हरिद्वार। राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति ट्रस्ट द्वारा 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी गेस्ट हाउस,निकट नगर निगम में गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष ई0 मधुसूदन अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल व पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड व हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, विशिष्ट अतिथि के रूप में रामनरेश त्यागी सेवानिवृत्त सचिव मानवाधिकार आयोग,नई दिल्ली व प्रवक्ता के रूप में एस0एस0 हुड्डा,सीनियर एडवोकेट,सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ई0मधुसूदन अग्रवाल करेंगे व कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा होंगे। इस अवसर पर मानवाधिकार कार्य के क्षेत्र में कार्य करने वाले विभिन्न व्यक्तियों व पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment