हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सभी व्यापारियों से मतदान अवश्य करने की अपील की है। सुनील सेठी ने कहा कि सभी व्यापारियों को राष्ट्रहित में लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 19अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है। सभी व्यापारी चुनाव में भागीदारी करते हुए मतदान करें और अपने प्रतिष्ठानों पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। सभी सबसे पहले मतदान के अपने दायित्व को पूरा करें। इसके बाद ही जलपान और अन्य जरूरी काम करें। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया,महामंत्री नाथीराम सैनी,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज माटा,जिला उपाध्यक्ष प्रीत कमल ,उपाध्यक्ष अजितेश कुमार,जगजीतपुर अध्यक्ष रणवीर शर्मा,एसएन तिवारी,राकेश सिंह आदि पदाधिकारियों ने भी व्यापारियों से परिवार समेत मतदान करने की अपील की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment