हरिद्वार। वाद कारियों को सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने के लिए उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर वर्ष 2024 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 मई को किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश सिकंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में हरिद्वार, रुड़की व लक्सर के न्यायालय परिसरों में किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अभय सिंह ने बताया कि इस वर्ष की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत नौ मार्च 2024, को आयोजित की गई थी। द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत 11मई 2024 को तथा तृतीय 14 सितंबर 2024 व चौथी 14 दिसंबर 2024 में आयोजित की जाएगी। इन राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी के शमनीय मामले,चेक बाउंस,बैंक धन वसूली केस,मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद,लेबर वाद,पारिवारिक मामले, राजस्व वाद व अन्य प्रकार के मामलों का निस्तारण पक्षकारों की आपसी सहमति व समझौते के माध्यम से किया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment