Skip to main content

Posts

Showing posts with the label administrative

प्रशासन ने स्थापित किया कांवड़ कंट्रोल रूम

 हरिद्वार। कांवड़ मेले के सुचारू संचालन के लिए रोशनाबाद स्थित जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र व आपदा कंट्रोल रूम में कांवड़ मेला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल के निर्देश पर स्थापित किया गया कांवड़ मेला कंट्रोल रूम चौबीस घंटे काम करेगा। कांवड़ मेले के दौरा किसी भी समस्या व शिकायत के समाधान हेतु टोल फ्री दूरभाष नंबर भी जारी किए गए हैं। जारी किए गए नंबरों 01334-223999 व 239423 तथा मोबाइल नंबर 7900224224 व 7055258800 पर शिकायत व सूचना दर्ज करायी जा सकेगी। कंट्रोल रूम के माध्यम से समस्याओं व शिकायतों के समाधान के साथ विभागों में आपसी समन्वय स्थापित करने में भी मदद मिलेगी। 

डिपोजिट रिफण्ड सिस्टम को लागू करने के लिए पांच सदस्यीय समिति बनेगी

हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट के अन्तर्गत डिपोजिट रिफण्ड सिस्टम को जनपद में लागू करने के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए है। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबन्धित किये जाने तथा प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट रूल के अन्तर्गत डिपोजिट रिफण्ड सिस्टम को लागू किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल को डिपोजिट रिफण्ड सिस्टम(डीआरएस) के अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से डिपोजिट रिफण्ड सिस्टम(डीआरएस) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट रूल के अन्तर्गत इस प्रणाली को पूरे हरिद्वार में लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डिजिटल डीआरएस योजना चिप्स पैकेट,कोल्ड ड्रिंक,पानी की बोतलें,शैंपू अन्य उत्पादों की पाउच,बोतलें,एल्यूमीनियम और ग्लास पैकेजिंग आदि पर लागू किया जायेगा। इसके तहत पानी की बोतल और अन्य उत्पादों के वितरकों के बीच क्यूआर कोड वितरित किए जाएंगे। इन क्यूआर कोड को डीआरएस योजना

जिलाधिकारी ने आन्नेकी हेत्तमपुर में रात्रि विश्राम कर सुनी समस्याएं

राशनकार्ड, शौचालय, जल भराव, पेंशन आदि की सूची बनाकर दिए निस्तारण के निर्देश  हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में सम्मिलित व चिन्हित कार्यक्रम सरकार जनता के द्वार के अन्तर्गत ग्राम आन्नेकी हेत्तमपुर का भ्रमण व निरीक्षण तथा रात्रि विश्राम किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से राशन कार्ड बनवाने, शौचालय बनवाने, जल भराव की समस्या,युवा पीढ़ी का नशे की ओर जाना,विरासत के मामले, विद्युत कनेक्शन दिलाने,मकान बनवाने के लिये आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को ग्राम प्रधान की मदद से गांव में राशनकार्ड, शौचालय, जल भराव, पेंशन आदि से सम्बन्धित समस्याओं की सूची तैयार कर निराकरण करने के निर्देश दिए। युवा पीढ़ी के नशे की ओर रूझान के सम्बन्ध में चिन्ता व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए युवाओं को जागरूक भी किया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा आवास की मांग किए जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक ग्रामीणों को घर दिलाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने लेखपाल पटवारी को

जनपद में खनन कार्य 30जून से रहेगा बंद

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार वर्षा ऋतु में गंगा एवं सहायक नदियों के जलस्तर मंे वृद्धि होने के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार में संचालित समस्त आर.बी.एम.चुगान,मिट्टी खुदाई हेतु निर्गत अनुज्ञापत्र,अनुमति पर अगामी 30.जून के सूर्यास्त के पश्चात अग्रिम आदशों तक रोक लगाई जाती है। समस्त पट्टाधारक, अनुज्ञाधारक 30.जून के सूर्यास्त के पश्चात 30.सितम्बर 2023 तक खनन कार्य बंद करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि आदेश का उल्लंधन पाये जाने पर अवैध खनन माना जायेगा तथा उत्तराखण्ड उपखनिज परिहार नियमावली एवं भारतीय दंण्ड संहिता के सुसंगत प्राविधानों के अर्न्तगत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

’सरकार जनता के द्वार के तहत जनपदस्तरीय अधिकारियों के लिए रोस्टर तैयार

जनपदीय अधिकारी महीने में कम से कम राजस्व गॉव का भ्रमण कर करेंगे रात्रि विश्राम-डीएम  हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में सम्मिलित,चिन्हित कार्यक्रम ’सरकार जनता के द्वार’के प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड शासन के द्वारा अवगत कराया गया है कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में सम्मिलित कार्यक्रम’सरकार जनता के द्वार के अन्तर्गत ग्रामीण जनता की समस्याओं का निराकरण ग्राम स्तर पर ही करने हेतु जनपदीय अधिकारियों का ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण,रात्रि विश्राम सुनिश्चित करने हेतु रोस्टर तैयार कर,समस्त विभागों के विकासपरक कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने,जन सुनवाई एवं समस्या निस्तारण की व्यवस्था करने के साथ ही सम्बन्धित रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि शासनादेश के प्रस्तर-1,2 एवं 3 में यह भी उल्लेख किया गया है कि ऐसे ग्राम जो मोटर मार्ग से जुड़े हुए नहीं है एवं ऐसे ग्राम जो मोटर मार्ग से जुड़े हुए है,की सूची तैयार हो जाने पर सर्वप्रथम ऐसे ग्राम जो मोटर मार्ग से जुड़े हुए नहीं है,के सम्बन्ध में ज

18जून को स्वच्छता अभियान की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

 हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में आगामी 18 जून (रविवार) को वृहद स्तर पर चलाये जाने वाले स्वच्छता अभियान के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह ने बताया कि इस पूरे स्वच्छता अभियान की उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड द्वारा मानिटरिंग की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छता अभियान के लिये जिन-जिन उपकरणों या संसाधनों की आवश्यकता हो,उसकी पूरी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि स्वच्छता अभियान के तहत जो भी कूड़ा इकट्टा हो, उसे निर्धारित प्रोसेसिंग स्थान पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बीएचईएल के अधिकारियों से भी कहा कि वे अपने क्षेत्र में साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें तथा सभी अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुये स्वच्छता अभियान में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। श्री शाह ने निर्देश दिये कि जिस क्षेत्र में भी आप स्वच्छता का अभियान चला रहे हैं,उस क्षेत्र के समस्त फोटोग्राफ्स, बनाये गये व्हाट्सऐप गु्रप पर भेजना भी सुनिश्चत करें। बैठक में एम

सीवेज शोधन संयंत्र की स्थापना हेतु भूमि हस्तांतरण को लेकर डीएम ने ली बैठक

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट में नगरपालिका परिषद शिवालिक नगर क्षेत्रान्तर्गत सीवेज शोधन संयंत्र (एसटीपी) की स्थापना हेतु भूमि हस्तांतरण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगरपालिका परिषद शिवालिक नगर क्षेत्रान्तर्गत सीवेज शोधन संयंत्र(एसटीपी) की स्थापना हेतु भूमि हस्तांतरण के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। जिलाधिकारी ने सभी पक्षों को सुनने के पश्चात सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे यथाशीघ्र सम्बन्धित क्षेत्र का एक संयुक्त निरीक्षण करते हुये अपनी रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल,अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)पी0एल0 शाह,एमएनए दयानन्द सरस्वती ,एसडीएम पूरण सिंह राणा,परियोजना प्रबन्धक(गंगा) सुश्री मीनाक्षी मित्तल वशिष्ठ, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर,बीएचईएल के अधिकारीगण उपस्थित थे।

राजस्व वसूली के लिये समय-समय पर छापेमारी की कार्रवाई करेंः धीराज सिंह गर्ब्याल

उपजिलाधिकारी महीने मंे एक बार सम्बन्धित संस्थाओं का मुआयना अवश्य करें- जिलाधिकारी  हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय राजस्व सम्बर्द्वन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से वन विभाग, आबकारी विभाग,एआरटीओ हरिद्वार एवं रूड़की,विद्युत विभाग,निबन्धन विभाग,राज्य कर रोडवेज हरिद्वार एवं रूड़की तथा खनन विभाग आदि के लिये राजस्व का निर्धारित लक्ष्य तथा उनके द्वारा प्राप्त वसूले गये राजस्व का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी विभागों से एक-एक करके निर्धारित राजस्व का लक्ष्य एवं राजस्व प्राप्ति वसूली के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी द्वारा वन विभाग के अधिकारियों से पूछे जाने जाने पर अधिकारियों ने बताया कि हमारा वार्षिक लक्ष्य 1706.15 लाख निर्धारित है तथा विभाग ने माह मार्च,2023 में 144.45 लाख रूपये के राजस्व की वसूली की। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से पूछा कि गत वर्ष मार्च,2022 में कितनी वसूली की गयी थी। इस प

मानसून सत्र के दृष्टिगत प्रारम्भिक तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित

 हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) मुख्य अधिशासी अधिकारी जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण बीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आगामी मानसून सत्र के दृष्टिगत प्रारम्भिक तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) मुख्य अधिशासी अधिकारी जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण को बैठक में आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिला आपदा प्रबन्धन कार्ययोजना वर्ष 2023-24 के बारे में विस्तार से चर्चा हुई जिसका मुख्य अधिशासी अधिकारी जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा अनुमोदन किया गया तथा उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपनी-अपनी बाढ़ प्रबन्धन कार्ययोजना तीन दिन के भीतर उपलब्ध करायें तथा मानसून के दौरान किसी भी क्षति की सूचना जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र में पंजीकृत कराने के साथ ही सभी विभागों को आपदा कंट्रोल रूम के नम्बरों को शहरी,ग्रामीण क्षेत्रों की दीवारों पर चस्पा करने एवं सभी तहसीलों को वर्षा के आंकड़ों को प्रातः08 बजे तक लिखित रूप में कंट्रोल र

गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी के लिए भूमि चयन हेतु प्रशासन ने की बैठक

 हरिद्वारः जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी हेतु उपयुक्त भूमि चिह्नित किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।बैठक में विभिन्न पहलुओं के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ,जिस पर गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी के प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि हरकीपैड़ी पर जहां पर गुरूग्रन्थ साहिब की पूजा की जाती थी, वहीं पर गुरूद्वारे के लिये जगह आवंटित की जाये, जिसका श्रीगंगा सभा द्वारा पुरजोर विरोध किया गया। बैठक में रानीपुर मोड़ प्रेम नगर आश्रम के पास स्थित उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी का निर्माण कराने के सम्बन्ध में प्रतिनिधिमण्डल को बताया गया कि सम्बन्धित स्थान उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधीन है, जिसके लिये उत्तराखण्ड सरकारध्शासन के माध्यम से अनुरोध किया जायेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी(प्रशसन) पी0एल0 शाह,एमएनए दयानन्द सरस्वती,एसडीएम पूरण सिंह राणा,अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई उ0प्र0, अध्यक्ष ज्ञान गोदड़

17आवेदकों में से पॉच लोगों को मदिरा की दुकानें आवंटित

  हरिद्वार अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह(प्रशासन) के दिशा-निर्देशन में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में उत्तराखण्ड शासन आबकारी अनुभाग की अधिसूचना दिनांक 22 मार्च,2023 एवं उत्तराखण्ड आबकारी नीति विषयक नियमावली-2023 में दी गयी व्यवस्था के क्रम में वर्ष 2023-24 की शेष अवधि हेतु मदिरा की फुटकर दुकानों(सी0एल0-5 सी(देशी शराब व वीयर) एवं एफ0एल0-5 डी(विदेशी मदिरा एवं वीयर) के लिये आमंत्रित निविदाओं को खोला गया। टेण्डर प्रक्रिया के तहत विदेशी मदिरा दुकान-लक्सर फ्लाई ओवर तथा देशी मदिरा दुकान-सब्जीमण्डी, पूर्वावली, डाटपट्टी तथा लक्सर स्टेशन रोड के लिये कुल 17 आवेदन प्राप्त हुये थे,जिनमें से सबसे अधिक राजस्व प्राप्त होने के आधार पर विदेशी मदिरा दुकान-लक्सर फ्लाई ओवर को दीपक कुमार निवासी फेरूपुर रामखेड़ा हरिद्वार को,देशी मदिरा दुकान-सब्जीमण्डी को राजू निवासी खंजरपुर रूड़की हरिद्वार को, पूर्वावली दुकान को श्रीमती सोनिका कटारिया निवासी खाताखेरी हरिद्वार को,डाटापट्टी दुकान को अनुज कुमार निवासी बेहडकी सैदाबाद भगवानपुर को तथा दुकान लक्सर स्टेशन रोड को शिव कुमार निवासी भलस्वागाज झबरेड़ा हरिद्वार के नाम पारदर

पटवारी की दक्षता परीक्षा में 96महिला,140अभ्यर्थी हुए सफल

 हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुद्वियाल की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में बृहस्पतिवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व उप निरीक्षक(पटवारी,लेखपाल) लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा आयोजित की गयी। जनपद नैनीताल व चम्पावत के अभ्यर्थियों की आज की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा में कुल 102 महिला अभ्यर्थियों में से 97 ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 96 महिला अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुई। साथ ही इस परीक्षा में कुल 152 पुरुष अभ्यर्थियों में से 142 पुरुष अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 140 पुरुष अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। एक अभ्यर्थी कमल भट्ट का दौड़ में स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया,उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया।यहां यह भी उल्लेखनीय है कि शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा आयोजित करने के क्रम में अभी तक जनपद देहरादून,बागेश्वर व पौड़ी गढ़वाल के अभ्यर्थियों की परीक्षा विगत दिनों सम्पन्न ही चुकी है। इस क्रम में यह परीक्षा 5मई

शारीरिक दक्षता परीक्षा में 86महिला 124पुरूष अभ्यर्थी हुए सफल

 हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व उप निरीक्षक(पटवारी,लेखपाल) लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आयोजित की गई,जिसमे बुधवार को पौड़ी गढ़वाल जनपद के अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जनपद पौड़ी गढ़वाल के अभ्यर्थियों की आज की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा में कुल 95 महिला अभ्यर्थियों में से 93 ने प्रतिभाग किया,जिनमें से 86 महिला अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुई। इसके अतिरिक्त इस परीक्षा में कुल 143 पुरुष अभ्यर्थियों में से 138 पुरुष अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया,जिनमें से 124पुरुष अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। उल्लेखनीय है कि जनपद देहरादून व बागेश्वर के अभ्यर्थियों की परीक्षा 25 अप्रैल को सम्पन्न हुई। यह परीक्षा 5मई तक होनी है,जिसमे अलग-अलग दिनों में अलग-अलग जनपदो के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर समिति सदस्य श्रीमती जूही मनराल पुलिस उपाधीक्षक हरिद्वार, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश ,जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार,

पटवारी,लेखपाल की लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू

 हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व उप निरीक्षक(पटवारी,लेखपाल) लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आयोजित की गई,जिसमे मंगलवार को सर्वप्रथम देहरादून व बागेश्वर जनपद के अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। आज हुई शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा में कुल 90 महिला अभ्यर्थियों में से 87 ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 82 महिला अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुई। साथ ही इस परीक्षा में कुल 159 पुरुष अभ्यर्थियों में से 139 पुरुष अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 134 पुरुष अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।यह परीक्षा 5मई तक होनी है,जिसमें अलग अलग दिनों में अलग अलग जनपदो के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर समिति सदस्य श्रीमती जूही मनराल पुलिस उपाधीक्षक हरिद्वार,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार,सहायक भूलेख अधिकारी हरिहर उनियाल सांख्यिकीय अधिकारी मदन बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दिए तुलसी चौक का सौदर्यकरन कराने के निर्देश

 हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने मंगलवार को तुलसी चौक क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को सौन्दर्यकरण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चौक पर लगी गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा के चारों और लगे फव्वारे बंद होने पर नाराजगी जताते हुए चालू कराने तथा टहलने के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए चौक के आसपास शेड स्थापित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने एचआरडीए कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान चन्द्राचार्य चौक से भगत सिंह चौक के मध्य सौन्दर्यकरण कार्यों के सम्बन्ध में पूर्व में दिये गये निर्देशों-आरनामेंटल रेलिंग,दोनों तरफ के निष्प्रयोज्य बिजली के खम्भों को हटाने, आसपास की नालियों को कवर करने,पार्किंग एरिया विकसित करने आदि की समीक्षा की तथा 15 दिन के भीतर सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। बैठक में एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान,एसडीएम पूरण सिंह राणा,अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर,एई एचआरडीए पंकज पाठक सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का विभिन्न ग्रामों में चलेगा प्रशिक्षण

 हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व),नोडल अधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने अवगत कराया है कि 15वीं वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन०डी०आर०एफ०) के 20 सदस्यीय टीम द्वारा जनपद के तहसील हरिद्वार व लक्सर में पंचायत भवन,बारात घर ग्राम में अवस्थित विद्यालय भवन,सार्वजनिक स्थलों में, बाढ़ प्रभावित ग्रामों के स्थानीय जनसमुदाय तथा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय,राजकीय इण्टर कॉलेजों में,छात्र-छात्राओं को जागरूक किये जाने हेतु, जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा है, जिसके अन्तर्गत 18 अप्रैल को तहसील हरिद्वार के दूधला-दयालवाला उर्फ टाटवाला-नलोवाला-लाहरपुर-बसोचन्द्रपुर में 19 अप्रैल को तहसील हरिद्वार के ही शिवदासपुर उर्फ तेलीवाली-जसवावाला में 20 अप्रैल को तहसील लक्सर के कलसिया-डुम्मनपुरी, 21 अप्रैल,2023 को शेरपुरबेला महाजीटीप-इद्रीशपुर तथा 22 अप्रैल को जोगावाला स्थल में जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व),नोडल अधिकारी ने तहसीलदार हरिद्वार एवं लक्सर को निर्देशित किया है कि वे कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सम्बन्धित ग्रामों (क्लस्टरवार)के नागरिकों

संयुक्त मजिस्ट्रेट, भगवानपुर नोडल अधिकारी नामित

 हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा दिनांक 23 मार्च,2023 को जारी शासनादेश के माध्यम से राज्य के राजकीय कार्यालयों,निगमोंध्स्वायत्तशासी संस्थानों में कार्यों को त्वरित, पारदर्शी एवं पेपरलेस बनाए जाने के उद्देश्य से ई-आफिस का संचालन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुख्य सचिव,उत्तराखण्ड शासन, सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी ने दिनांक 11 अप्रैल, 2023 को राज्य के राजकीय कार्यालयों निगमों स्वायत्तशासी संस्थानों के साथ-साथ 1 मई 2023 से उत्तराखण्ड सचिवालय, समस्त विभागीय निदेशालय, निगम मुख्यालय तथा जिलाधिकारी कार्यालय के मध्य परस्पर होने वाले समस्त पत्राचार अनिवार्य रुप से ई-ऑफिस के माध्यम से सम्पादित किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं, जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी कार्यालय तथा जनपद स्तर पर स्थापित समस्त कार्यालयों के मध्य परस्पर होने वाले समस्त पत्राचार हेतु ई-ऑफिस से संचालित किये जाने की कार्यवाही हेतु अशीष कुमार मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट, भगवानपुर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट, भगवानपुर आशीष कुम

रूड़की महायोजना-2041 को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर हुआ मन्थन

  हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को एचआरडीए सभागार में रूड़की महायोजना-2041(प्रारूप) के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में आवास विकास विभाग की ओर से ए0आई0एल0एस0जी0 (आल इण्डिया इंस्टीट्यूट फॉर लोकल गवर्नमेंट) के प्रतिनिधि ने रूड़की की महायोजना-2041 (प्रारूप) के अन्तर्गत 66 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में कांसेप्ट प्लान, ट्रांसपोर्टेशन,पब्लिक,सेमी पब्लिक लैण्ड यूज के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। बैठक में अमृत सिटीज-रूड़की की महायोजना की दृष्टि से वर्तमान में जनसंख्या तथा भविष्य में जनसंख्या का क्या स्वरूप होगा, कितनी फ्लोटिंग जनसंख्या होगी, कौन-कौन से नये संस्थान यहां खुल सकते हैं, कौन से क्षेत्र एचआरडीए से तथा कौन से क्षेत्र नगर निगम रूड़की से जुड़े हैं, कितने परिवार वर्तमान में निवास कर रहे हैं तथा भविष्य में कितने और परिवारों के लिये व्यवस्था करने की जरूरत पड़ेगी,पानी की आपूर्ति की क्या व्यवस्था होगी,सीवरेज व्यवस्था, सॉलिडवेस्ट मैनेजमेंट,रोड नेटवर्क,ट्रैफिक व्यवस्था,रिंग रोड,बस स्टैण्ड,प

अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने की जनसुनवाई

 हरिद्वार। अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव,अपर सचिव, पंचायतीराज, उत्तराखण्ड बी0एस0 वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को मेला नियंत्रण भवन (सी०सी०आर०) में नगर निगम क्षेत्र में अन्य पिछड़े वर्ग के सर्वेक्षण की कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में जनसुनवाई,बैठक आयोजित हुई। आयुक्त नगर निगम दयानन्द सरस्वती ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बैठक जनसुनवाई में नगर निगम हरिद्वार के समस्त वार्डों के सम्बन्ध में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने जनसुनवाई,बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा नगर निगम क्षेत्र में अन्य पिछडे वर्ग के सर्वेक्षण कार्यवाही के प्रकरण में निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं अन्य हितबद्ध जनसामान्य के साथ नगर निगम,हरिद्वार के अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया तथा दिशा-निर्देश दिये। मेला नियंत्रण भवन (सी०सी०आर०) परिसर पहुंचने पर अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव,अपर सचिव, पंचायतीराज, उत्तराखण्ड सहित अन्य महानुभावों का पुष्पगुच्छ भंेटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया। इस अवसर पर सदस्य सचिव ओमकार सिंह, उपनिदेशक जि

छात्र वृत्ति पाने वाले 25तक करा लें आधार को बैंक खाते से लिंक

 हरिद्वार। जिला समाज कल्याण अधिकारी टी. आर. मलेठा ने जनपद-हरिद्वार स्थित संस्थानों- प्राचार्य निदेशक रजिस्ट्रार प्रधानाचार्य, पालीटेक्निक इंजिनियरिगं पैरामेडिकल मेडिकल,इण्टर हाईस्कूल महाविद्यालय आदि को सूचित करते हुए अवगत कराया है कि आई0टी0 सैल, समाज कल्याण, उत्तराखण्ड देहरादून के ईमेल द्वारा अनुसूचित जाति दशमोत्तर पूर्वदशम छात्रवृत्ति के वर्ष 2022-23 के ऐसे छात्र छात्राओं की सूची प्रेषित की गई है,जिनका ऑनलाईन आवेदन पत्र जिला स्तर पर सत्यापित स्वीकृत कर दिया गया है, किन्तु उनका खाता आधार से डी०बी०टी० एनेबिल् नही होने के कारण, उनका अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति की 40 प्रतिशत की धनराशि का भुगतान नही किया जा सका है। आई०टी० सैल द्वारा तत्काल इन छात्र छात्राओं के बैंक खाते आधार से लिकं सीडिंग डी०बी०टी० एनेबिल् किये जाने के निर्देश दिये गए हैं। समाज कल्याण अधिकारी ने इन परिस्थितियों के दृष्टिगत, ऐसे संस्थानों से अनुरोध किया है कि ऐसे संबंधित छात्र छात्राओं की सूची संस्थानों को इस आशय से प्रेषित की जा रही है कि वे सम्बन्धित छात्र छात्रा को अपना बैंक खाता 25 ंअप्रैल तक आधार से लिंक सीडिंग