Skip to main content

Posts

वन विभाग के गैरजिम्मेदार अधिकारियों को हटाने की मांग

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जनता को गुलदार के आतंक निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कार्यवाही न कर पाने वाले वनविभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारियो को हरिद्वार जिले से हटाए जाने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है। इस संबंध में उन्होंने एक पत्र भी मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है। सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सुनील सेठी ने कहा कि गुलदार के आतंक से जनता में भय का माहौल है। शिवालिक नगर, बीएचईएल, सुभाष नगर, टिबड़ी, बिलकेश्वर कालोनी, भीमगोडा, सत्यम विहार, भूपतवाला क्षेत्र की कालोनियां आदि कालोनियों में गुलदार दस्तक से लोग सहमे हुए हैं। कालोनियों में गुलदार की चहलकदमी के चलते शाम होते ही घरों से निकलना तक जोखिम भरा हो गया है। अभी 2 दिन पूर्व गुलदार एक व्यक्ति की जान भी ले चुका है। सभी जानकारी होने के बावजूद वन विभाग के अधिकारी खानापूर्ति करने तक सीमित है। वन विभाग के अधिकारियो की लापरवाही जनता पर भारी पड़ रही है। उन्होंने मांग की कि गैर जिम्मेदार वन अधिकारियों हरिद्वार जनपद से स्थानांतरित कर जिम्मेदार अधिकारियो को नियुक्त किया जाना चाहिए। ज्वालाप

ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारकर खुशहाली व तरक्की का रास्ता बनाया जा सकता-राव आफाक

हरिद्वार। दलित समाजसेवी मणीराम की स्मृति में ग्राम आन्नेकी हेत्तमपुर में आयोजित शूटिंग बाॅल टूर्नामेंट के फाईनल में सहारनपुर के खुजनावर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। मुकाबले में उपविजेता सलेमपुर की टीम रही। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, बसपा नेता मोनू राणा व समाजसेवी सचिन ने दोनों टीमों को ट्राफी व पुरूस्कार राशि प्रदान की। टूर्नामेंट में 18 टीमों ने प्रतिभाग किया। देर रात तक चले फाईनल मुकाबले में विजेता टीम खुजनावर के राव सलीम, शाह आलम, बिलाल, दानिश, राव बोबी, आदिल, सद्दाम, साबिर व पाल्ली तथा उपविजेता सलेमपुर टीम के शाकिर, फरमान, राजिक, रहमान, सोनू, बिलाल, सलमान, राव सज्जाद, अकरम, मोहरम आदि खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। राव आफाक अली ने कहा कि मणीराम टूर्नामेंट ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का प्रमुख माध्यम बन गया है। सुविधाओं के अभाव के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी अपने हौसले से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रकार के टूर्नामेंट का आयोजन लगातार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखार कर

चित्रकला में उत्कृष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित,कार्यशाला आयोजित

हरिद्वार। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र में युवा महोत्सव के अन्र्तगत उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह एवं चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। चित्रकार बहुआयामी प्रतिभा के धनी कर्नल सी0 पी0 जोशी ने प्रतिभागियों को चित्रकला के गुण सिखाये। बालदिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कृत बाल चित्रकारों ने कार्यशाला में अपनी प्रतिभा को उकेरा। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमति दीपा जोशी ने कहा कि चित्रकार की प्रतिभा को बालकाल्य से ही प्रेरित किया जाना चाहिए तभी वह प्रतिभावान चित्रकार बन सकता है। कर्नल जोशी ने कहा कि चित्रकार की सोच और कल्पना को कागज पर उतारना ही चित्रकारी है। बाल चित्रकारो को केवल प्रेरणा की आवश्यकता है हर बच्चें में चित्रकार छिपा है। ंकार्यक्रम में अतिथि के रूप प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा,किरण कुमार, यूपी परिवहन निगम के आरई कुलदीप चैधरी, कांग्रेस नेता ओ. पी. चैहान, श्री मति अंजू द्विवेदी पूर्व अध्यक्ष महिला कांग्रेस, निर्णायक कमेटी में श्रीमति कमला जोशी, कर्नल सी. पी जोशी, श्रीमति सुनीता जोशी आदि रहे जिनके द्वारा बच्चों की ड्रांइग शीट को जाँचा गया। कार्यक्र

आॅटो पलटने से चालक की मौत,परिजनों ने किया हंगामा

हरिद्वार। सिडकुल किरबी चैक के पास सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। उधर परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि ऑटो पलटा नहीं है, बल्कि उसको टक्कर मारी गई है। पुलिस के मुताबिक रोशनाबाद सिडकुल निवासी मोहसिन (21) पुत्र मुस्तफा ऑटो चालक था। शनिवार देर रात मोहसिन हरिद्वार से सवारी छोड़कर रोशनाबाद लौट रहा था। किरबी चैक से कुछ दूरी पर रोशनाबाद की तरफ ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में मोहसिन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।परिजनों को जानकारी हुई तो रात में ही जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली सिडकुल थाने पहुंचे और युवक का शव बिना पोस्टमार्टम कराए परिजनों को सौंपने की मांग करने लगे। परिजनों ने रात में ही जिला अस्पताल में हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि ऑटो पलटा नहीं है, बल्कि किसी और वा

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाया समस्याओं की अनदेखी का लगाया आरोप,फूंका पुतला

हरिद्वार। मायापुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहरी विकास मंत्री पर जनसमस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए हुए ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप के नेतृत्व में सूखी नदी श्मशान रोड पर प्रदर्शन कर पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा शहरी विकास मंत्री उत्तरी हरिद्वार की जनता को छलने का काम कर रहे हैं। उत्तरी हरिद्वार की जनता लंबे समय से हॉस्पिटल की मांग कर रही है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सूखी नदी पर पुलिया लंबे से टूटी पड़ी है। पूरे उत्तराखण्ड से अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर खड़खड़ी शमशान घाट आने वाले लोगों को टूटी पुलिया से ही गुजरना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2017 में हाईवे निर्माण के नाम पर खनन किए जाने के दौरान क्षतिग्रस्ता हुई पुलिया का अब तक निर्माण नहीं हो पाया है। क्षतिग्रस्त पुलिया की वजह से बाहर से आने वाले लोगों के साथ स्थानीय नागरिकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शासन प्रशासन मूकदर्शक बना जनता को हो रही परेशानियों को देख रहा है। पार्षद कैलाश भट्ट व कांग्रेस नेता नितिन यादव ने कांग्रेसी पार्षदों के वार्डो

दलित संगठनों ने बाबा रामदेव के खिलाफ किया प्रदर्शन

हरिद्वार। मूलनिवासी बहुजन समाज एकता मंच के नेतृत्व में विभिन्न दलित संगठनों ने समाज के महापुरूष पेरियार, डा.अंबेडकर एवं उनके अनुयायियों को वैचारिक आतंकवादी बताए जाने पर बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका। इस अवसर पर चीफ मेहर सिंह व जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल ने कहा कि बाबा रामदेव ने अनर्गल बयानबाजी कर बहुजन समाज के महापुरूषों का अपमान किया है। पेरियाल व डा. अंबेडकर के अनुयायियों को वैचारिक आतंकवादी बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव को अविलंब गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकद्मा चलाया जाए। यदि बाबा रामदेव को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया तो देश में बड़ा जन आंदोलन चलाया जाएगा। भंवर सिंह, राजेंद्र श्रमिक व सीपी सिंह ने कहा कि आजादी के आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करने तथा देश के विकास में योगदान करने वाले दलित समाज को वैचारिक आतंकवादी बताकर अपमानित किया जा रहा है। जिसे किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा। विशाल राठौर, अमरदीप रोशन,  सचिन पिहवाल व जयपाल सिंह ने कहा कि हजारो साल से दमन का शिकार रहे दलित समाज को अपने हक के लिए आवाज उठाने पर वैचारिक आतंकवादी बताया जा रहा है। दल

पुलिया निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। कृष्णानगर नहर पर पुलिया निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने निर्माण में जेसीबी मशीन पर चढ़कर जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे प्रेम शर्मा ने कहा कि सरकारी धन का खुला दुरूपयोग किया जा रहा है। सत्ता से जुड़े लोगों के निजी लाभ के लिए लाखों रूपए खर्च कर पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से बजट को ठिकाने लगाने की नीयत से पुलिया का निर्माण किया गया है। जिस स्थान पर पुलिया बनायी गयी है। उसका कोई भी इस्तेमाल जनहित में नहीं है। प्रेम शर्मा ने शहरी विकास मंत्री पर भी सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि छोटी सी पुलिया 18 लाख में बनायी गयी। काॅलोनाईजर को लाभ पहुंचाने की नीयत से इस पुलिया का निर्माण किया गया। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हिमांशु बहुगुणा व सुमित भाटिया ने कहा कि भाजपा के मंत्रियों के दबाव में अधिकारी गलत कार्यो को भी सही ठहरा रहे हैं। सरकारी धन का खुला दुरूपयोग किया जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया