हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने फीता काटकर ग्राम मानूबांस को ज्योतिगढ़ से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रवि बहादुर ने कहा कि पिछले पन्द्रह सालों से स्थानीय लोग सड़क के अभाव में मुश्किलों व दुश्वारियों का सामना कर रहे थे। सड़क नहीं होने से छात्र-छात्राओं को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि 52लाख की लगाते से बनने वाली सड़क का निर्माण पूरा होने पर समाज के सभी वर्गों को सुविधा मिलेगी। ग्रामीणों व छात्र छात्राओं आने जाने में सहूलियत होगी। इस मौके पर नीटू रोड प्रधान,सुनील प्रधान,शाहिद प्रधान,काला प्रधान,हारून चौधरी, शहजाद,मनोज शर्मा,यशपाल,मुसर्रफ,वसीम,हिमांशु,संजय धीमान,ताहिर चौधरी,लियाकत,भूरा, सुनील कुमार,महरूफ सलमानी,गुलजार शाह,इरफान आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment