॅकडाउन के दौरान देश भर से वापस लौटे उत्तराखण्ड के युवाओं को रोजगार देने में भी सरकार नाकाम रही है। स्थानीय औद्योगिक इकाईयांे में प्रदेश के युवाओं को काम नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों को समझ चुकी जनता बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर देख रही है। विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर विकास कार्य कराने के साथ लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। बिजली, पानी मुफ्त उपलब्ध करायी जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में सुजीत गुप्ता, अनूप मेहता, नवीन चंचल, सुनील पाल, महावीर, रणधीर, रितु सिंह, अनुज शर्मा, रतन लाल चैहान, फैजान अंसारी, राजू, विभोर शर्मा, संजीव चैहान, अमित, वसीम, राजा आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
Comments
Post a Comment