हरिद्वार। रुड़की के मोंटफोर्ट स्कूल के छात्र राघव अग्रवाल और आचार्यकुलम पतंजलि योगपीठ फेस 2 के छात्र सक्षम राय ने संयुक्त रूप से दसवीं कक्षा में जिला टॉप किया। दोनों ने 498 अंक प्राप्त किए। उधर दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर की छात्रा अंशिका डडवाल और वेदांत खन्ना ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए 496 अंक हासिल किए। जबकि तीसरे स्थान पर सेंट एन्स स्कूल रुड़की की श्रेया कुश, सेंट मैरी स्कूल ज्वालापुर के शौर्यवर्धन सिंह ने 495 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने शुक्रवार शाम को 10 वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये। इस बार भी 10 वीं बोर्ड पारीक्षा में छात्राओं का दबदबा रहा। टॉपरों में गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज हरिद्वार की अनन्या त्रिपाठी ने 494 अंक, होली गंगेस स्कूल की अनुष्का त्यागी ने 494 अंक, दिल्ली पब्लिक स्कूल के अनंत तिवारी ने 494 अंक और आचार्यकुलम पतंजलि योगपीठ फेस 2 के छात्रा दीक्षा जोशी ने 494 अंक प्राप्त किए हैं। 10 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद हरिद्वार के छात्र छात्राओं में खुशी की लहर है। सभी सफल हुए छात्र छात्राएं एक दूसरे को मिठाई खिला रहे है। हरिद्वार में छात्र छात्राओं के अभिभावकों और अध्यापक भी सफलता से उत्साहित है और भविष्य में सफलता की उचाईयों छूने की कामना कर रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment