Skip to main content

Posts

सरकारी क्षेत्र के निजीकरण को रोकने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

हरिद्वार। आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकारी क्षेत्र के निजीकरण पर रोक, एससी, एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यकों को निजी क्षेत्र में आरक्षण आदि मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से राष्ट्रपति का पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में सरकारी संस्थाओं, उपक्रमों विभागों के निजीकरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों को निजी क्षेत्र में आरक्षण देने, नियुक्तियों में लैटरल इंट्री, आउटसोर्सिंग, संविदा पर नियुक्ति की नीति को बंद करने, सफाई कर्मचारियों को अस्थायी नियुक्ति के बजाए स्थायी नियुक्ति देने, तीनों किसान विरोधी बिलों को वापस लेने की मांग की गयी है। इस दौरान रजनीश कुमार व राशिद अली ने कहा कि कल्याणकारी राज्य की स्थापना सुनिश्चित करने के लिए भारतीय संविधान में सभी नागरिकों को समान अधिकार दिए गए हैं। सदियों स सामाजिक बहिष्कार एवं शोषण के शिकार रहे वंचित समुदाय के लोगों को राष्ट्र के विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है। लेकिन संविधान लागू होने के इतने वर्षो बाद भी किसी भी विभाग में निर्धारित आरक्षण को आज तक पूरा

उत्तराखंड सुराज दल ने शहर कार्यालय किया आरंभ

हरिद्वार। कमल मिश्रा- उत्तराखंड सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने रानीपुर मोर सेक्टर 2 स्थित जैन आश्रम के समीप जिला हरिद्वार इकाई के कार्यालय का उद्घाटन किया। हरिद्वार में सुराज सेवादल का कार्यालय खुलने से कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।  कार्यालय उद्घाटन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा की हमारे उत्तराखंड की जनता भाजपा और कांग्रेस की बेवकूफ बनाने वाली राजनीति से तंग आ चुकी है प्रदेश की जनता को अब भाजपा ओर कांग्रेस किसी भी पार्टी पर विस्वास नही रहा और अब हमारे उत्तराखंड प्रदेश की जनता को किसी ऐसे विकल्प की आवश्यकता है जो उत्तराखंड प्रदेश वासियों के मंसूबों पर खरा उतर सके, जो उत्तराखंड वासियों को उनका सुराज लौटा सके, जो उत्तराखंड में पलायन रोक सके उत्तराखंड में विशाल विकास कार्यों की लहर चला सके। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सुराज सेवा दल के गठन का मुख्य उद्देश्य जनता के हितों की रक्षा करना, प्रदेश को  भ्रष्टाचार मुक्त करना और प्रदेश में विकास कार्य  करना है। उन्होंने कहा कि अगर ईश्वर ने चाहा और जनता ने भरोसा जताया तो हमारी सुराज सेवादल उत्तराखंड प्रदेश वास

ज्न-जन स्वास्थ्य अभियान के तहत भाजपा नेताओं ने चलाया अभियान

हरिद्वार। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के आवाह्न पर हरिद्वार में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य जांच अभियान का क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में वार्ड नं. 3 में भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, महामंत्री तरूण नैयर की उपस्थिति में शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि इस अभियान के तहत हरिद्वार विधानसभा के सभी वार्डों में क्षेत्रीय पार्षद के नेतृत्व में भाजपा कार्यकत्र्ता घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच अभियान चला रहे हैं तथा किसी भी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होने पर तुरन्त स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल वैन को बुलाकर उपचार हेतु चिकित्सालय में भिजवाया जा रहा है। क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि स्वच्छता व सजगता से ही कोरोना, डंेगू जैसे महामारियों की रोकथाम संभव है। शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता व मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि निसंदेह इस अभियान को चलाने के लिए शहरी विकास मंत्री, पार्षद अनिरूद्ध भाटी व समस्त भाजपा कार्यकत्र्ता बधाई के पात्र हैं। भाजपा मण्डल महामंत्री तरूण

स्कैप चैनल सम्बन्धी अध्यादेश को लेकर चैथे दिन भी धरना जारी

हरिद्वार। स्कैप चैनल सम्बन्धी अध्यादेश को वापस लेने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का धरना चैथे दिन भी जारी रहा। हर की पैड़ी पर जारी घरना स्थल पर गुरूवार को उत्तराखंड ओबीसी महासभा रजी० की सम्बद्ध राज्य इकाई के संयोजक (अध्यक्ष) विजय सिंह पाल, मुख्य संरक्षक धरम पाल सिंह व संयोजक अनिल भास्कर ने अपने साथियों के साथ धरना स्थल पर पहुँच कर अपना समर्थन दिया। इस दौरान उन्होने कहा कि माँ गंगा सबके लिए एक समान हैं, माँ गंगा का सम्मान सबसे पहले है। इस आंदोलन के साथ हैं व सरकार से माँग करते हैं के जल्द से जल्द माँ गंगा का सम्मान वापस दें शासनादेश वापस लें। आज ही शहर व्यापार मण्डल जवालापुर सम्बद्ध प्रान्तीय उपयोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तराखंड के शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता शहर महामंत्री विक्की चन्दा व कोषाध्यक्ष डा० पवन सिंह ने भी अपने साथियों के साथ धरना स्थल पर पहुँच कर अपना समर्थन पत्र दिया। माँ गंगा के सम्मान में कहा कि हम अपनी पूर्ण समर्थन करते हैं माँ गंगा जी के लिए शहर के सभी व्यापारी हर पल हर क्षण कार्य करने को तैयार हैं । धरना स्थल पर पूर्व जिप अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने पहुँच कर माँग की कि

प्राचीन छड़ी यात्रा पहुची गंगोत्री धाम,जिलाधिकारी,एसएसपी ने किया स्वागत

हरिद्वार। जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा अपने उत्तराखंड और चारो धाम की यात्रा पर अपने दूसरे चरण में गत दिवस बुधवार को देर शाम सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम पहुची। पवित्र छड़ी के केदारनाथ पहुचने पर धाम के पुजारियों,पण्डो तथा श्रद्वालु तीर्थ यात्रियों ने पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की। पवित्र छड़ी के प्रमुख श्रीमहंत जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज ने बताया गत दिनों केदारनाथ धाम में एक कोरोना पाॅजिटिव मंत्री की उपस्थिति के कारण पवित्र छड़ी के साथ गए साधुओं के जत्थे को मन्दिर में प्रवेश नही करने दिया गया। केवल पुजारियों द्वारा पवित्र छड़ी को बाबा केदारनाथ के दर्शन कराए गए तथा उन्ही के द्वारा पूजा अर्चना की गयी। कोरोना के कारण केदारनाथ धाम में पवित्र छड़ी तथा साधुओं की जमात का रात्रि विश्राम कार्यक्रम भी रदद कर दिया गया और पवित्र छड़ी शाम को ही वापस रात्रि विश्राम के सोनप्रयाग पहुच गयी।          आज वृहस्पतिवार को पवित्र छड़ी यात्रा पौराणिक त्रिजुगीनारायण मन्दिर पहुची,जहां प्रमुख पुजारी प.पुरूषोत्तम महाराज,पंडिंत संजय तथा जूना अखाड़े के पुरोहित पंडित सचिन की अगुवाई में स्था

आप कार्यकत्र्ताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर की कृषि बिल को वापस भेजने की मांग

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव एवं हरिद्वार विधानसभा प्रभारी अनिल सती के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर कृषि बिल को वापस लेने की मांग की। इस दौरान अनिल सती ने कहा कि किसानों व विपक्ष की आवाज को अनसुनी कर केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों के दवाब में किसान विरोधी बिल को पास किया है। राज्यसभा में भाजपा के पास बहुमत नहीं होने के बावजूद असंवैधानिक तरीके से किसान विरोधी बिल पास किया गया। जिसको लेकर पूरे देश के किसानों में गुस्सा है। आम आदमी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। किसानों की आवाज उठाने के लिए पूरे देश में आप कार्यकर्ता विरोध दिवस मना रहे हैं। किसानों द्वारा 25 सितम्बर को बुलाए गए भारत बंद के आहवान को भी आम आदमी पार्टी पूरा समर्थन देती है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में सरकार ने बहुमत के अभाव के बावजूद जिस प्रकार बिल पास कराए उससे लोकतंत्र को भारी धक्का लगा है। विपक्ष के मांग करने के बावजूद बिल पर मतदान नहीं कराया गया। जिससे साफ हो गया है कि सरकार के पास राज्यसभा में बिल के पक्ष में बहुमत नहीं था। जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि

दूषित पानी व लो प्रेशर की समस्या से नाराज व्यापारियों का जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन

हरिद्वार। दूषित पानी और लो प्रेशर के चलते घरों में पानी नहीं आने से गुस्साए व्यापारियों ने महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में व्यापारियों के साथ आम लोग भी सम्मिलित रहे। प्रदर्शन के दौरान सुनील सेठी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लो प्रेशर के चलते घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पानी की सप्लाई न के बराबर हो रही है। लो प्रेशर के साथ दूषित पानी की शिकायत भी लंबे समय से बनी हुई है। पानी की पर्याप्त आपूर्ति न होने की वजह से उत्तरी हरिद्वार की जनता परेशान है। महिलाओं को घर का कामकाज करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में पानी का प्रेशर इतना कम है कि निचले इलकों में भी बिना मोेटर के पानी नहीं पहुंच पाता है। जल संस्थान को बार बार चेताने के बाद भी व्यवस्थाएं नही सुधर रही है। जिस लेकर जनता में भारी आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया तो जल संस्थान के कार्यालय पर धरना देने को मजबूर होंग। प्रदर्शन करने वालों में सोनू सुखीजा, मनीष धीमान, राजेश शर्म