हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व),नोडल अधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने अवगत कराया है कि 15वीं वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन०डी०आर०एफ०) के 20 सदस्यीय टीम द्वारा जनपद के तहसील हरिद्वार व लक्सर में पंचायत भवन,बारात घर ग्राम में अवस्थित विद्यालय भवन,सार्वजनिक स्थलों में, बाढ़ प्रभावित ग्रामों के स्थानीय जनसमुदाय तथा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय,राजकीय इण्टर कॉलेजों में,छात्र-छात्राओं को जागरूक किये जाने हेतु, जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा है, जिसके अन्तर्गत 18 अप्रैल को तहसील हरिद्वार के दूधला-दयालवाला उर्फ टाटवाला-नलोवाला-लाहरपुर-बसोचन्द्रपुर में 19 अप्रैल को तहसील हरिद्वार के ही शिवदासपुर उर्फ तेलीवाली-जसवावाला में 20 अप्रैल को तहसील लक्सर के कलसिया-डुम्मनपुरी, 21 अप्रैल,2023 को शेरपुरबेला महाजीटीप-इद्रीशपुर तथा 22 अप्रैल को जोगावाला स्थल में जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व),नोडल अधिकारी ने तहसीलदार हरिद्वार एवं लक्सर को निर्देशित किया है कि वे कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सम्बन्धित ग्रामों (क्लस्टरवार)के नागरिकों को सूचित करने के साथ ही प्रशिक्षण हेतु सम्बन्धित ग्रामों के मध्य पंचायत भवन ,बारात घर ग्राम में अवस्थित विद्यालय भवन सार्वजनिक स्थलों में से उपयुक्त स्थल का चयन करते हुये प्रशिक्षण कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित किया जाना सुनिश्चित करें।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment