हरिद्वार। एंटी कोरोना टास्क फोर्स युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में नेहरू कॉलोनी में आयोजित होली मिलन समारोह का सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल, एसीटीएफ के प्रदेश अध्यक्ष जटाशंकर श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष विनोद त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल, संगठन के युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष सुधांशु शेखर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय चैहान, जिला सचिव पदम राजपूत, अर्जुन रावत, उप सचिव अजय वर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गायक संजय लाल यादव ने होली के गीत प्रस्तुत किए। समारोह में सभी होली की शुभकामनाएं देते हुए जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि होली प्रेम का प्रतीक पर्व है। रंगो व उमंगों के इस पर्व को प्रेम व सौहार्द के साथ मनाएं। कार्यक्रम में संगठन के जिला सचिव राज तिवारी,विवेक तिवारी, शिव शंकर मिश्रा, हरीश तिवारी, अर्जुन राणा, करण, प्रमोद, भगत गोसाई, मीठालाल, नरेंद्र, बिट्टू, दिलीप झा, अजीत कुशवाहा, विकास, सरवन जगबंदन, आशीष, साहेब लाल, रमेश, वरुण शुक्ला, उपेंद्र श्रीवास्तव, प्रकाश, परमात्माराम, धीरज, शंकर, राहुल, सीपीएम, ज्ञान, प्रदीप, रिंकू आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment