हरिद्वार। गिरवर नाथ जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का के संयोजन में जन-जन के आराध्य भगवान श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में गंगा में दीपदान किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने कहा कि भगवान श्रीराम जन-जन के आराध्य है। भगवान राम के नाम का सिमरन करने मात्र से ही मानव के सभी संताप दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर धार्मिक क्रिया कलाप जारी है। उन्होंने कहा कि लगातार लोगों द्वारा दीपदान में प्रतिभाग किया जा रहा है। कमल खड़का ने बताया कि 22जनवरी को दीपदान कार्यक्रम में बाबा नंदलाल शर्मा,संरक्षक नगर विधायक मदन कौशिक एवं सामाजिक संगठन बड़ी संख्या में प्रतिभाग करंेगे। इस दौरान पदमप्रकाश सुवेदी एवं पदमा पाण्डेय ने कहा कि धार्मिक क्रियाकलापों से ही हिन्दू संस्कृति की पहचान है। सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। गिरवर नाथ जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का द्वारा दीपदान का कार्यक्रम किया जा रहा है जो कि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम आदर्श पुरूष है। उनके आदर्शों को हमें जीवन में अपनाकर समाज एवं राष्ट्र की उन्नति में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। दीपदान में मुख्य रूप से पदम प्रसाद सुबेदी, लोकनाथ सुबेदी,पुष्पराज पाण्डे,विजय शर्मा,नरेश बेदी, सुजाता बेदी, कल्पना ओझा, भगवती ओझा, शारदा सुबेदी,पदमा पाण्डे,सपना खड़का,तारा अर्याल,सुशील पाण्डे,नारायण शर्मा,जूना,खुशी, अंश, अनुज जोशी,विक्रांत यादव,राकेश दीवान,रामप्रसाद शर्मा,सोभित कश्यप,कृष्णा,अमन सैनी,रज्जो देवी, सचिन राजपूत,हिमांशु आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment