हरिद्वार। उत्तरखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में शामिल दो और आरोपियों को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों आरोपियों ने बिहारीगढ़ सहारनपुर के रिजल्ट में प्रश्नपत्र हटाए जाने के दौरान निगरानी की भूमिका अदा की थी। आरोपियों में एक पॉलिटेक्निक शिक्षक राजपाल का सगा साधु तो दूसरा उसके भतीजे संजीव दुबे का सगा साला है। इस सम्बन्ध में सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि 4 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए मुख्य आरोपी शिक्षा के राजपाल एवं उसके भतीजे संजीव कुमार ने कई अहम जानकारियां दी है। एसएसपी ने बताया कि अभ्यर्थियों को बिहारीगढ़ सहारनपुर के रिजल्ट में जब प्रश्नपत्र की जानकारी देने के लिए बुलाया गया था, तो उनके साथ उनके दो रिश्तेदार भी थे। उन रिश्तेदारों को उन्होंने कुछ रकम देने की बात कही थी। एसएसपी ने बताया कि राजपाल का सगा साधु दीपक कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम पहलादपुर खानपुर तथा उसके भतीजे संजीव दुबे के सगे साले सौरव प्रजापति पुत्र हरद्वारी लाल निवासी सीएमआई हॉस्पिटल के सामने ज्वालापुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पेशे से चालक है,जबकि सौरभ लघु व्यापारी है। इन्होंने प्रश्न पत्र हटाने की निगरानी करने के साथ-साथ उन्हें नष्ट भी किया था। एसपी ने बताया कि अब तक इस मामले में 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment