Skip to main content

Posts

Showing posts with the label other

सनातन धर्म का आधार हैं वेद माता गायत्री-स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती

  हरिद्वार। श्रीगीता विज्ञान आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने कहा है कि वेद माता गायत्री सनातन धर्म की आधार हैं। जिनकी उपासना से सभी देवताओं की पूजा का पुण्य फल प्राप्त होता है और संकट तथा असाधारण स्थिति में हनुमान जी व्यक्ति की सहायता करते हैं। राजा गार्डन स्थित श्री हनुमान मंदिर गौशाला के सत्संग हाल में श्री हनुमान मंदिर स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष में मानव जीवन में आने वाली विसंगतियों को दूर करने के उपायों पर चर्चा करते हु उन्होंने कहा किमाता सीता की खोज और संजीवनी बूटी जैसे दुर्लभ कार्य केवल हनुमान जी ही कर सकते थे, वे चाहते तो स्वयं रावण को पराजित भी कर सकते थे और माता सीता को ला भी सकते थे। लेकिन स्वामी भक्ति का परिचय देते हुए उन्होंने यह कार्य भगवान राम से ही करवाया। भगवान सूर्य के शिष्य वीर हनुमान को सेवा और मैत्री का पर्याय बताते हुए वयोव्रृद्ध संत ने कहा कि हनुमान जी ने भगवान राम की सुग्रीव से मित्रता करवायी। जिससे परस्पर सहयोग से दोनों परिवारों में खुशहाली आई। वेदांत के सिद्धांत तथा गीता एवं गायत्री की उपासना का महत्व बताते हुए उन्होंने

हरकी पैड़ी पर अपने-अपने राम के जरिये कुमार विश्वास देंगे राम की संगीतमयी प्रस्तुति

प्रभु श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े युवा पीढ़ी-तन्मय वशिष्ठ  हरिद्वार। प्रसिद्ध कवि,साहित्यकार,कथाव्यास कुमार विश्वास हरकी पैड़ी पर अपने-अपने राम की संगीतमयी प्रस्तुति देंगे। हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के संयोजन में मालवीय द्वीप पर 25अप्रैल से आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम में कुमार विश्वास अपनी टीम के साथ अपने-अपने राम कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। हरकी पैड़ी स्थित श्री गंगा सभा कार्यालय में रविवार को आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हरकी पैड़ी सनातन धर्म का प्रमुख केंद्र है। हरकी पैड़ी से पूरे विश्व को आस्था व अध्यात्म का संदेश प्राप्त होता है। आमजन में धर्म के प्रति जागरूकता बढ़े। श्रीराम के आदर्शो का प्रचार प्रसार हो और युवा पीढ़ी प्रभु श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े। इसी उद्देश्य के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम में आम श्रद्धालुओं के साथ कई विशिष्ट लोग भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल

भवसागर की वैतरणी है श्रीमद्भावगत कथा-स्वामी भास्करानंद महाराज

  हरिद्वार। महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी भास्करानंद महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा भवसागर की वैतरणी है। कथा का श्रवण औेर मनन करने तथा कथा से मिले ज्ञान को आचरण में धारण करने से मनुष्य का जीवन भवसागर से पार हो जाता है। सप्त सरोवर मार्ग स्थित अखण्ड दयाधाम के भूमि पूजन के उपलक्ष्य में अखण्ड दया धाम वृन्दावन एवं गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर की और से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का श्रद्धालु भक्तों को श्रवण कराते हुए महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी भास्करानंद महाराज ने कहा कि समाज को संस्कृति से जोड़ने के लिए भगवान की कथा सबसे उपयुक्त माध्यम है। सभी ग्रंथों का सार श्रीमद् भागवत कथा अंतःकरण में व्याप्त अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश करती है। कथा श्रवण के प्रभाव से सात्विक विचारों का उदय होता है। जिससे कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को मानवता और प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए स्वामी भास्करानंद महाराज ने कहा कि मानव दानव ना बने। सभी में मानवीय गुणों का विकास हो। प्रकृति के प्रति जागरूक बनें। जो प्रकृति जीवन दे रही है। वह विनाश करने में भी देर नहीं लगाती

रामकृष्ण विवेकानंद भाव प्रचार परिषद का वार्षिक सम्मेलन आयोजित

  हरिद्वार। रामकृष्ण विवेकानंद भाव प्रचार प्रचार परिषद का 17वां वार्षिक सम्मेलन शनिवार से कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम में शुरू हुआ। दो दिवसीय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के परिषद के विभिन्न केंद्रों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। श्री रामकृष्ण सेवा आश्रम समिति रुड़की के अध्यक्ष डा.राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि सम्मेलन में विभिन्न सत्रों में परिषद की वर्तमान दशा और दिशा पर चिंतन,युवा सम्मेलन, भजन संध्या और परस्पर विमर्श किया गया। रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम कनखल के अध्यक्ष स्वामी दया मूर्तयानंद ने कहा कि भाव प्रचार परिषद का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचना है। उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा ने उत्तराखंड रामकृष्ण विवेकानंद भाव प्रचार परिषद के उपाध्यक्ष स्वामी भेदातीतानंद,उत्तराखंड रामकृष्ण विवेकानंद भाव प्रचार परिषद के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथ आनंद,स्वामी महेश्वरानंद,संयोजक अमितेश अमित ,सुखद राम पांडे स्वामी ईश्वर स्व स्वरूपानंद और स्वामी कपालीशानंद को पट वस्त्र एवं रुद्राक्ष की माला भेंटकर सम्मानित किया। रामकृष्ण सेवा आश्रम समिति र

मानव एकता दिवस का आयोजन 24 को

 हरिद्वार। संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में बुधवार 24 अप्रैल को संत निरंकारी सत्संग भवन शीतला खेड़ा में मानव एकता दिवस का आयोजन किया जाएगा। संत निरंकारी मिशन की मीडिया सहायक हेमा भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता के पावन सान्निध्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में हरिद्वार एवं आसपास के क्षेत्रो से भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होंगे। इस दोरान संत निरंकारी मिशन की समाज कल्याण शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहित करने हेतु विभिन्न अस्पतालों के प्रशिक्षित चिकित्सक एवं ब्लड बैंक की टीम मौजूद रहेगी। इसके अतिरिक्त सत्संग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। 

ब्रह्मलीन स्वामी प्रेमानंद सरस्वती महाराज का समूचा जीवन गौ, गंगा, गीता और देश सेवा को रहा समर्पित: स्वामी चिदविलासानंद सरस्वती

  हरिद्वार। तीर्थनगरी की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री आनन्द वन समाधि सिद्ध पीठ के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी चिदविलासानंद सरस्वती महाराज के संयोजन में ब्रह्मलीन स्वामी प्रेमानंद सरस्वती महाराज की 34वीं पुण्यतिथि साधु-संतों,महात्माओं व श्रद्धालु भक्तो ने धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी प्रेमानंद महाराज का समूचा जीवन अध्यात्म और मां गंगा को समर्पित रहा। उन्होंने जीवन पर्यंत अपने भक्तों को सत्य के मार्ग पर चलकर सनातन धर्म की पताका को उच्च शिखर तक ले जाने की शिक्षा दी। सिद्धपीठ श्रीआनन्द वन समाधि के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी चिदविलासानंद सरस्वती ने कहा कि ब्रह्मलीन सदगुरुदेव स्वामी प्रेमानंद सरस्वती महाराज का जीवन गौ,गंगा,गीता और देश सेवा को समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि सिद्धपीठ श्री आनंदवन समाधि हरिद्वार की पवित्र भूमि है,जहां मनुष्य को जीवन से लेकर समाधि तक का ज्ञान और आध्यात्म प्राप्त होता है। श्रद्वाजंलि समारोह में पधारे सभी महामण्ड लेश्वरों,संत-महात्माओं का पूर्व राज्यसभा सांसद रविंद्र किशोर सिन

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग व प्रशासन को बधाई दी

 हरिद्वार। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने पर महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने चुनाव आयोग व प्रशासन को बधाई दी है। सुनील सेठी ने कहा कि मतदान के लिए चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की और से बेहतर व्यवस्थाएं की गयी। उन्होंने कहा कि संविधान ने सभी को मत का अधिकार दिया है। मतदान से अपनी पसंद और जनकांक्षाओं को पूरा करने वाली सरकार के चयन के लिए पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं,व्यापारियों,बुजुर्गो आदि ने उत्साह पूर्वक मतदान में भाग लिया। शिवालिक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विभाष सिंहा ने कहा कि मतदान के दिन यदि आपकी उंगली पर स्याही ना लगे तो अगले पांच साल तक आपको किसी पर उंगली उठाने का अधिकार नहीं है। चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद,समाजसेवी डा.विशाल गर्ग, विक्रम नाचीज ने कहा कि पांच वर्ष के बाद मत देने का अवसर मिलता है। अपने मत का सही उपयोग करते हुए राष्ट्र हित में मतदान कर देश के विकास में योगदान दें।

मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने समस्त संत समाज से 19अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। अपील करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। मजबूत लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है। इसलिए 19अप्रैल को संत समाज मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शत प्रतिशत मतदान करे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। आनन्द अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि संत समाज संविधान से मिले मत के अधिकार का निर्भीक होकर निष्पक्षता से प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को एक वोट का अधिकार दिया गया है। देश और लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। आनन्द अखाड़े के महंत शंकरानंद,निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी ,स्वामी रवि पुरी,स्वामी गंगा गिरी,महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी,महंत रूपेंद्र प्रकाश,महंत राघवेंद्र

कुहु गर्ग के आईपीएस बनने पर श्री वैश्य बंधु समाज ने बांटी मिठाईयां

 हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहु गर्ग के आईपीएस बनने पर श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने हर्ष व्यक्त करते हुए मिठाईयां बांटकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के मुख्य मार्गदर्शक पराग गुप्ता एवं संस्थापक अशोक अग्रवाल ने शुभकामनाएं देते हुए वैश्य समाज की बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं। होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी कुहु गर्ग की सफलता से अन्य बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गर्ग उत्तराखंड के लोकप्रिय पुलिस अधिकारी रहे हैं। कुहु गर्ग भी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों को बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जिससे बेटियों को आगे बढ़ने के अवसर मिलें और वे विकास की मुख्यधारा में शामिल हो सकें। अशोक अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज बेटियों के संरक्षण संवर्द्धन में लगातार योगदान कर रहा है। मुकेश अग्रवाल,अरविन्द अग्रवाल,आशीष गुप्ता,रविंद्र गुप्ता,जय भगवान गुप्ता,विजय कुमार गुप्ता,डा.अजय अग्रवाल,

वीएमसी द्वारा क्लास 9 से 12वीं तक के बच्चों के लिए नेशनल एडमिशन टेस्ट 20 को

 टेस्ट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में होगा हरिद्वार। विद्यामंदिर क्लासेज (वीएमसी) देश का जाना-माना कोचिंग संस्थान है,जो जेईई (मेन व एडवांस),नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में विशिष्टता रखता है। वीएमसी अपने फ्लैगशिप टेस्ट यानी एनएटी के लिए तैयार है जिसके जरिए छात्र एडमिशन और स्कॉलरशिप पा सकेंगे। 20 और 21अप्रैल को ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में टेस्ट होगा जिसके जरिए देशभर के अच्छे छात्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा और उनकी परफॉर्मेंस के लिए रिवॉर्ड भी दिया जाएगा.ये टेस्ट जेईई और नीट की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी मदद करेगा.-छात्रों को वीएमसी फाउंडर्स और एक्सपर्ट के मेंटॉरशिप/मोटिवेशनल सेशन मिलेंगे।डाउब्ट का फ्री समाधान और नजदीकी वीएमसी सेंटर में सप्ताह के किसी भी दिन हैंड होल्डिंग सपोर्ट-अच्छे से रिसर्च किया गया ई-स्टडी मैटेरियल और अनलिमिटेड मॉक टेस्टजो छात्र क्लास 9,10, 11और 12में जा रहे हैं या 12वीं पास हैं उनके लिए ये टेस्ट देकर वीएमसी के अलग-अलग प्रोग्राम में एडमिशन लेने का मौका है। इस टेस्ट में सफलता पाने वाले छात्रों को 100फीसदी तक स्कॉलरशिप भी ऑफर की जाती है.क्लास 6,7 और 8वी

व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष ने व्यापारियों से की अधिकाधिक मतदान करने की अपील

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सभी व्यापारियों से मतदान अवश्य करने की अपील की है। सुनील सेठी ने कहा कि सभी व्यापारियों को राष्ट्रहित में लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 19अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है। सभी व्यापारी चुनाव में भागीदारी करते हुए मतदान करें और अपने प्रतिष्ठानों पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। सभी सबसे पहले मतदान के अपने दायित्व को पूरा करें। इसके बाद ही जलपान और अन्य जरूरी काम करें। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया,महामंत्री नाथीराम सैनी,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज माटा,जिला उपाध्यक्ष प्रीत कमल ,उपाध्यक्ष अजितेश कुमार,जगजीतपुर अध्यक्ष रणवीर शर्मा,एसएन तिवारी,राकेश सिंह आदि पदाधिकारियों ने भी व्यापारियों से परिवार समेत मतदान करने की अपील की। 

आचार्य कृष्णा पाराशर ज्योतिष गौरव अवार्ड से सम्मानित

  अयोध्या। अयोध्या में आयोजित एस्ट्रो वेदांग फाउंडेशन एवम् एस्ट्रोलॉजी लुधियाना पंजाब द्वारा तीसरी सनातन यात्रा और पांचवा एक दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किया गया। ट्रस्ट की संस्थापक आचार्या साक्षी भार्गव,पण्डित राजन शर्मा,आचार्य राजेश सूद,रोहित वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में ज्योतिष के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हरिद्वार के आचार्य कृष्णा पाराशर ज्योतिष गौरव सम्मान अवार्ड से सम्माानित किया गया। कार्यक्रम में अनिल वत्स,आचार्य राज शर्मा,कार्तिक रावल,डीके जैन,पंडित विश्व कुमार शर्मा,उषा मां,अक्षय शर्मा,इंदु अग्रवाल,ज्योति भाविशी,नीतिका शर्मा,शिवानी गौतम,आदित्य झा सहित देश विदेश के सैकड़ों विद्वानों ने भाग लिया।

मां भगवती की आराधना से दूर होते हैं कष्ट-स्वामी ऋषि रामकृष्ण

 हरिद्वार। निर्धन निकेतन के परामध्यक्ष स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने कहा कि नवरात्र व्रत और मां भगवती की आराधना पूजन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। नवरात्र की नवमी पर स्वामी ऋषि रामकृष्ण ने 101कन्याओं का पूूजन कर आश्रम में आयोजित विशेष अनुष्ठान की पूर्णाहूति की। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तों को देवी भगवती की महिमा से अवगत कराते हुए स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने कहा कि मां भगवती की आराधना करने वाले व्यक्ति के जीवन में कभी कोई कष्ट नहीं आता है। मां भगवती की कृपा से व्यक्ति भय मुक्त होकर सभी सुखों को प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि कष्टों से मुक्ति पाने के लिए नवरात्रों में नौ दिनों तक मां भगवती के सभी स्वरूपों की पूजा अर्चना करें। मां भगवती की पूजा अर्चना और ध्यान करने से उनकी कृपा से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। मां भगवती के निमित्त हवन यज्ञ करने से वातावरण में व्याप्त नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव दूर होता है और सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। 

सनातन धर्म संस्कृति का प्रमुख केंद्र है श्रीराम मंदिर-स्वामी कैलाशानंद गिरी

 हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने 101 कन्याओं का पूजन कर नवरात्र व्रत का पारायण किया। इस दौरान स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने सभी को राम नवमी की बधाई भी दी और कहा कि पांच सौ वर्षो के लंबे इंतजार और संघर्ष के बाद भगवान श्रीराम अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। इसलिए इस बार राम नवमी बेहद खास है। भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर सनातन संस्कृति का प्रमुख केंद्र है और पूरे विश्व को आध्यात्मिक प्रकाश से आलोकित कर रहा है। सभी को भगवान श्रीराम के आदर्शो को आत्मसात कर आर्दश समाज के निर्माण में सहयोग करना चाहिए। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि नवरात्र के अवसर पर लोक कल्याण के लिए श्री दक्षिण काली मंदिर में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। मां भगवती की कृपा से पूरे विश्व का कल्याण होगा। सभी का जीवन मंगलमय होगा और देश में समृद्धि आएगी। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी,बाल मुकुंदानंद ब्रह्मचारी,स्वामी कृष्णानंद ब्रह्मचारी,आचार्य पवन दत्त मिश्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। 

अखिल भारतीय सफाई कांग्रेस ने मनायी अंबेडकर जयंती

  हरिद्वार। नगर निगम स्थित अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के कार्यालय पर भारत रत्न बाबासाहेब डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरन वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया और कहा कि वर्तमान में भारतीय संविधान पर जो खतरा मंडरा रहा है। उससे एससी, एसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यकों को सचेत व जागरूक रहने की आवश्यकता है। सभी ने संविधान से छेड़छाड़ करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ एकजुट होकर सभी वर्गो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर सुरेंद्र तेश्वर,राजेंद्र श्रमिक, आत्माराम बेनीवाल,अशोक तेश्वर,नरेश चनयाना,राजेंद्र चुटेला,वीरेंद्र श्रमिक,राजेश छाछर,प्रवीण कुमार,आनंद कांगड़ा,मुकेश श्रमिक,बलराम चौटाला,नीरज बागड़ी,दीपक चावरिया,सुभाष खैरवाल, मनोज छाछर,जुगनू कांगड़ा,अजय प्रधान,शिवम कुमार आदि शामिल रहे।

गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी निर्माण के लिए कोर्ट के आदेश पर सिक्ख समाज ने जताया हर्ष

  हरिद्वार। नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा उत्तराखंड और यूपी सरकार को गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी निर्माण के लिए स्थान चिन्हित करने के आदेश पर सिक्ख समाज ने हर्ष व्यक्त किया है। कनखल स्थित निर्मल विरक्त कुटिया में गुरुनानक देव धर्म प्रचार समिति की बैठक वक्ताओं ने सर्वसम्मति से हाई कोर्ट का आभार जताते हुए कहा कि सिक्ख समाज पिछले चार दशक से गुरुद्वारे के लिए संघर्ष कर रहा है। वर्ष 2016 से लगातार धरना भी जारी है। शासन प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। हाई कोर्ट के आदेश से एक उम्मीद जगी है। अध्यक्ष सुबा सिंह ढिल्लों ने कहा कि गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी एक ऐतिहासिक स्थल है। जिसकी सिक्ख समाज में बहुत मान्यता है। सरकार को सिक्ख समाज की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए मूल स्थान हरकी पैड़ी के पास गुरुद्वारे की अनुमति देनी चाहिए। बाबा पंडत ने कहा कि शासन प्रशासन को भी ऐतिहासिक गुरुद्वारे के निर्माण में सहयोग करना चाहिए। सिक्ख समाज की शुरू से हरकी पैड़ी के पास मूल स्थान पर गुरुद्वारे निर्माण की मांग रही है। जिसमे सरकार को अब देरी नहीं करनी चाहिए। सिक्ख समाज हमेशा सेवा और समर्पण के लिए जाना जाता रहा है। दे

अच्छे संकल्प लेकर जीवन में आगे बढ़ें-पंडित अधीर कौशिक

  हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के तत्वावधान में जिला कारागार रोशनाबाद में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा के अष्टम् दिवस की कथा श्रवण कराते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि एक बार एक दुर्गमासुर नामक अहंकारी असुर था। चारों ओर तबाही मचा रहा था। माँ आदिशक्ति पार्वती उस दानव को रोकने गई। माँ जगदंबा ने उस असुर को समझाने का प्रयत्न भी किया। लेकिन वह दुष्ट असुर अपने कुकर्मों के लिए क्षमा मांगना तो दूर, उल्टा माता रानी को ही खराब नजरों से देखने लगा। शिव तो योगसमाधि में थें। उनकी अनुपस्थिति में वह असुर सोच रहा था कि कि माता पार्वती से विवाह कर लेगा। माता पार्वती ने इस असभ्य राक्षस के अभिमान को सदा के लिए खत्म करने का निर्णय लिया। माता ने अपना प्रचंड रूप धारण कर उस दुष्ट की सेना का सर्वनाश किया और अंत में अपना त्रिशूल दुर्गमासुर के सीने में घुसा कर उसका वध कर दिया। दुर्गमासुर का विनाश करने के कारण माता पार्वती का नाम दुर्गा पड़ा। माता पार्वती ने इसी दुर्गा रूप में महिषासुर का भी वध किय और उन्हें महिषासुरमर्दिनी नाम मिला। कथाव्यास ने कहा कि माता रानी हमेशा दुष्टों का विनाश क

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की

 हरिद्वार। भाजपा जिला व्यापार प्रकोष्ठ की कनखल में आयोजित बैठक को संबोधित मुख्य अतिथी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अरूण मित्तल ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा चार सौ से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश का नेतृत्व करेंगे और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करेंगे। जिला संयोजक अजय गर्ग एवं सह संयोजक प्रवीण कुमार ने कहा कि इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार सौ पार का नारा दिया है। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रधानमंत्री के नारे को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि मजबूत हुई है। इस दौरान न्यू चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मृदुल कौशिक ने सभी व्यापारियों को मतदान की शपथ दिलायी। मृदुल कौशिक ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व हैं। सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में योगदान करना चाहिए। मंच संचालन भाजपा किसान मोर्चा के कनखल मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जोशी ने

साधना से परब्रह्म की प्राप्ति संभव: डॉ पण्ड्या

 शांतिकुंज पहुंचे हजारों गायत्री साधक 51 कुण्डीय यज्ञशाला में करेंगे पूर्णाहुति हरिद्वार।देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि प्रभु श्रीराम शबरी को उपदेश देते कहते हैं कि दृढ़ विश्वास के साथ जप साधना करना,मेरी भक्ति में से एक है। यह भक्ति नवधा भक्ति के मध्य में यानि केन्द्र में स्थित है। जिस प्रकार शरीर का प्रत्येक अंग अवयव उपयोगी है, पर प्राण के बिना वह सक्रिय नहीं रह सकते, उसी प्रकार पाँचवीं भक्ति नवधा भक्ति रूपी कलेवर का मानो प्राण है। मानस मर्मज्ञ डॉ. पण्ड्या श्रीरामचरित मानस में माता शबरी की योगसाधना के नौ सोपान विषय पर आधारित सत्संग शृंखला के आठवें दिन साधकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नवरात्र साधना में गायत्री महामंत्र का जप श्रद्धानिष्ठा व पूर्ण विश्वास के साथ करना चाहिए। सच्चे मन से की गई साधना द्वारा परब्रह्म की प्राप्ति संभव है। प्रसिद्ध आध्यात्मिक चिंतक डॉ पण्ड्या ने कहा कि नवरात्र के दिनों में गायत्री साधना करने से व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। मन के द्वेष, भय जैसे नकारात्मक चीजों का अंत होता है। इस मंत्र के जप से

नेत्रदान को संकल्पित करने वाले रामशरण चावला ने 2 लोगों को दी आंख की रोशनी

 हरिद्वार।नेत्रदान की अखल जगाने वाले रामशरण चावला आज दुनिया को अलविदा कह गए। नेत्र दान-रक्तदान के लिए जीवन समर्पित करने वाले रामशरण चावला पिछले डेढ़ माह से अस्वस्थ चल रहे है। जिन्होंने आज कनखल स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली। राम शरण चावला दुनिया छोड़ने से पूर्व अपने संकल्पित अभियान के तहत तीन लोगों के नेत्र दान करा कर गए थे। इसी कड़ी में श्री चावला के शरीर त्यागें के बाद उनके पुत्र समीर चावला ने दिवंगत पिताजी के संकल्प को पूरा करते हुए उनके नेत्रदान कराएं। समाजसेवी दिवंगत राम शरण चावला ने 68वर्ष की आयु में 326जोड़ी नेत्रदान करा कर 652लोगों को यह दुनिया देखने का मौका दिलाया है। 50 से अधिक बार रक्तदान कर समाज मे नेत्रदान व रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक तथा प्रेरित करते रहे। इससे भी आगे बढ़कर दिवंगत चावला ने 2 देहदान भी करवाये है। राम शरण चावला पत्र लेखन से जुड़े रहे, जिसके चलते वह पूर्व में प्रेस क्लब हरिद्वार के सदस्य भी रहे। जबकि लायन क्लब,व्यापार मंडल सहित कई सामाजिक संस्थाओं के सदस्य रहे। कनखल श्मशान घाट पर हुए अंतिम संस्कार में राम शरण चावला को मुखाग्नि उनके पुत्र समीर चावला ने दी। इ