हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने दुपहिया वाहनों की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से देहरादून-हरिद्वार से चोरी के चार दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार कनखल थाने में संजय बोहरा निवासी राजागार्डन जगजीतपुर एवं दुष्यंत कुमार निवासी रमा विहार कालोनी जमालपुर कलां ने मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में मुकदमे दर्ज कराए थे। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार की अगुवाई में पुलिस टीम गठित की गई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गांव जियापोता तिराहे के पास दो आरोपी आकाश उर्फ मिर्ची निवासी अशोक विहार कालोनी जगजीतपुर एवं सूरज निवासी गांव अजीतपुर को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल के अलावा देहरादून क्षेत्र से चोरी किए गए दो अन्य वाहन बरामद हुए। आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment