हरिद्वार। लाखों रूपए की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी बैककर्मी को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सराय स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के प्रबंधक अरविंद चौहान ने बीते अगस्त में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बैंक में दैनिक वेतन पर कार्यरत अर्जुन सिंह पुत्र मायाराम निवासी जगथान चकराता देहरादून के खिलाफ बैंक शाखा के 34 खाताधारकों से खातों में जमा करने के लिए ली गयी 12,86,000 रूपए की रकम खाताधारकों के खातों में जमा नहीं करने और फर्जी रसीद देकर खुद हड़प जाने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। तलाश और जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने उसे मंडी चौक विकास नगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने एसआई महिपाल सिंह सैनी व कांस्टेबल महेंद्र तोमर शामिल रहे।
Comments
Post a Comment