हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ज्वालापुर के मौहल्ला कढ़च्छ स्थिति संत शिरोमणी गुरू रविदास मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। इस दौरान हरीश रावत ने पूर्व सांसद भगवान दास राठौर का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और एडवोकेट राजन राठौर को कांग्रेस ज्वाइन करायी। पूर्व सांसद भगवान दास राठौर ने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को जीत का आशीर्वाद दिया। कांग्र्रेस में शामिल हुए एडवोकेट राजन राठौर ने कहा कि कांग्रेस समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाला दल है। कांग्रेस शासन में ही दलित समाज का उत्थान हुआ। दलित समाज के युवाओं को रोजगार के अवसर मिले। जिससे समाज में प्रगति बढ़ी। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा की नीतियों के चलते महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। जिससे लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। चुनाव के बाद केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर लोगों को राहत प्रदान करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान पूर्व सभासद अशोक शर्मा,ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी,पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी बलजीत,वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयपाल दाबड़े,प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल आर्यन राठौड़,कांग्रेस एससी एसटी विभाग के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,नारायण कुमार,अमन राठौर,सुनील कश्यप आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment