हरिद्वार। अब तक प्रतियोगी परीक्षाओं मे प्रतियोगी के स्थान पर दूसरे के द्वारा परीक्षा देने का मामला सामने आता रहा है,अब जिला पुलिस लाइन कैंपस में चल रही भर्ती में एक कांस्टेबल की पत्नी की जगह दूसरी युवती के लंबी कूद लगाने का मामला सामने आया है। लंबी कूद के तीसरे चरण में खुद कूदने पहुंची सिपाही की पत्नी को सीओ निहारिका सेमवाल ने संदेह होने पर पकड़ लिया। डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर कांस्टेबल की पत्नी के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर उसके स्थान पर लंबी कूद में शामिल होने वाली युवती की तलाश तेज कर दी है। जिला पुलिस लाइन में दमकल महकमे में महिला कांस्टेबल के लिए निकली भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा देने रोजाना 400 महिला अभ्यर्थी पहुंच रही हैं। मंगलवार को रोजाना की तरह भती प्रक्रिया जारी थी, इसी दौरान भर्ती बोर्ड में शामिल सीओ निहारिका की नजर लंबी कूद के तीसरे चरण में कूद रही एक महिला अभ्यर्थी पर पड़ी। उन्हें संदेह हुआ कि उस अभ्यर्थी के नंबर पर पिछले दो चरण में शामिल होने वाली युवती कोई दूसरी थी। उन्होंने उसे किनारे पर खड़ा कर जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तब हकीकत सामने आई। दो चरण में लंबी कूद में उसकी जगह कोई दूसरी युवती शामिल हुई थी। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी डीआईजी डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत को दी। डीआईजी ने तुरंत एक्शन लेते हुए कांस्टेबल की पत्नी के खिलाफ थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। इसके बाद कांस्टेबल गुरमीत सिंह की तरफ से आरोपी महिला अभ्यर्थी अंजुम ज्यारा पत्नी असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। डीआईजी ने बताया कि कूद में शामिल हुई दूसरी युवती के संबंध में आरोपी महिला से पूछताछ कर रहे हैं, जिसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment