Skip to main content

Posts

Showing posts with the label other

इच्छा की पूर्ति न होना गुस्सा अथवा उत्तेजना का मुख्य कारण

 हरिद्वार। व्यक्ति की जरूरत एवं आवश्यकतानुसार इच्छा की पूर्ति न होना गुस्सा अथवा उत्तेजना का मुख्य कारण है। उत्तेजना व्यक्ति के व्यवहार का सामान्य गुण है। व्यवहार मे उत्तेजना का होना इसलिए भी अनिवार्य है क्योकि यह लक्ष्य के प्रति व्यक्ति को श्रम को प्रेरित करता है। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग,गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय,हरिद्वार मे एम.पी.एड. पाठयक्रम के प्रशिक्षु छात्रों के साथ संवाद करते हुये एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार चौहान ने यह बात कही। कहॉ कि सामान्य मानवीय के जीवन मे गुस्सा,उत्तेजना का होना  असामान्य व्यवहार को नही दृर्शाता है। यह किये जाने वाले कार्य के प्रति व्यक्ति की सक्रियता एवं जुडाव का बोध कराता है। जीवन मे गुस्सा,उत्तेजना का होना सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनो ही पक्षों मे आवश्यक है। प्रशिक्षु अध्यापकों को जीवन मे गुस्सा,उत्तेजना से प्रभावित हुये बिना कार्य के प्रति संजग एवं अधिक जवाबदेई बनाये जाने के उददेश्य से इस प्रकार के प्रशिक्षण की जरूरत समझाते हुये परिसंवाद करते हुये प्रशिक्षु छात्रों का मार्गदर्शन किया। परिसवंाद मे एम.पी.एड.पाठयक्रम के प्रशिक्षु छात्र उपस्थित र

जीवन में कठोरता हो,तो साधना फलवती होती है: डॉ पण्ड्या

 हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या ने कहा कि साधक को अपने लिए जीवन में कठोरता अपनानी चाहिए,जिससे वे संकल्पबद्ध हो मनोयोगपूर्वक साधना पूरी कर सकें। ऐसी साधना फलवती होती है। प्रसिद्ध आध्यात्मिक चिंतक डॉ.पण्ड्या श्रीरामचरित मानस में माता शबरी की योगसाधना के नवधा भक्ति में से चौथी भक्ति पर शांतिकुंज आये गायत्री साधकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति छल,कपट को छोड़कर प्रभु द्वारा सुझाये गये कार्यों में मन लगाता है,वह अपने जीवन में प्रभु की भक्ति को पा लेता है। युवा उत्प्रेरक डॉ पण्ड्या ने कहा कि ईश्वर प्रणिधान से समाधि की सिद्धि हो जाती है। यानि ईश्वर की शरणागति से,साधना मे आने वाले परेशानियों का नाश होकर शीघ्र ही समाधि निष्पन्न हो जाती है,क्योंकि ईश्वर पर निर्भर रहने वाला साधक तो केवल तत्परता से साधना व भक्ति करता रहता है। उसे साधन भजन की चिंता नहीं रहती। उसकी जिम्मेदारी ईश्वर की हो जाती है। अतः साधना और भक्ति का शीघ्र पूर्ण होना स्वाभाविक है। इससे पूर्व संगीत विभाग के भाइयों ने सुमधुर प्रज्ञागीत प्रस्तुत कर उपस्थित साधको को भक्तिभाव में स्नान क

अंदर के कषाय कल्मष को धोने का नाम है साधना: डॉ चिन्मय पण्ड्या

 शांतिकुंज पहुंचे देश विदेश से हजारों साधक, सामूहिक नवरात्र साधना में जुटे हरिद्वार।देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि चैत्र नवरात्र साधक के आंतरिक गुणों को परिमार्जित करने का पावन अवसर है। यह साधना अध्यात्म क्षेत्र के कमांडो प्रशिक्षण जैसा है। इसमें साधकों को कई तरह के अनुशासनों का पालन करना होता है। इन दिनों मनोयोगपूर्वक की गयी साधना से साधक के अंदर के कषाय कल्मषों का नाश होता है।युवा आइकॉन डॉ.चिन्मय पण्ड्या नवरात्र साधना के अवसर पर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के मुख्य सभागार में आयोजित सत्संग में उपस्थित साधकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जीव कर्म के बंधन से बँधे हैं। उन्हें इनसे मुक्ति के लिए उच्च स्तरीय साधना की आवश्यकता होती है। ऋषि-मुनियों ने भी उच्च स्तरीय साधना की और अपने शिष्यों का मार्गदर्शन किया। युवा आइकॉन डॉ.चिन्मय ने कहा कि इन साधना के माध्यम से पूर्व जन्म में किये गये पापों का क्षय होता है तथा वर्तमान से लेकर भविष्य का मार्ग सुगम होता है। साधना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जाग्रत तीर्थ परिसर व सद्गुरु के सान

नेशनल एडमिशन टेस्ट क्लास 9 से 12वीं तक के बच्चों के लिए आयोजित

 टेस्ट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में होगा हरिद्वार। विद्यामंदिर क्लासेज (वीएमसी) देश का जाना-माना कोचिंग संस्थान है,जो जेईई (मेन व एडवांस),नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में विशिष्टता रखता है। वीएमसी अपने फ्लैगशिप टेस्ट यानी एनएटी के लिए तैयार है जिसके जरिए छात्र एडमिशन और स्कॉलरशिप पा सकेंगे। 20 और 21अप्रैल को ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में टेस्ट होगा जिसके जरिए देशभर के अच्छे छात्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा और उनकी परफॉर्मेंस के लिए रिवॉर्ड भी दिया जाएगा.ये टेस्ट जेईई और नीट की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी मदद करेगा.-छात्रों को वीएमसी फाउंडर्स और एक्सपर्ट के मेंटॉरशिप/मोटिवेशनल सेशन मिलेंगे।डाउब्ट का फ्री समाधान और नजदीकी वीएमसी सेंटर में सप्ताह के किसी भी दिन हैंड होल्डिंग सपोर्ट-अच्छे से रिसर्च किया गया ई-स्टडी मैटेरियल और अनलिमिटेड मॉक टेस्टजो छात्र क्लास 9,10, 11और 12में जा रहे हैं या 12वीं पास हैं उनके लिए ये टेस्ट देकर वीएमसी के अलग-अलग प्रोग्राम में एडमिशन लेने का मौका है। इस टेस्ट में सफलता पाने वाले छात्रों को 100फीसदी तक स्कॉलरशिप भी ऑफर की जाती है.क्लास 6,7 और 8वी

अज्ञात चोरों ने किए पत्रकार के कैमरे चोरी

 हरिद्वार। अज्ञात चोरों ने पत्रकार के लाखों रूपए कीमत के कैमरों पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं चल पाया। घटना शंकर आश्रम के समीप की है। पत्रकार रक्षित वालिया का शंकर आश्रम के समीप कार्यालय है। रविवार को देर रात रक्षित वालिया फील्ड का काम समाप्त कर वापस कार्यालय लौटे। इस दौरान उन्होंने अपना बैग जिसमें चार कैमरे थे, को पास ही खड़ी स्कूटी पर रखकर गाड़ी लेने चले गए। कुछ ही मिनटों में जब वे वापस लौटे तो बैग गायब था। आसपास काफी तलाश करने के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची चेतक पुलिस ने भी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो अधिकांश कैमरे बंद मिले। रक्षित वालिया ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों का पता लगाने और कैमरे बरामद करने की मांग की है। रक्षित वालिया ने बताया कि कैमरों की कीमत ढाई लाख रूपए से अधिक है। 

मां की शक्ति से बड़ी संसार में कोई शक्ति नहीं -स्वामी कैलाशानंद गिरी

 हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मां की शक्ति से बड़ी संसार में कोई शक्ति नहीं है। शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की आराधना कभी निष्फल नहीं जाती। जो भक्त नवरात्रों में मां दुर्गा की आराधना और पूजन करते हैं। मां दुर्गा की कृपा से उनके सभी संकट और कष्ट दूर हो जाते हैं। श्री दक्षिण काली मंदिर में आयोजित नवरात्र उत्सव के सातवें दिन भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मां दुर्गा आसुरी शक्तियों का नाश कर अपने भक्तों की रक्षा करती है। श्री दक्षिण काली मंदिर में मां काली साक्षात रूप से विराजमान हैं। नवरात्रों में मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को मां काली के साथ बाबा कामराज की कृपा और आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। जो भक्त नियमित रूप से मां दक्षिण काली के दर्शन करने आते हैं। उनके जीवन में आने वाले सभी विघ्न और बाधाएं दूर हो जाती हैं। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि मंदिर में आयोजित नवरात्र उत्सव के दौरान विश्व कल्याण के लिए कई

सातवें नवरात्र को होता है मां कालरात्रि का पूजन-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

  हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के तत्वावधान में जिला कारागार रोशनाबाद में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा के सातवें दिन की कथा श्रवण कराते हुए कथाव्यास भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि सातवें नवरात्रि के दिन मां काली का पूजन किया जाता है। श्रीमद् देवी भागवत महापुराण में वर्णन मिलता है कि जब शुभ निशुंभ नामक दैत्यों ने पाताल लोक से पृथ्वी लोक पर आकर ब्रह्मा की तपस्या कर उनसे स्त्री द्वारा अपनी मृत्यु का वरदान प्राप्त कर विचार करते हैं कि जब कोई मनुष्य,देवता,राक्षस या कोई पुरुष हमें मार ही नहीं सकता है तो भला कोई स्त्री हमे क्या मारेगी। यह सोचकर उन्होंने स्वर्ग पर आक्रमण कर दिया। इसी बीच रक्तबीज नामक दैत्य ने शिव की तपस्या कर वरदान प्राप्त किया कि मेरे रक्त की एक बूंद पृथ्वी पर गिरने से हजारों रक्तबीज उत्पन्न हों। शुंभ निशुंभ के साथ मिलकर रक्तबीज देवताओं एवं मनुष्यों को सताने लगा। तब सभी देवता एवं मनुष्यों ने मिलकर के मां भगवती की आराधना की। मां भगवती काली रूप में उत्पन्न होकर रक्तबीज का रक्त पान कर शुंभ निशुंभ का संघार कर देती हैं। तभी से भक्त मां काली का पूजन कालरात्र

वरिष्ठ नागरिकों ने शत प्रतिशत मतदान करने की अपील

 हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिकों ने मतदाताओं से अधिकाधिक मतदान करने की अपील की है। ज्वालापुर इंटर कालेज में आयोजित वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की बैठक के दौरान संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सभी अपील करते हुए कहा कि चुनाव एक राष्ट्रीय पर्व है। लोकसभा चुनाव के लिए 19अप्रैल को होने वाले मतदान में सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए और लोकतंत्र व संविधान को मजबूत करने में अपना योगदान देना चाहिए। जितना अधिक मतदान होगा लोकतंत्र उतना ही सशक्त होगा। संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि पार्टी को महत्व न देते हुए शिक्षित, योग्य, कर्मठ और ईमानदार प्रत्याशी के चुनाव के लिए वोट करें। स्वच्छ छवि का व्यक्ति संविधान के अनुरूप कार्य करेगा। जिससे देश में लोकतंत्र मजबूत होगा। जनता की समस्याओं को अपनी निजी समस्या समझते हुए जनकल्याणकारी योजनाओ को लागू कर जनता को लाभान्वित करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि उचित प्रतिनिधि नही होने के कारण वर्तमान परिपेक्ष्य में जनता महंगाई और युवा बेरोजगारी से परेशान हैं तथा बुजुर्ग उत्पीड़न,शोषण,अधिकार हनन आदि की समस्याओं से परेशान हैं। समाधान के लिए कोर्ट के चक्कर

नाम जप से होती है सभी कष्टों से मुक्ति-वासुदेव महाराज

 हरिद्वार। श्री रामलीला समिति लक्कड़हारान की और से ज्वालापुर में आयोजित श्री रामकथा के छठे दिन की कथा का श्रवण कराते हुए कथाव्यास वासुदेव दास महाराज ने कहा कि बड़े ही भाग्य से प्राप्त हुए मानव जीवन को सद कर्मो में लगाकर जीवन को धन्य करो। व्यर्थ के प्रपंचो में ना फसकर अपने जीवन को परमात्मा की भक्ति में लगाओ। कहा कि कलयुग में केवल नाम जप से ही सभी कष्टों से मुक्त प्राप्त की सकती है। भागवताचार्य पंडित अवधेश मिश्र ने श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वचन प्रदान किए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्रीराम सरदार,मंत्री प्रदीप पत्थरवाले,प्रबंधक नितिन अधिकारी,नरेंद्र अधिकारी,प्रवीण मल्ल,नवनीत चक्रपाणि,शिवांकर चक्रपाणि,दीपांकर चक्रपाणि,शोभित खेड़ेवाले,उदित वशिष्ठ,उदित सिखौला, शिवम अधिकारी,सत्यम अधिकारी,हर्षित अधिकारी,मोहित गोस्वामी,डा.अजय तुम्बडिया,बैकुण्ठ सिखौला,अमृत सिखौला,यथार्थ तुम्बडिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

मूक बधिरों ने ली मतदान की शपथ

  हरिद्वार। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं सक्षम के जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मूक बधिरजनो ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए 19अप्रैल को होने वाले मतदान में भाग लेने की शपथ ली। इस दौरान मूक बधिरजनों ने हाथो में तख्ती एवं बैनर लेकर आम लोगों से भी शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड के समीप एक आवासीय भवन में मतदान शपथ के दौरान संदीप अरोड़ा ने कहा कि मूक बधिर हर चुनाव में मतदान कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते आए है। इस बार भी वीडियो कॉलिंग के जरिए और घर-घर जाकर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया गया। संदीप अरोड़ा ने कहा कि सक्षम संगठन के माध्यम से दिव्यांगजनों के घर घर जाकर दिव्यांग मतदाता के रूप में फार्म भरकर उन्हे सूचीबद्ध किया गया। इस बार पहले से ज्यादा मूक बधिरजन और दिव्यांगजन मतदान में भाग लेंगे। इसके लिए देवभूमि बधिर एसोसिएशन द्वारा भारत निर्वाचन विभाग के सक्षम ईसीआई एप में हजारो मूक बधिरजनो एवं दिव्यांगजनो का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कई युवा मूक बधिर और दिव्यांग मतदाता पहली बार वोट डालने जायेगे। पहली

संत किसी की जाति नहीं पूछते,सभी को ज्ञान देकर कल्याण करते हैं -सतपाल महाराज

 हरिद्वार। मानव उत्थान सेवा समिति व श्री प्रेमनगर आश्रम के तत्वावधान में देहरादून हरिद्वार हाईवे स्थित चमगादड़ टापू पार्किंग मैदान में आयोजित विशाल सद्भावना सम्मेलन के दूसरे दिन उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सुविख्यात समाजसेवी व आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल जी महाराज ने कहा कि अध्यात्मवादी संत किसी से भेद भाव नहीं करते हैं। वह कभी किसी से उसकी जाति नहीं पूछते हैं बल्कि जिज्ञासु को आत्मज्ञान की दीक्षा देकर भक्ति मार्ग में चलने की प्रेरणा देते हैं और उसका कल्याण करते हैं। श्री महाराज जी ने आगे कहा कि दुनिया के जितने भी भक्त हैं,राम भक्त राम का प्रसाद लेते हैं, पर यहां तो प्रभु राम भिलनी का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। भिलनी के जो झूठे बेर हैं, उनको खा रहे हैं परंतु भिलनी ने इस भावना से बेरों को नहीं खाया कि पहले मैं खा लूं,तब भगवान को दूं। उसने इस भावना से बेरों को चखा की कोई बैर खट्टा या कड़वा ना हो। मेरे प्रभु को मीठे बेर ही मिले, तो ऐसी भावना से उसने बेरों को चखा और भगवान के आगे समर्पित किया केवल मीठे बेर ही समर्पित किया तो भगवान ने उनको सहर्ष ग्रहण किया। भगवान उन ऋषि मुनियों से कहत

9564 मतदान अधिकारियों और माइक्रो आब्जर्वर को सामान्य निर्वाचन के लिए किया प्रशिक्षित

  जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार के दिशा निर्देश में बी.एच.ई.एल के कंवेंशन हॉल में मतदान प्रक्रिया में सम्मिलित समस्त अधिकारियों तथा कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी,मतदान अधिकारी एवं कार्मिकों को मतदान के दिन अपनाई जाने वाली चुनाव प्रक्रिया का सजीव चित्रण .यों के प्रशिक्षण के दौरान समस्त मतदान प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से दर्शाया गया। सखी बूथों अथवा पिंक बूथों पर मतदान प्रक्रिया को लघु नाटक के माध्यम से प्रदर्शित किया गया,जिसमें मतदान की प्रक्रिया को सरल एवं सजीव रूप से चित्रित करते हुए विभिन्न पात्रों ने मतदान के दौरान घटित होने वाले विभिन्न प्रकरणों को  समझाने का प्रयास किया। प्रशिक्षण नोडल के एन तिवारी, नाटक मंचन के प्रभारी प्रोफेसर नरेश चौधरी ने विस्तार से समस्त प्रक्रिया के बारे में बताया जबकि मास्टर ट्रेनर डॉ. संतोष कुमार चमोला एवं यू सी राय ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एवं पर्दानशीन बूथ के मतदान कार्मिकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया। प्रेक्षक लोचन सेहरा जी द्वारा इसकी प्रशंसा की गई तथा उन्होंने अवगत कर

प्राचीन अवधूत मंडल में हुआ भक्ति काव्य कला संगम‘आकर्षक प्रस्तुतियों ने बाँधा समा

 हरिद्वार। महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज के सान्निध्य में बैसाखी के पावन पर्व के अवसर पर प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम,ज्वालापुर में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘भक्ति काव्य कला संगम‘ का आयोजन किया गया,जिसके अंतर्गत विभिन्न आकर्षक नृत्य-संगीत की प्रस्तुतियों के साथ-साथ नगर के चुनिंदा श्रेष्ठ कवियों ने अपनी सरस कविताओं व गीतों के माध्यम से खूब तालियाँ बटोरीं। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक संजय गुप्ता तथा अनेक साधु संतों के द्वारा किए गए दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद सरस्वती वंदना की संगीतमय प्रस्तुति शीना भटनागर और सीमा धीमान द्वारा की गयी। कवि सम्मेलन के अन्तर्गत पारिजात के अध्यक्ष सुभाष मलिक,चेतना पथ संपादक व कवि अरुण कुमार पाठक,पूजा अरोड़ा,ओजकवि अरविन्द दुबे और दिव्यांश कुमार,डा.सतीश चन्द्र शास्त्री,अपराजिता कुमारी, उमेश चन्द्र तथा कंचन प्रभा गौतम ने देशभक्ति तथा अन्य अनेक विषयों पर काव्य पाठ किया। इसके साथ ही भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय सूफी बैंड‘साधुवाद‘के संस्थापक अपूर्व पालीवाल ,गायिका शीना भटनागर,ई-मेक के संस्थापक अध्यक्ष आशीष कुमार झा,सीमा धीमान ,बेबी आर

अंबेडकर जयंती पर किया प्रतिभाओं एवं मेधावी छात्रों को सम्मानित

 हरिद्वार। डा.भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति, जनजाति वेलफेयर सोसायटी शिवालिक नगर की और से भेल सामुदायिक केंद्र में संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रतिभावान सामाजिक कार्यकर्ताओं,खिलाड़ियों,समाज में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथी लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य डा.सुमेरचंद रवि,विशिष्ट अतिथि दूरसंचार विभाग के अपर महाप्रबंधक विनय कुमार शक्करवाल,भेल महाप्रबंधक शीशराम,पूर्व अपर महाप्रबंधक आरएल व्यास,नेशनल इंश्योरेंस के शाखा प्रबंधक राजेंद्र श्रमिक,देवेंद्र भास्कर,ब्रह्मपाल ने दीप प्रज्वलित कर बाबा साहेब डा.अबेडकर को नमन किया। वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष भानपाल सिंह,महासचिव चंद्रपाल सिंह व कोषाध्यक्ष देवेंद्र भास्कर ने फूलमाला पहनाकर अतिथीयों का स्वागत किया। मुख्य अतिथी सुमेरचंद रवि, विशिष्ट अतिथी विनय कुमार शक्करवाल एवं आरयू प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर ने संविधान में समान अधिकार देकर दलितों, शोषितों, पिछड़ों और महिलाओं के जीवन को नया आयाम दिया। डा.अंबेडकर द्वारा रचित भारतीय संविधान में सभी वर्गों के हितो

महिला महाविद्यालय में किया डा.अंबेडकर के जीवन दर्शन पर आधारित प्रतियोगिता एवं परिचर्चा का आयोजन

 हरिद्वार। भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रगत भारत संस्था के तत्वावधान में सतीकुंड कनखल स्थित महिला महाविद्यालय में बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर आधारित प्रतियोगिता एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एम.ए.राजनीति विभाग की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि भेल के पूर्व अपर महाप्रबंधक आरएल व्यास ने कहा कि डा.अम्बेडकर का जीवन दर्शन असीमित है। जितना पढेंगे उतना हीज्ञानार्जन होगा। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद वीणा शास्त्री ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर आधारित यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के जीवन मे मील का पत्थर साबित होगी। प्रतियोगिता आयोजन समिति के संयोजक भेल कर्मचारी जितेंद्र धर्मराज ने कहा कि संस्था का सदैव प्रयास रहता है कि जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो। महाविद्यालय के पैरेंट गवर्निंग बॉडी के सचिव डा.अशोक शास्त्री ने कहा कि यदि भारतीय समाज मे असमानता को समाप्त करना है तो बाबा साहेब के विचारों को अपनाना होगा और बौद्ध धर्म के सिद्धांतों को जीवन मे अपनाना होगा। विजेताओं को सम्मानित करते हुए प्रगत भारत संस्था के अध्यक्ष सुदीप बनर्जी ने कहा कि संस्था सदैव

मां वैष्णों देवी की कृपा से पूरी होती हैं सभी मनोकामनाएं-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के तत्वाधान में जिला कारागार रोशनाबाद में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा के षष्टम् दिवस पर कथा व्यास भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने मां वैष्णो देवी की कथा का श्रवण कराते हुए बताया कि जम्मू क्षेत्र के कटरा गांव में श्रीधर ब्राह्मण रहते थे। जिनकी संतान नहीं थी। संतान प्राप्ति के लिए नवरात्रि में मां भगवती की पूजा किया करते थे। नवमी के दिन श्रीधर कन्या पूजन कर रहे थे। इस दौरान वैष्णवी नाम की एक कन्या ने श्रीधर से कहा कि पूरे गांव को भंडारा प्रसाद के लिए आमंत्रित करो। तुमको अवश्य संतान प्राप्त होगी। श्रीधर ने उस कन्या से कहा मेरे पास तो किसी को खिलाने के लिए कुछ भी नही है। वैष्णवी ने कहा कि सारी व्यवस्था मै कर दूंगी। तुम जाकर सबको निमंत्रण दो। उस कन्या के कहने पर श्रीधर ने सब को निमंत्रण दिया। श्रीधर के निमंत्रण पर सभी गांववासी भंडारा प्रसाद पाने के लिए श्रीधर के घर आए। भंडारा प्रसाद चल रहा था कि बाबा भैरवनाथ नामक एक संत वहा पहुंच गए और मांस एवं मदीरा की मांग करने लगे। वैष्णवी के समझाने पर भी वे नहीं समझे और वैष्णवी को पकड़ने का प्रयास करने लगे। वै

राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न चरित्र का वर्णन किया

 हरिद्वार। रामलीला समिति मौ.लक्कड़हारान द्वारा ज्वालापुर हरिद्वार में आयोजित श्रीराम कथा के पांचवे दिन कथाव्यास वासुदेव महाराज ने राम,लक्ष्मण,भरत व शत्रुघ्न चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि धर्म का अर्थ भरत,काम का अर्थ लक्ष्मण,अर्थ का शत्रुघ्न तथा मोक्ष का अर्थ राम होता है। राम के साथ लक्ष्मण का मतलब काम के साथ मोक्ष और धर्म के साथ धन शोभा देते हैं। अधर्म से कमाया गया धन कभी भी धर्म पर खर्च नहीं करना चाहिए। मेहनत और ईमानदारी के कमाया धन ही ईश्वर को मान्य होता है। इस अवसर पर श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ,रामलीला समिति के अध्यक्ष श्रीराम सरदार, मंत्री प्रदीप पत्थरवाले, नरेंद्र अधिकारी,नितिन अधिकारी,प्रदीप चाकलान,अनुराग लिब्बारेहडी,सुमित सरदार,दीपांकर चक्रपाणि, शिवांकर चक्रपाणि, शोभित खेड़ेवाले, उदित वशिष्ठ,आलोक चौहान,सत्यम अधिकारी, देवांश अधिकारी, हर्षित अधिकारी,तन्मय सरदार आदि उपस्थित रहे।

अंबेडकर जयंती पर भेल में किया छबील व शोभायात्रा का आयोजन

  हरिद्वार। अंबेडकर जयंती के अवसर पर ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एससी एसटी एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन भेल के तत्वाधान में छबील का आयोजन कर मीठा शर्बत वितरित किया गया। भेल के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को डा.बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए कि कितनी भी विकट परिस्थितयां आए कभी भी हिम्मत नही हारनी चाहिए। कड़ा संघर्ष करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि डा.अंबेडकर के जीवन से प्ररेणा लेते हुए अपने मान सम्मान और अपनी पहचान को हमेशा बनाए रखते हुए उस पर गर्व करना चाहिए। सभी को डा.अंबेडकर को पढ़ना चाहिए और संविधान का पालन करना चाहिए। अंबेडकर जंयती के अवसर पर एसोसिएशन द्वारा भेल में शोभायात्रा का आयोजन भी किया गया। भेल सेक्टर-2 से शुरू हुई शोभायात्रा भेल परिसर का भ्रमण करते हुए सेक्टर-3 पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि हीप मानव संसाधन के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने फीता काटकर किया।  आलोक कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने सभी वर्गों के लिए समानता

प्रेरणा देता है डा.अंबेडकर का जीवन संघर्ष -एडवोकेट सुशील कुमार

  हरिद्वार। अंबेडकर जयंती के अवसर समाजसेवियों ने रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन के समीप स्थित डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए मिठाईयां बांटकर अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी। समाजसेवी राजबीर सिंह कटारिया और जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार ने कहा कि डा.भीमराव अंबेडकर ने संविधान की रचना कर देश के प्रत्येक नागरिक को बराबरी का अधिकार दिया। दलित, शोषित समाज को अधिकार दिलाने के लिए किया गया बाबा साहब का संघर्ष पूर्ण जीवन सभी को प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि डा.अंबेडकर ने शिक्षा को जरूरी बताया है। इसलिए शिक्षित बनें। शिक्षित समाज ही अपने अधिकारों को हासिल करता है। शिक्षा ही जीवन में बदलाव लाती है। शिक्षा से ही समाज का उद्धार किया जा सकता है। इसलिए सभी को बालक और बालिकाओं को शिक्षित बनाने के प्रयास करने चाहिए। भाजपा नेता एवं समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि डा.अंबेडकर का जीवन सदैव प्रासंगिक रहेगा। सभी को उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर नेशनल हॉकी प्लेयर मुस्कान कटारिया ,एडवोकेट अंकुश शरमन,प्रवीण कुमार,प्रशांत कुमार,अनिल कुमार

डा.अंबेडकर द्वारा संविधान में दिए अधिकारों से दलितों के जीवन में परिवर्तन आया-संजय त्रिवाल

 हरिद्वार। डा.भीमराव अम्बेडकर युवा संगठन समिति अम्बेडकर भवन काशीपुरा के बैनर तले युवाओं ने डा.अम्बेडकर के 133वें जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व केक काटकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। समिति अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने कहा कि बाबा साहब ने दलितों को संविधान सम्मत अधिकार दिलाने के साथ उन्हें शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि डा.अंबेडकर के प्रयासों से दलितों और महिलाओं को शिक्षा का अधिकार मिला। जिससे उनके जीवन में परिवर्तन आया। समिति के महामंत्री हरि सिंह सोनी ने कहा कि बाबा साहब द्वारा संविधान में तमाम अधिकार दिए जाने के बाद भी दलितों के प्रति समाज की सोच में बदलाव नहीं आना चिंतनीय है। युवा नेता विनय त्रिवाल ने कहा कि डा.अंबेडकर ने दलित समाज को संघर्ष का मार्ग दिखाया। जिसके फलस्वरूप दलित समाज की स्थिति में बदलाव आया। नितिन जाटव ने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि बाबा साहब के बताए रास्ते को ही अपने भविष्य का दर्पण बना लें तो हम अग्रणी समाज के समक्ष खड़े हो सकते हैं। वरिष्ठ व्यापारी नेता तेज प्रकाश साहू ने कहा कि डा.भीमराव अंबेडकर ने संविधान में सबको समान अधिका