हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की और से आयोजित जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 21वें दिन बृहस्पतिवार को जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व हरिद्वार क्रिकेट क्लब के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर लीग का अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवर में 4 विकेट पर 222 रन बनाए। टीम की तरफ से अमोल बड़थ्वाल ने 84 गेंद में 86रन,आयुष चौहान ने 41गेंदों में 76 रन की शानदार पारी खेली। एचसीसी की तरफ से विशाल सैनी व लव कांबोज ने 1-1 विकेट लिया। 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीसी ने 28.2 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाकर 4विकेट से दर्ज कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। टीम की तरफ से अभिषेक ठाकुर ने 30गेंद पर 66रन,जागृत ने 67गेंदों पर 87रन बनाए। जिमखाना की तरफ से कार्तिक दीक्षित ने 4,सुशांत नेगी व हिमांशु भंडारी ने 1-1विकेट लिया। एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल,वरिष्ठ खिलाड़ी नीरज कुमार,चंद्रमोहन, कुलदीप असवाल व धर्मवीर सिंह ने एचसीसी के आलराउंडर जागृत को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग राहुल गुप्ता व मौहम्मद शहनवाज,स्कोरिंग सूरज व देव सेठी ने की। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि शुक्रवार को एचसीसी एवं पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। इस अवसर पर मनीष भट्ट,संजीव कुमार,अंकित मेहंदीरत्ता,जावेद नदीम, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment