हरिद्वार। दलित समाजसेवी मणीराम की स्मृति में ग्राम आन्नेकी हेत्तमपुर में आयोजित शूटिंग बाॅल टूर्नामेंट के फाईनल में सहारनपुर के खुजनावर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। मुकाबले में उपविजेता सलेमपुर की टीम रही। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, बसपा नेता मोनू राणा व समाजसेवी सचिन ने दोनों टीमों को ट्राफी व पुरूस्कार राशि प्रदान की। टूर्नामेंट में 18 टीमों ने प्रतिभाग किया। देर रात तक चले फाईनल मुकाबले में विजेता टीम खुजनावर के राव सलीम, शाह आलम, बिलाल, दानिश, राव बोबी, आदिल, सद्दाम, साबिर व पाल्ली तथा उपविजेता सलेमपुर टीम के शाकिर, फरमान, राजिक, रहमान, सोनू, बिलाल, सलमान, राव सज्जाद, अकरम, मोहरम आदि खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। राव आफाक अली ने कहा कि मणीराम टूर्नामेंट ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का प्रमुख माध्यम बन गया है। सुविधाओं के अभाव के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी अपने हौसले से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रकार के टूर्नामेंट का आयोजन लगातार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखार कर रही देश में खुशहाली व तरक्की का रास्ता बनाया जा सकता है। विधायक आदेश चैहान, जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख मुल्कीराज, राव हामिद, राव नासिर ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर आयोजन कमेटी के हरिमोहन, हरपाल, विक्की प्रजापति, सुमित, शशीकांत सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment