तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करेगे मुख्यमंत्री
हरिद्वार। सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने कहा कि सिडकुल में 7 अप्रैल से तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। पहली बार सिडकुल में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में विदेशी कंपनियां भी हिस्सा ले रही हैं। बुधवार शाम को हरेंद्र गर्ग विकास भवन रोशनाबाद स्थित फार्मा एवं लैब एक्सपो की तरफ से गुरुवार से होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी पत्रकारों को दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विदेशों ने भी माना है कि भारत की दवाइयां में अच्छी गुणवत्ता है। भारत से विदेशी दवाइयां खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम वर्ष 2020 में होना था। लेकिन कोविड-19 के चलते अब करना पड़ रहा है। विशेष रूप से उत्तराखंड में फार्मा, कॉस्मेटिक एवं हर्बल आदि इंडस्ट्री के लिए अच्छा माहौल है। उद्योगपति आरसी जैन ने कहा कि कई राज्यों की 75 कंपनियों के 75 स्टाल लगाए जा रहे हैं। इनसे अलग पांच राज्य सरकार के स्टॉल भी हैं। जिनमें आर्टिकल्चर, एग्रीकल्चर, टैक्सेशन सिडकुल भी शामिल है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में इन्वेस्ट उत्तराखंड का सेमिनार भी होगा। सिडकुल मैन्युफैक्चर एसोसिएशन के महासचिव राज अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 के बाद उद्योग पटरी पर उतर आ गया है। लेकिन तीन चैलेंज उनके सामने हैं। पहला कच्चा माल मिलने में परेशानी, दूसरा कच्चे माल का दाम का ज्यादा बढ़ना और तीसरा टेक्नोलॉजी एडवांस केयर, तीनों ही चैलेंज से निपटने के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम अहम साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगों को अपनी पॉलिसी बताएगी कि वह उद्योगों के लिए क्या करने वाले हैं। स्थानीय उद्योगपति अपना कारोबार कैसे आगे बढ़ा सके, इस पर भी सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। एमडी आरोग्य फार्मूलेशन डॉ.महेंद्र आहूजा ने कहा कि आयुष उद्योगों की यहां पर अपार संपदा है। संसाधनों की कमी नहीं है। उत्तराखंड सरकार की पॉलिसी आयुष उद्योगों को देना, सरकार का उद्योगों के साथ समन्वय होना, रोजगार स्थापित करने के साथ राजस्व को भी बढ़ाएगा।
Comments
Post a Comment