Skip to main content

Posts

भारतीय संविधान और उसकी ख्ुाबियां पर संगोष्ठी आयोतित भारत सर्वधर्म समभाव का सबसे सुंदर उदाहरण

हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य बार काउंसिल पूर्व चेयरमैन सुभाष त्यागी ने कहा कि दुनिया में सबसे अच्छा संविधान भारत का है जो हमें सामाजिक समरसता और सबके अधिकारों के संरक्षण की दिशा दिखाता है। उन्होंने कहा कि देश में सभी को मिलजुलकर काम करना चाहिए तथा देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने के लिए काम किया जाना चाहिए। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में प्रेस क्लब की ओर से आयोजित संगोष्ठी हमारा संविधान और उसकी खूबियां को संबोधित करते हुए सुभाष त्यागी ने कहा कि भारत सर्वधर्म समभाव का सबसे सुंदर उदाहरण है। यहां सभी धर्मों के लोग आपसी मेलजोल के साथ मिलकर रहते है।ं भारत को आजाद कराने में सभी का बराबर योगदान रहा। लेकिन समय के साथ कुछ लोग नकारात्मक बातें भी करते है।ं हमें उनसे सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म में कट्टरवाद नहीं सिखाया जाता। यह केवल कुछ लोगों की निजी विचारधारा होती है।ं इससे बचकर रहना ही देश के लिए बेहतर होता है। उन्होंने संविधान की विभिन्न अवधारणाओं पर भी विस्तार से चर्चा की और कहा कि जब देश आजाद हुआ तो संसद भवन में अलग-अलग चित्रों के माध्यम से देश के भावी स्वरूप को दर्शाया

फोटो जर्नलिस्ट संतोष उपाध्याय को मातृ शोक पत्रकार समाज में शोक की लहर

हरिद्वार। फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दैनिक समाचार पत्र के छायाकार संतोष उपाध्याय की माता का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। सोमवार को उनका कनखल शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पत्रकार संतोष उपाध्याय की 68 वर्षीय माता विजय लक्ष्मी लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थी। रविवार की शाम उन्होंने गोल गुरूद्वार स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन पर पत्रकार जगत, राजनीतिक व समाजसेवा से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया है। क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रवीण झा, पत्रकार अमित शर्मा, मंजू नेगी, दीपक मिश्रा, चंद्रशेखर जोशी, प्रशांत शर्मा आदि ने ज्वालापुर स्थित आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। सोमवार को कनखल स्थित शमशान घाट पर पूर्व मेयर मनोज गर्ग, पंडित अधीर कौशिक, डा.विशाल गर्ग, संजय चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार स्व.विजय लक्ष्मी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। मनोज रावत, रविन्द्र सिंह, वासुदेव राजपूत, शिवांग अग्रवाल, राजन सहगल, नरेश दीवान शैली, राजेश शर्मा, रामेश्वर गौड़, धर्मेन्द्र भट्ट, लव शर्मा, दीपक नौटियाल, श्रवण झा, महेश पारिख, तनवीर अली, शाहनवाज, वरिष्ठ छायाकार फक

प्रेम राणा अध्यक्ष,मोहनचन्द्र बने दूधाधारी व्यापारमण्डल के अध्यक्ष

हरिद्वार। दूधाधारी व्यापार मण्डल की आवश्यक बैठक वैष्णो धाम भारत माता पुरम में आयोजित की गई जिसमें बैठक की अध्यक्षता पं. सुरेश्वर शर्मा ने की। बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में प्रेम राणा, महामंत्री मोहनचन्द पुनेठा तथा कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र गोस्वामी, उपाध्यक्ष नीरज शर्मा, कृष्णा गोपाल भारद्वाज, जयसिंह महर, डाॅ. वितेन्द्र कुमार सैन, मंत्री बलवीर सिंह रावत, सौरभ गुप्ता, रजत शर्मा, संगठन मंत्री संदीप माहेश्वरी, प्रचार मंत्री अब्बास अली को निर्विरोध निर्वाचित किया। बैठक के पश्चात निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जिसमें व्यापार मण्डल के शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलवायी। शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी ने कहा कि शहर व्यापार मण्डल व्यापारियों की समस्याओं के लिए निदान के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगा। उन्हांेने कहा कि आपसी एकजुटता से ही व्यापारियों के हितों की रक्षा संभव है। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में व्यापारियों का प्रमुख योगदान रहता है। आगामी महाकुम्भ के द

चाइनीज मांझे को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने की ज्वालापुर में छापेमारी

हरिद्वार। सोमवार को चाइनीज मांझे को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्वालापुर में छापेमारी की। हालांकि कई दुकानों में छापेमारी के बाद भी प्रतिबंधित चाइनीज मांझा नहीं मिला। सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने पंतग विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अब पंतग उड़ाने वालों से दुकान का पता पूछा जाएगा। बीते सप्ताह पुलिस ने जटवाड़ा पुल के पास चेकिंग के दौरान एक कार में चाइनीज मांझा पकड़ा था। मांझा ज्वालापुर के थोक विक्रेता की दुकान से लाया गया था। पुलिस ने ग्राहक और दुकानदार पर पांच-पांच हजार के चालान की कार्रवाई की थी। वहीं इसी दौरान सिटी मजिस्ट्रेट की कनखल में की गई कार्रवाई में ज्वालापुर से छोटे दुकानदारों को चाइनीज मांझा सप्लाई की बात सामने आई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने पुलिस टीम के साथ ज्वालापुर में पंतग और मांझे की दुकानों में छापा मारा। ज्वालापुर में पीठ बाजार कटहरा बाजार, घासमंडी, सराय, रेलवे रोड, चैहानान, हज्जाबान, कस्साबान आदि क्षेत्रों की छापेमारी की गई। लेकिन किसी भी दुकान में चाईनीज मांझा बरामद नहीं हुआ। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि दुकानदार पहले से सर्तक हो गए

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर निकाली जागरूकता रैली

हरिद्वार। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के एनएसएस स्वयं सेवियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन सिंह के नेतृत्व में रैली में शामिल एनएसएस स्वयं सेवियों ने मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की। कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया है। जागरूक मतदाता लोकतंत्र की बुनियाद हैं। सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। मतदान करने से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना चाहिए। युवाओं के कंधों पर ही लोकतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी है। इस लिए युवा वर्ग को मतदान करने के प्रति अधिक जागरूक होना चाहिए और मतदाता सूची में अपना दर्ज कर अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवाना चाहिए। रैली में छात्र छात्राओं ने ‘लोकतंत्र की है पहचान मत, मतदाता और मतदान‘, ‘वोट देना अपना अधिकार बदले में ना लें कोई उपहार‘, ‘अंकल आंटी मान जाओ वोट डालोगे कसम खाओ‘ आदि

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर निकाली जागरूकता रैली

हरिद्वार। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के एनएसएस स्वयं सेवियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन सिंह के नेतृत्व में रैली में शामिल एनएसएस स्वयं सेवियों ने मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की। कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया है। जागरूक मतदाता लोकतंत्र की बुनियाद हैं। सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। मतदान करने से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना चाहिए। युवाओं के कंधों पर ही लोकतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी है। इस लिए युवा वर्ग को मतदान करने के प्रति अधिक जागरूक होना चाहिए और मतदाता सूची में अपना दर्ज कर अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवाना चाहिए। रैली में छात्र छात्राओं ने ‘लोकतंत्र की है पहचान मत, मतदाता और मतदान‘, ‘वोट देना अपना अधिकार बदले में ना लें कोई उपहार‘, ‘अंकल आंटी मान जाओ वोट डालोगे कसम खाओ‘ आदि

मतदाता दिवस पर एसएसपी ने दिलाई शपथ

हरिद्वार। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस कार्यालय में अधिनस्थों को शपथ ग्रहण करायी। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी सदर/कार्यालय, प्रतिसार निरीक्षक एंव पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के सभी शाखा प्रभारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित थे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को-‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म-वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।‘‘की शपथ दिलाई।