हरिद्वार। धनपुरा में पंजाब नेशनल बैक के एटीएम में तोड़फोड़ कर बैटरी चोरी करने के मामले में थाना पथरी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी धनपुरा के ही रहने वाले हैं। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 30 दिसंबर की रात मेें अज्ञात लोगों द्वारा धनपुरा में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर बैटरी चोरी कर ली गयी थी। इसके अलावा कांता एनक्लेव में एक घर से गैस सिलेंडर चोरी करने के मामले में मुकद्मा दर्ज कर घटना को अंजाम देने वालों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पंचायत घर धनपुरा में दबिश देकर चोरी के माल सहित रिंकू उर्फ आवारा पुत्र महिपाल व अंकित पुत्र वीरेंद्र निवासी धनपुरा पथरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से बैटरी, गैस सिलेंडर व चोरी की घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गयी है। पुलिस टीम में एसआई बिरेंद्र सिंह नेगी, कांस्टेबल सुरेश, आदेश चौहान व बलदेव शामिल रहे।
Comments
Post a Comment