हरिद्वार। भूपतवाला निवासी मनोज निषाद ने कड़ाके की ठंड में गंगा घाट की रेलिंग पर बैठकर गंगा भक्तों से आह्वान करते हुए कहा कि यदि सर्दी के चलते वे गंगा में डुबकी नहीं लगा सकते तो वे गंगा भक्तों के नाम की स्वयं गंगा में डुबकी लगाकर आपके नाम पुण्य आपको दिलाएंगे। मनोज निषाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गंगा में डुबकी लगाने का यह वीडियो लाखो लोगों ने देखा। मनोज निषाद ने बताया कि डुबकी के नाम पर लोगों द्वारा उन्हें गुगल से पैसा भेजा है। अमेरिका से रिचा, एडवोकेट अभिषेक शर्मा, एकता अरोड़ा आदि ने अपने नाम की डुबकी लगाने का पैसा उन्हें दिया है। तेरह हजार रूपए एकत्र हुए हैं। जो कि गरीब, असहाय, निर्धन, जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े आदि दिलाने में खर्च किए गए हैं। मनोज निषाद ने कहा कि सोशल मीडिया पर कई अधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अधिकारियों ने भी इस वीडियों को देखा और ट्वीट किया है। दिल्ली, राजस्थान, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गुजरात आदि से गंगा भक्तों के फोन भी आए हैं। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी सराहाया गया। मनोज निषाद पूर्व में भी भूपतवाला अस्पताल निर्माण में निर्णायक भूमिका निभा चुके हैं।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment