Skip to main content

तहसील दिवस में तीन दर्जन से अधिक शिकायतें दर्ज,कई का मौके पर निस्तारण


 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को तहसील दिवस के अवसर पर नगर निगम रूड़की के सभागार में आमजन की समस्याओं को सुना। तहसील दिवस में विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित कुल 40प्रकरण शिकायतें दर्ज करायी गयी,जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य का,प्रकरण में लगने वाले समय के अनुसार यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये। तहसील दिवस में सुश्री परमजीत कौर ने रूपये हडपने की शिकायत जिलाधिकारी से की, जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इसी तरह फरमान ने सड़क बनवाने, साकिर ने नाले का पानी सड़क पर आने,महाबीर ने नाली बनवाने,लोकेन्द्र गिरी, प्रधान,उमेश मंगतराम द्वारा अतिक्रमण हटाने, जान इलाही ने अवैध कब्जा हटाने, महबूब द्वारा जमीन की पैमाइश कराने, अर्पित गोयल द्वारा खाली प्लाट से कूड़ा हटाने, शाकिर अरसद द्वारा बिजली की आपूर्ति काफी कम किये जाने, प्रमोद पाल पार्षद द्वारा पेयजल बिल की धनराशि काफी अधिक आने, प्रकाश शर्मा द्वारा नगर निगम बोर्ड की बैठक आयोजित करने,पंकज सतीजा द्वारा ट्रैफिक लाइट में सुधार किये जाने, चन्द्रमोहन भास्कर द्वारा पेंशन बन्द होने,यशपाल सिंह द्वारा सुभाष नगर की टूटी सड़क ठीक करने से सम्बन्धित प्रमुख प्रकरण थे, जिन्हें जिलाधिकारी ने ध्यानपूर्वक सुना, जिनका तत्काल निराकरण हो सकता था, उनका निराकरण किया तथा अन्य समस्याओं का किस ढंग से निराकरण करना है, के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितनी भी शिकायतें तहसील दिवस में दर्ज हुई हैं,उनका निस्तारण बिना किसी विलम्ब के जल्दी से जल्दी करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रूड़की शोभाराम प्रजापति, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी, एएसडीएम विजयनाथ शुक्ल मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त, समाज कल्याण अधिकारी टी0आर0 मलेठा, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह,चकबन्दी अधिकारी दीवान सिंह नेगी,सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे। 


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।