हरिद्वार। फैन कवर चोरी मामले में सिडकुल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर चोरी की गयी फैन कवर की तीन पेटियां बरामद की हैं। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि कृपाल नगर आश्रम निवासी भूपेंद्र सिंह ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज करायी थी कि कुलदीप निवासी बिजनौर उ.प्र. हाल निवासी रोशनाबाद को हैवल्स कंपनी से फैन कवर के बाॅक्स लेेकर एआर कंपनी सिडकुल पहुंचाना था। लेकिन उसने रास्ते में ही फैन कवर की तीन पेटीयां छोटा हाथी में भरकर चोरी कर ली हैं। मुकद्मा दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने इंद्रलोक तिराहा टैम्पो स्टेण्ड के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कुलदीप व संजीव निवासी सिडकुल को छोटा हाथी सहित गिरफ्तार कर चोरी की गयी फैन कवर की पेटीयां बरामद कर ली। पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल, एसआई दिनेशरावत, कांस्टेबल सुनील तोमर व कुम्पाल तोमर शामिल रहे।
Comments
Post a Comment