861 मतदान केन्द्र और 1714मतदेय स्थल पर मतदाता कर संकेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण,कल रवाना होगी पोलिंग टीम
हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने लोकसभा चुनाव में तैनात पुलिसबल को ब्रीफ करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए। पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हाल में आयोजित ब्रीफींग के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने पोलिंग पार्टियों के जाने-आने के रूट,मतदान केन्द्र में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बारीकी से जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल व एसएसपी ने बताया कि मतदान के दौरन फ्लाइंग स्कवायड मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगा। चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधिकारी लगातार राउण्ड पर रहेंगे और प्रत्येक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेंगे। पुलिस बल को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वर्दी निर्वाचन के विश्वास का प्रतीक है। जिसमें आम जनता को यह सुरक्षित एहसास होता है कि सुरक्षा बलों के संरक्षण में निष्पक्ष,सुरक्षित एवं भयमुक्त निर्वाचन संपन्न होगा। समस्त सुरक्षा बलों से अपेक्षा की जाती है कि अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन बड़ी कुशलता के साथ करेंगे एवं ईवीएम मशीन की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेंगे। सभी को मिलकर अपनी-अपनी जिम्मेदारों के साथ इस पर्व को निर्विघ्न संपन्न कराना है। अपने डयूटी स्थल पर आसपास कड़ी नजर रखें। शांति व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता होगी। पोलिंग बूथ पर अराजक गतिविधियों की सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को दी जाए। एसएसपी ने अन्य राज्यों से आए पैरामिलिट्री व पुलिस फोर्स, होमगार्ड्स एवं पीआरडी के जवानों के साथ-साथ पूरे फोर्स को ड्यूटी कार्ड्स, पोलिंग बूथ एवं यातायात साधनों की जानकारी दी तथा मतदान स्थल पर बरते जाने वाली सावधानियों के साथ एवं मतदान के पश्चात ईवीएम मशीन को पूर्णरूपेण सुरक्षित तरीके से निर्धारित स्थल पर लाने के भी स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। फोर्स को मतदान स्थलों पर दिव्यांग अथवा बुजुर्ग वोटर्स को व्यवस्था के अनुरूप सहयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। जनपद में 861 मतदान केन्द्र और 1714 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। 247 संवेदनशील पोलिंग बूथ चिन्हित किए गए हैं। जनपद को चुनाव के दृष्टिगत 4 सुपरजोन, 33 जोन व 161 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मतदान के दौरान जनपद में 15राजपत्रित अधिकारी,31निरीक्षक,172उपनिरीक्षक,122एडिशनल उपनिरीक्षक, 352हेड कांस्टेबल,1040 कांस्टेबल, 2450 होमगार्ड्स व पीआरडी जवान, 2कम्पनी व 2 प्लाटून पीएसी व 13 कम्पनी केन्द्रीय अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे। ब्रीफिंग के दौरान एसपी सिटी स्वंतन्त्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एएसपी संचार व नोडल ऑफिसर चुनाव विपिन कुमार, एएसपी व सीओ सदर जितेन्द्र मैहरा, सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह सहित पुलिस प्रशासन व अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।ब्रीफींग के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल व एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस बल को मतदान की शपथ भी दिलायी।
Comments
Post a Comment