हरिद्वार। टिबड़ी रानीपुर हरिद्वार में विधुत विभाग की लापरवाही से खुले गेट वाले बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्चा धू्रव को करंट लगने से बुरी तरह झुलस जाने गंभीर रूप से घायल हो गया, उसका इलाज इन्द्रेश अस्पताल देहरादून में चल रहा है इस सम्बंध में रानीपुर कोतवाली में कोतवाल साहब को भी लिखित सूचना से अवगत कराया गया जिस पर पुलिस ने कोई एफआईआर नही लिखी व विधुत विभाग भी कोई मदद बच्चे की नही कर रहा है और सरकार का रवैया भी ढुलमुल है। इन सभी का विरोध दर्ज करने हेतु शुक्रवार को भगत सिंह चौक पर टिबड़ी निवासियों ने शासन ,प्रशासन, ओर विधुत विभाग का पुतला दहन किया।इस दौरान सुनील,लोकेश गिरि,रवि,सतीश,कमल,प्रिंस,मोनू,राहुल, जगजीवन, राहुल,तिलक,रिंकू,विजेंदर मनोज आदि बडी संख्या में टिबड़ी निवासी मौजूद रहे ओर सभी कहा कि अगर बच्चे न्याय नही मिला तो जल्द ही विधुत विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी, इस घटना को लेकर टिबड़ी वासियो के घर घर मे आक्रोश है जल्द ही बड़े आंदोलन करने के लिए टिबड़ी वासी बाध्य होंगे।
हरिद्वार। टिबड़ी रानीपुर हरिद्वार में विधुत विभाग की लापरवाही से खुले गेट वाले बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्चा धू्रव को करंट लगने से बुरी तरह झुलस जाने गंभीर रूप से घायल हो गया, उसका इलाज इन्द्रेश अस्पताल देहरादून में चल रहा है इस सम्बंध में रानीपुर कोतवाली में कोतवाल साहब को भी लिखित सूचना से अवगत कराया गया जिस पर पुलिस ने कोई एफआईआर नही लिखी व विधुत विभाग भी कोई मदद बच्चे की नही कर रहा है और सरकार का रवैया भी ढुलमुल है। इन सभी का विरोध दर्ज करने हेतु शुक्रवार को भगत सिंह चौक पर टिबड़ी निवासियों ने शासन ,प्रशासन, ओर विधुत विभाग का पुतला दहन किया।इस दौरान सुनील,लोकेश गिरि,रवि,सतीश,कमल,प्रिंस,मोनू,राहुल, जगजीवन, राहुल,तिलक,रिंकू,विजेंदर मनोज आदि बडी संख्या में टिबड़ी निवासी मौजूद रहे ओर सभी कहा कि अगर बच्चे न्याय नही मिला तो जल्द ही विधुत विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी, इस घटना को लेकर टिबड़ी वासियो के घर घर मे आक्रोश है जल्द ही बड़े आंदोलन करने के लिए टिबड़ी वासी बाध्य होंगे।
Comments
Post a Comment