हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को उर्स की व्यवस्थाओं को लेकर टेण्डर आदि प्रक्रियाओं तथा सभी तैयारियों को समय से पूरा किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक कर पिरान कलियर के 754वें सालाना उर्स मेले की व्यवस्थाओं और तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह ने बताया कि 26 या 27 सितम्बर को चांद दिखाई देने पर मेहन्दी डोरी की रस्म के साथ 754वां सालाना उर्स आरम्भ हो जायेगा,जो 16-17 अक्टूबर तक चलेगा। उर्स में मुख्य पर्व 7-8 से 10-11 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे। बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने मेला क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण चिह्नित कर तुरन्त हटाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मेले के दौरान स्थापित होने वाले अस्थाई कार्यालयों का जिक्र करते हुये कहा कि मेलाधिकारी, स्वास्थ्य,पर्यटन, कोतवाली सहित जो भी अस्थाई कार्यालय स्थापित किये जाते हैं,उन्हें स्थापित किया जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.योगेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि उर्स के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल किया जाएगा तथा जगह-जगह आवश्यकतानुसार चौकियों की स्थापना की जायेगी। उर्स के दौरान मेले की गतिविधियों पर नजर रखने के लिये वॉच टावर भी बनाया जायेगा। जिलाधिकारी ने नहर के बहाव को देखते हुये जल पुलिस अथवा बीईजी द्वारा मोटर बोट की तैनाती, अग्निशमन वाहनों की भी व्यवस्था तथा पार्किंग की समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि पार्किंग ठेकेदार द्वारा पार्किंग स्थल पर लाइट, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था भी की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र को वार्डो की स्थापना कर साफ सफाई तथा स्थायी व अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था की जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कुमार खगेन्द्र से चिकित्सा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि दरगाह क्षेत्र में पीपल चौक पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है तथा इसके अलावा भी अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायेंगी। विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के सम्बन्ध में पूछे जाने पर दरगाह प्रबन्धन के पदाधिकारियों ने बताया कि उर्स के दौरान 400 किलोवाट का अस्थाई कनेक्शन लिया जाता है तथा जरूरत पड़ने पर जनरेटर की भी व्यवस्था की जाती है। दरगाह प्रबन्धन ने यह भी बताया कि उर्स के दौरान रेलवे द्वारा अतिरिक्त गाड़ियों की व्यवस्था की जाती है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये रेलवे स्टेशन रूड़की व बस स्टैण्ड रूड़की से कलियर शरीफ तक पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन किया जाता है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,एसडीएम रूड़की विजयनाथ शुक्ल,सीओ ग्रामीण विवेक कुमार, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान मदन सेन,अधिशासी अभियंता पिरान कलियर सुश्री दीपाली चौधरी,जीएमडीआईसी सुश्री पल्लवी गुप्ता,जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश सिंह यादव,ई.ई यूपीसीएल एसएस उस्मान,तहसीलदार रूड़की चंद्रशेखर, प्रबन्धक लेखाकार दरगार पिरान कलियर मोहम्मद शफीक,इंतखाब आलम,असलम कुरैशी,राव सिकन्दर,अफजाल हुसैन,मोहम्मद आलम सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment