Skip to main content

Posts

Showing posts with the label current

मतदान के दिन पूरी तरह से चौकस रहे अधिकारी

 हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा मतदान दिवस पर पूरा दिन मोर्चा संभाले रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ जनपद की लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न बूथों पर पहुंचकर चल रहे मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी एवं भयरहित रहित माहौल में संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं भी का जायजा लेते रहे उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचकर आधारभूत सुविधाओं की जानकारी ली वोटिंग टर्न आउट के बारे में जाना तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी परखा। सफलतापूर्वक मतदान संपन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी कर्मचारियों अधिकारियों को बधाई दी तथा सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी कर्मचारियों तथा अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न,66.87प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान,14 प्रत्याशियों का राजनैतिक भाग्य ईवीएम में बंद

 पिछले लोस चुनाव के सापेक्ष इस बार मतदान का प्रतिशत कम रहने की संभावना हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के लिए हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। पिछले 2019 के मुकाबले इस बार मतदान का प्रतिशत कम रहने की संभावना है। जनपद में 66.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। जनपद में कुछ छिटपुट मामलों को छोड़कर सभी ग्यारह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। मतदान को लेकर युवाओं,महिलाओं सहित सभी वर्गो में उत्साह नजर आया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ,मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह सात बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक जारी रहा। इसके साथ ही लोकसभा के लिए हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के 14 प्रत्याशियों का राजनैतिक भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। जनपद में महिलाओं के लिए विशेष रूप से पिंक बूथों का निर्माण भी किया गया था,जबकि दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी। मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी लगातार विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का

स्कूल स्टाफ ने लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प

 हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित डिवाइन लाइट स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल व चेतना पथ पत्रिका की और से आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक लक्ष्मीकांत सैनी ने समस्त स्कूल स्टाफ व छात्रों को निर्भीकता व निष्पक्षता से शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर मासिक पत्रिका चेतना पथ द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत मतदान प्रथम अपील को मतदाताओं तक पहुँचाने के लिये प्रतिनिधि विद्यार्थियों व शिक्षकों व कर्मचारियों को वितरित भी की गयी। किया गया। अपील को विद्यालय प्रशासक किरण मिश्री ने सबको पढ़ कर सुनाया। चेतना पथ पत्रिका के सम्पादक अरुण कुमार पाठक ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं को प्रेरित करते हुए अबकी हम सब मिलजुल करके वोट डालने जायेंगे कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक लक्ष्मीकान्त सैनी,प्रशासक किरण मिश्री,ब्रजेश धीमान,मोहित सैनी,इंदू देवी,राजीव सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

महामण्डलेश्वर पर हमला के मामले में दोषी को सात साल की कठोर कैद की सजा

 हरिद्वार। भूपतवाला स्थित श्रीकल्याण आश्रम के परमाध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने के मामले में चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर के श्रीवास्तव ने उनके शिष्य को दोषी पाते हुए 7साल की कठोर कैद तथा दस हजार रुपए अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता नीरज गुप्ता ने बताया कि घटना 30 मई 2022 की है। 30मई को श्रीकल्याण आश्रम के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरी अपने आसानदारी राकेश के साथ प्रतिदिन की तरह एक नंबर ठोकर पर मछली को आटा खिलाने के लिए गए थे तभी अचानक वहां पर उनके शिष्य गिरीशानंद ने पीछे से आकर उनकी गर्दन पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया था। जिससे महामंडलेश्वर कमलानंद गिरी की गर्दन एवं  हाथ पर गंभीर चोटें आई थी। मौके पर मौजूद लोगों एवं आसानदारी राकेश ने उन्हें बचाया था। आरोपी मौके से चाकू लेकर फरार होने में कामयाब हो गया था। घटना की रिपोर्ट राकेश पुत्र ओमप्रकाश ने 1 जून 2022 को नगर कोतवाली में दर्ज कराई थी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी गिरीशानंद शिष्य स्वामी कमलानंद निवासी मुखिया गली भूपतवाला को 2 जून 2022 को गिरफ्तार किया था और उसके निशान देही पर घटना में प्रयुक्त

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 मई को

 हरिद्वार। वाद कारियों को सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने के लिए उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर वर्ष 2024 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 मई को किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश सिकंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में हरिद्वार, रुड़की व लक्सर के न्यायालय परिसरों में किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अभय सिंह ने बताया कि इस वर्ष की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत नौ मार्च 2024, को आयोजित की गई थी। द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत 11मई 2024 को तथा तृतीय 14 सितंबर 2024 व चौथी 14 दिसंबर 2024 में आयोजित की जाएगी। इन राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी के शमनीय मामले,चेक बाउंस,बैंक धन वसूली केस,मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद,लेबर वाद,पारिवारिक मामले, राजस्व वाद व अन्य प्रकार के मामलों का निस्तारण पक्षकारों की आपसी सहमति व समझौते के माध्यम से किया जाएगा।

कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुई 1714 पोलिंग पार्टियां,निर्भीक होकर करें मतदान किए गए पुख्ता इंतजामात

  हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को होने वाले मतदान को लेकर बृहष्पतिवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। जिले में मतदान प्रक्रिया को सकुशल और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 1714 पोलिंग बूथ और 861मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए बनाए यातायात प्लान के मुताबिक भेल सेक्टर चार से कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। हरिद्वार लोकसभा में करीब 20लाख से ज्यादा वोटर हैं। जो 19अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद को 4सुपरजोन, 33जोन व 161सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मतदान के दौरान जनपद में 15 राजपत्रित अधिकारी, 31 निरीक्षक,172उपनिरीक्षक,122एडिशनल उपनिरीक्षक,352हेड कांस्टेबल,1040 कांस्टेबल, 2450 होमगार्ड्स व पीआरडी जवान,2कम्पनी व 2प्लाटून पीएसी व 13कम्पनी केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे।

स्वतंत्र,निष्पक्ष एवम पारदर्शिता से निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराना सुनिश्चित करें-सेहरा

 आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुये अपने दायित्वों का निर्वहन करें-धीराज सिंह गर्ब्याल हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के जनपद की 11विधानसभाओं मतदान केंद्रों हेतु पोलिंग पार्टियां सुरक्षा बल के साथ मतदेय स्थलों को हुई रवाना।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र,निष्पक्ष,पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी एवम रिटर्निंग ऑफिसर धीराज सिंह गर्ब्याल की देख-रेख में पोलिंग पार्टियां केंद्रीय विद्यालय भेल से मतदान सामग्री एवं ईवीएम,वीवी पैट लेकर मतदेय स्थलों को प्रस्थान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त कार्मिकों की मनोबल बढ़ाते हुए कहा मतदान निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण भाग है,जिसका आप सभी अभिन्न अंग हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया अब मतदान पार्टियों पर टिकी हुई है। उन्होंने सभी को आपसी समन्वय के साथ टीम भावना से कार्य करते हुये अपने दायित्वों का भलिभांति निर्वहन कर मतदान सम्पन्न कराने को कहा। उन्होने कहा कि 19अप्रैल को प्रातः नियमानुसार मॉकपोल अनिवार्य रूप से कराने तथा निर्धारित समय प्रातः 7बजे से मतदान प्रारम्भ कराने के निर्देश मतदान पार्टियो

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित

 हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादनार्थ भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कायक्रमानुसार जनपद में 19 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को मतदान सम्पन्न होगा। मतदान सम्पन्न करने हेतु 05-हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट इस जनपद की समस्त 11-विधान सभा निर्वाचन खण्ड़ों के समस्त 1714 मतदेय स्थलों पर मतदान सम्पन्न करने हेतु हेतु मतदान पार्टिया 18 अप्रैल, को केन्द्रीय विद्यालय सैक्टर-4 हरिद्वार से सामग्री प्राप्त कर अपने-अपने मतदेय स्थलों के लिए प्रस्थान करेंगी। तद्नुसार जनपद में अधिकतर विद्यालय मतदेय स्थलों के रूप में स्थापित है तथा स्कूली बच्चों के परिवहन हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले वाहनों को भी निर्वाचन कार्य हेतु अधिकृत किया गया है। अतः 18 अप्रैल 2024 को मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर पहुंचने एवं 19 अप्रैल, 2024 को मतदान दिवस होने पर जनपद के समस्त शासकीय,अशासकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों,उच्च शिक्षण संस्थाओं एवं अन्य ऐसे संस्थान जिसमें मतदेय स्थल स्थापित है में 18 अप्रैल, को शिक्षण संस्थाओं में अध्यनर्र्त छा

मतदान कराने के लिए सामग्री लेकर आज रवाना होगी पोलिंग पार्टिया

 हरिद्वार । लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु 05-हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट इस जनपद की समस्त 11-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदेय स्थलों पर तैनात मतदान पार्टियों द्वारा गुरुवार 18 अप्रैल को सामग्री वितरण केन्द्र केन्द्रीय विद्यालय सैक्टर-4 हरिद्वार से सामग्री प्राप्त कर अपने-अपने मतदेय स्थलों के लिए प्रस्थान करेंगी। निर्वाचन कार्मिकों की सहूलियत के लिए परिसर में पूछताछ काउंटर,मतदान कार्मिकों की उपस्थिति के लिए विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार काउंटर,सामग्री और ईवीएम वितरण काउंटर,माइक्रो आर्जवरों के लिए उपस्थिति काउंटर, वीडियोग्राफी के लिए तैनात कैमरामैन हेतु उपस्थिति काउंटर,प्राथमिक स्वास्थ्य जांच हेतु मेडिकल काउंटर,आरक्षित मतदान कार्मिकों के लिए उपस्थिति कांउटर, वाहनों के परिवहन हेतु उपस्थिति काउंटर, आरक्षित सामग्री की आपूर्ति हेतु काउंटर, ईडीसी एवं पोस्टल बैलेट के लिए काउंटर,पीडीएमएस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए काउंटर,सुरक्षा कार्मिकों के लिए काउंटर की अलग अलग व्यवस्थाएं की गई हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने किया चुनाव डयूटी में तैनात पुलिस बल को ब्रीफ

 861 मतदान केन्द्र और 1714मतदेय स्थल पर मतदाता कर संकेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण,कल रवाना होगी पोलिंग टीम हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने लोकसभा चुनाव में तैनात पुलिसबल को ब्रीफ करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए। पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हाल में आयोजित ब्रीफींग के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने पोलिंग पार्टियों के जाने-आने के रूट,मतदान केन्द्र में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बारीकी से जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल व एसएसपी ने बताया कि मतदान के दौरन फ्लाइंग स्कवायड मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगा। चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधिकारी लगातार राउण्ड पर रहेंगे और प्रत्येक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेंगे। पुलिस बल को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वर्दी निर्वाचन के विश्वास का प्रतीक है। जिसमें आम जनता को यह सुरक्षित एहसास होता है कि सुरक्षा बलों के संरक्षण में निष्पक

पत्रकारों ने ली मतदान की शपथ,मुख्य विकास अधिकारी ने किया अधिकाधिक मतदान का आहवान

 हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी एवम नोडल अधिकारी स्वीप प्रतीक जैन ने प्रेस क्लब भवन पहुंचकर पत्रकार बंधुओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। सीडीओ ने शपथ दिलाई कि लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर,वर्ग,जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।‘‘इस दौरान सीडीओ ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में लोकतंत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। एक ओर जहां मीडिया निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र,निष्पक्ष,पारदर्शिता से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है,वहीं दूसरी ओर त्वरित गति से सूचनाओं के आदान प्रदान में सेतू का कार्य करती है।उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी पत्रकार बंधु स्वयं अपने-अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।उन्होंने बताया कि मतदान दिवस पर मतदान करते समय सावधानी बरती जाए कि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को मतदान केन्द्र के अन्दर नहीं

सोशल मीडिया के विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर रखे पैनी निगाहें

 हरिद्वार। व्यय प्रेक्षक स्वाति शिवम ने मंगलवार को एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति) का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि इलेक्ट्रॉनिक प्रौद्योगिकी एवम तकनीकि के दौर में सूचनाओं के आदान प्रदान में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए सोशल मीडिया के विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म यथा फेसबुक,ट्वीटर, इंस्टाग्राम ,यू ट्यूब आदि माध्यमों पर भी पैनी नजर रखते हुए निगरानी की जाए। किसी प्लेटफार्म पर फेक न्यूज सामने आने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए नियमानुसार मुकदमा भी दर्ज कराया जाए। उन्होंने पुलिस सोशल मीडिया सेल के साथ समन्वय बनाए रखने,पैड न्यूज संज्ञान में आने पर व्यय प्रेक्षक को भी पैड न्यूज के संबंध में तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सी-विजिल रूम के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल संबंधित क्षेत्र की टीमों को मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि मदिरा की सभी दुकानें निर्धारित समय सीमा के भीतर बन्द रहें। निर्धारित समय सीमा के भ

प्रत्याशियों ने प्रस्तुत किए अपने चुनावी खर्च,भाजपा प्रत्याशी कर चुके है 66लाख से अधिक खर्च

 हरिद्वार। लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर व्यय प्रेक्षक स्वाति शिवम के सामने चुनाव पर हुए खर्च से संबंधित लेखा जोखा प्रस्तुत किया। कलक्ट्रेट में व्यय लेखा टीम ने प्रत्याशियों के व्यय अभिलेख चेक किए। इस दौरान दो प्रत्याशी व्यय लेखा परीक्षण कराने नहीं पहुंचे। प्रेक्षक ने अनुपस्थित व्यक्तियों के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के लिए खर्च सीमा तय की है। चुनाव के दौरान प्रत्याशी 95 लाख रुपये से अधिक खर्च नहीं कर सकेंगे। इतना ही नहीं,प्रत्याशी को हर खर्च का ब्योरा आयोग को देना अनिवार्य है। निर्वाचन अवधि के दौरान लेखा मिलान कार्य तीसरी बार किया जा रहा है,ताकि लेखांकन में किसी भी प्रकार से विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न न हो।वर्तमान स्थिति के अनुसार बीएसपी के प्रत्याशी जमील अहमद द्वारा 2910640 रुपए,बीजेपी के त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 6627431रूपए,कांग्रेस के वीरेंद्र रावत द्वारा 5678906 रुपए,यूएसपी के बलवीर सिंह भंडारी द्वारा 243827रूपये,यूकेडी के मोहन सिंह असवाल द्वारा 56210

अंबेडकर जयंती पर भेल एससी एम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन ने किया भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  हरिद्वार। बी.एच.ई.एल.अनुसूचित जाति एम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन हीप एवं सी.एफ.एफ.पी.हरिद्वार के तत्वावधान में भारतरत्न डा.भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती को जन्मोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान के रूप में हर्षोल्लास से डा.भीमराव अम्बेडकर भवन सेक्टर-1 में मनाया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली बच्चों,कर्मचारियों, महिलाओं,शिक्षा सहभागिता की समस्त टीम एवं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक हीप.टीएस मुरली ने प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि बाबा साहेब का जीवन दर्शन अनुकरणीय है एवं ऐसा कोई कार्य नही है जो संभव नही है और इसी तर्ज पर कार्य करके भेल संस्थान को भी शिखर पर ले जाने मे मदद मिल सकती है। विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक मानव संसाधन आलोक शुक्ला ने बाबा साहेब के आदर्शों पर लोगो को चलने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक सी.एफ.एफ.पी.पी.के.राय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बाबा साहेब के मूल मंत्रो को अपने जीवन मे आत्मसात करने का संदेश दिया। अति विशिष्ट अतिथि पंजाब विश्वविद्यालय के प्रा

एसएसपी ने दिए संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखने के निर्देश

  हरिद्वार। लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखने के निर्देश दिए हैं। पुलिस लाइन रोशनाबाद में चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित की गयी समीक्षा बैठक में जनपद के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने अन्य राज्यों से चुनाव ड्यूटी के लिए हरिद्वार पहुंचे केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों एवं होमगार्ड्स की ठहरने एवं खाने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और मातहतों से लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न करने के लिए अब तक गुण्डा एक्ट,गैंगस्टर एक्ट एवं 107,116 के तहत अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली। बैठक के दौरान मतदान से पूर्व 72घन्टे एवं 48 घन्टे में की जाने वाली कार्यवाही को लेकर योजना भी तैयार की गयी। बैठक में पोस्टल बैलट के माध्यम से पुलिस कर्मियों द्वारा अब तक किये गये मतदान एवं शेष कर्मचारियों के प्राप्त ईडीसी की अद्यावधिक स्थिति का जांचा गया। चुनाव डयू्टी के लिए जनपद को मिले अद्धसैनिक बल एवं होमगार्डस के माध्यम से आगामी दिनों में की जाने वाली कार्यवाही एरिया सर्चिग,फ्

राज्य की सीमाओं पर बने चेकपोस्टों का निरीक्षण करते हुए दिए निर्देश

  हरिद्वार। स्टेट एक्सपेंडिचर नोडल मनमोहन मैनाली ने जनपद के विभिन्न अंतर्जनपदीय तथा अंतराज्यीय सीमाओं पर स्थापित चेकपोस्टों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोस्टों पर तैनात टीमों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि मतदान के दृष्टिगत आगमी समय बहुत ही ज्यादा संवेदनशील है। टीमें सभी चेक पोस्टों पर प्रतिदिन 24घटे तैनात रहे, टीम चेक पोस्ट तभी छोड़े जब दूसरी टीम पहुंच जाएं। उन्होंने पुलिस,आबकारी, एफएसटी, एसएसटी,वीएसटी सहित सभी सभी प्रवर्तन टीमों को आपसी समन्वय से कार्य करने तथा सूचनाओं का आदान प्रदान समय से करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मॉनिटरिंग गहनता से की जाए,तथा शिकायत मिलने पर तत्काल एक्शन लिया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी दशा में प्रलोभन एवम धनबल के आधार पर निर्वाचन प्रक्रिया बाधित न हों,ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने आबकारी कंट्रोल रूम पहुंचकर आधुनिक तकनीकी के स्थापित सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ज

भारत को विश्व गुरु की मान्यता के लिए देश की सेना सबल और नागरिक धनवान होंगेः

 शिवाजी महाराज ने देश का पहला सर्जिकल स्ट्राइक कियाः स्वामी गोविन्द देव हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय में आयोजित‘‘छत्रपति शिवाजी महाराज कथा’’के सातवें दिन स्वामी गोविन्द देव गिरि जी ने कहा कि हमारा देश पहले से ही विश्व गुरु है,इसको विश्व गुरु बनाने की आवश्यकता नहीं है लेकिन भारत को विश्व गुरु की मान्यता तब मिलेगी जब इसकी सेना सबल और नागरिक धनवान होगे। उन्होंने कहा कि संसार का कौन सा देश हमें क्या सिखाएगा,मानवता व अध्यात्म के लिए क्या ज्ञान व मार्गदर्शन देगा,विश्वगुरु तो यही भारत देश है। आज के समय में धन से काम होते नहीं हैं,लेकिन धन के बिना बड़े-बड़े काम रूक जाते हैं। इसको आधुनिक काल के महात्मा हमारे स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने स्वयं अनुभव किया और दान मांग-मांगकर मानव सेवा व देश के सृजन के कार्य किए। किंतु लोगों से कितना मांग सकते हैं,कौन कितनी सहायता कर सकता है,जब लक्ष्य बड़ा हो तो उसको पूर्ण करने के लिए उसी प्रकार के साधन आवश्यक होते हैं और साधन एकत्र करने के लिए धन की आवश्यकता होती है। तब पतंजलि ने देशसेवा के लिए उद्योग प्रारंभ किया। कथा के दौरान उन्होंने शिवाजी महाराज के पराक

कोई भी कार्य उत्तेजना में नहीं, योजना के अनुरूप होना चाहिएः स्वामी गोविन्द देव गिरि

 छत्रपति शिवाजी कथा से पूरे राष्ट्र में नवचेतना का संचार हो रहा हैः स्वामी रामदेव हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय में आयोजित‘छत्रपति शिवाजी महाराज कथा’’के छठवें दिन स्वामी गोविन्द देव गिरि जी ने कहा कि अनुशासन का पालन करने वाले थोड़े से लोग भी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें तो बड़े कार्य को सिद्ध कर सकते हैं। समय की प्रतीक्षा करना आना चाहिए,कोई भी कार्य उत्तेजना में नहीं,योजना के अनुरूप होना चाहिए। मुट्ठी भर अंग्रेजों ने भारत आकर 150वर्षों तक राज किया,इसका मुख्य कारण योजना और अनुशासन था। उन्होंने कहा कि इस कथा में सारा इतिहास विश्वासघात का इतिहास है। ऐसे कई प्रसंग हैं जिनमें पराक्रम,वीरता,साहस के साथ-साथ छल,धोखा व विश्वासघात दिखाई पड़ता है। जीजा माता के पिता व दो भाइयों को धोखे से मारा गया। शिवाजी महाराज के बड़े भाई सम्भा जी को भी अफजलखान ने विश्वासघात से मारा। जीजा माता की वेदना कैसे शांत हो सकती थी जिसने अपने पिता,भाइयों व पुत्र को खोया हो। जगदम्बा माता के मंदिर को अफजलखान ने तोड़ा था,वह घाव शिवाजी महाराज के अंतःकरण में था। जीजा माता के साथ-साथ सम्पूर्ण भारत की यह आकांक्षा थी कि इन पापियों

गुरू गोविंद सिंह के जीवनवृत्त पर प्रकाशित पुस्तक ‘‘सर्वस्वदानी जननायक गुरु गोबिंद सिंह’’ का राज्यपाल ने किया विमोचन

सूर्य के प्रकाश की तरह है गुरू गोविंद सिंह का व्यकित्व-राज्यपाल  हरिद्वार। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शनिवार को राजभवन में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह के जीवनवृत्त पर प्रकाशित पुस्तक ‘‘सर्वस्वदानी जननायक गुरु गोबिंद सिंह’’का विमोचन किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि यह एक अद्भुत संयोग है कि बैसाखी के शुभ अवसर पर हम इस पुस्तक का विमोचन कर रहे है। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने अपनी प्रतिभा और दूरदर्शिता से समाज को नई दिशा प्रदान की और मानवीय हितों का संरक्षण किया। गुरु गोबिंद सिंह का व्यक्तित्व सूर्य के प्रकाश की तरह है। जिन्होंने अपने व्यक्तित्व से सदियों से मुरझाए,निराश, हताश, लाखों करोड़ों लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाई थी। राज्यपाल ने कहा कि ऐसे महान समाज सुधारक के जीवनवृत्त पर पुस्तक का लेखन बेहद प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से प्रत्येक मानव तक गुरु गोबिंद सिंह के संदेश पहुंचे,यही हमारा प्रयास होना चाहिए। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में स्थापित श्रीगुरु गोबिंद सिंह शोध पीठ द्वारा किए गए शोध को पुस्तक का र

मतदान के समय ड्यूटी करते वक्त कोई कोताही न बरतें-लोचन सेहरा

  हरिद्वार। आज कन्वेंशन हॉल भेल के अंतिम प्रशिक्षण सत्र में मुख्य सामान्य प्रेक्षक लोचन सेहरा द्वारा शेष पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी और माइक्रो आर्ब्जवर को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप अपना दायित्वों का निर्वहन गम्भीरता से करें,व मतदान के समय ड्यूटी करते वक्त कोई कोताही न बरतें,उन्होंने माइक्रो आब्जर्व की शंकाओ/प्रश्नों के बारे में पूछा तथा उनका समाधान किया।इससेे पूर्व मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण के द्वितीय अंितंम सत्र का में पीछासीन अधिकारियों,मतदान अधिकारियों व माईक्रो आब्जर्व को प्रशिक्षित किया, इस दौरान बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान नोडल अधिकारी प्रशिक्षण के.एन तिवारी ने अधिकारियों से उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों को क्रवार उत्तर दिया व मतदान सम्बंधी शंकाओं समाधान किया। मंच का सफल संचालन डा.नरेश चौधरी द्वारा किया गया।इस दौरान मास्टर ट्रेनर उमेश चन्द्र राय, संतोष चमोला आदि उपस्थित थे।