Skip to main content

Posts

स्केप चैनल अध्यादेश रदद करने सम्बन्धी घोषणा भावनाओं से खिलवाड़

 फिलहाल रदद् करने सम्बन्धी शासनादेश का इंतजार हरिद्वार। तीर्थ पुरोहित एवं श्रीगंगा सभा के सदस्य अनमोल वशिष्ठ ने हरकी पैड़ी को स्केप चैनल बताने वाले शासनादेश को निरस्त करने की मुख्यमंत्री की घोषणा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब तक सरकार नया शासनादेश जारी नहीं करती है तब तक स्केप चैनल शासनादेश को निरस्त नहीं समझा जा सकता है। बुधवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान अनमोल वशिष्ठ ने कहा कि कुंभ मेले को लेकर अखाड़ा परिषद के संतों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरीश रावत सरकार के शासनकाल में जारी हुए हरकी पैड़ी पर बह रही जलधारा को स्केप चैनल बताने वाले शासनादेश को निरस्त करने की घोषणा की गयी थी। मुख्यमंत्री की घोषणा पर संत समाज, गंगा सभा ने हर्ष व्यक्त करते हुए सरकार का आभार भी प्रकट कर दिया। हरकी पैड़ी पर दो महीने से धरना दे रहे तीर्थ पुरोहितों ने भी मां गंगा में दुग्धाभिषेक व हवन कर धरना समाप्त कर दिया। अनमोल वशिष्ठ ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा को तीन दिन बीतने के बाद भी नया शासनादेश जारी नहीं हुआ है। इससे साफ है कि मुख्यमंत्री की नई घोषणा भी चार साल से शास

मानसिक तौर से परेशान युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त शिवालिक नगर में मानसिक रूप से एक युवक ने फांसी लगाकर लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक परिजनों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से युवक डिप्रेशन में चल रहा था इसको लेकर युवक से बातचीत भी की थी। पुलिस के अनुसार एस क्लस्टर शिवालिक नगर रानीपुर निवासी शुभम (27) पुत्र सुरेश सिंह पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे। बुधवार सुबह शुभम के आत्महत्या करने की जानकारी मिली, जब परिजनों ने देखा कि शुभम का कमरा अंदर से बंद है। अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बंद दरवाजे को तोड़ने पर देखा कि युवक फांसी के फंदे में लटका हुआ था। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा और सिडकुल के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छानबीन के दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि युवक मानसिक तनाव में था। कोतवाली प्रभारी

देवोत्थान एकादशी व तुलसी विवाह के मौके पर मंगल शोभायात्रा निकाली

 हरिद्वार। तुलसी विवाह एवं देवोत्थान एकादशी के मौके पर देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिवार, शांतिकुंज, ब्रह्मवर्चस शोध संस्थान के अंतेवासी कार्यकर्त्ताओं ने मंगल शोभायात्रा निकाली। आचार्य ऋषि की पावन समाधि स्थल से तुलसी मैया का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कर शोभायात्रा प्रारंभ हुई। इसमें शंख, घंटा, बांसुरी, बैण्ड, सितार, मंजिरा आदि भारतीय वाद्ययंत्रों के वादन हो रहा था, जो आकर्षण का केंद्र बना दिखा। रैली की प्रथम पंक्ति में बच्चे थे, जो सिर पर कलश में तुलसी के पौधे लेकर चले रहे थे। बहिनों एवं भाइयों ने तुलसी कांवड़ अपने कंधों पर उठाये थे। वहीं तुलसी मैय्या की पालकी एवं तुलसी रथ को मनभावन रूप से सजाया गया था। शोभायात्रा जब शांतिकुंज गेट नंबर एक में पहुंची तो संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने आरती एवं पूजन किया। उन्होंने सबके उत्तम स्वास्थ्य एवं मानसिक सुदृढ़ता की प्रार्थना की। इस अवसर पर अपने संदेश में गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि देवोत्थान एकादशी को तुलसी एकादश भी कहा जाता है। प्राचीन ग्रंथों के अनुसार आज के ही दिन तुलसीजी का विवाह भगवान श्रीविष्णु के शालिग्राम रूप से

कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने वाले शिक्षको को किया सम्मानित

 हरिद्वार। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार चैधरी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा विश्व परेशान है। उत्तराखंड में इसकी दस्तक होते ही शिक्षा विभाग ने इससे निपटने के लिए हुए प्रयासों में कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। श्री चैधरी ने कहा कि हमारे शिक्षकों ने रेलवे स्टेशन, प्रशिक्षण कार्य, गृह सर्वेक्षण ओर बॉर्डर सहित विभिन्न जगहों पर रात दिन जो परिश्रम किया उसको किसी सम्मसन से नही तौला जा सकता। उन्होंने कहा कि शिक्षक आज भी रात दिन कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपील की कि सभी शिक्षक आम जनमानस को मास्क एवं सेनेटिजर के नियमित प्रयोग के लिए जागरूक करते रहें। इस कार्यक्रम का आयोजन रेलवे स्टेशन पर कार्यरत टीम नम्बर 01 के प्रभारी मनोज सहगल (प्र0अ0) के संयोजन में किया गया। इस अवसर पर अजय कुमार चैधरी ने कोविड ड्यूटी में मुस्तैदी से तैनात अम्बरीष चैहान-प्रभारी स्वीप कार्यक्रम, मनोज सहगल, संजीव बोरी, विवेक शर्मा, रमाकान्त सैनी, अमित चतुर्वेदी, सुन्दर पाल, अरविन्द कुमार, विपुल शर्मा, विरेन्द्र कुमार,

जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक मे जिलाधिकारी ने ली प्रगति की जानकारी

 हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित वी0सी0 रूम में जिला गंगा संरक्षण समिति की एक बैठक आयोजित हुई।बैठक में जिलाधिकारी को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि हमारे सारे कार्य पूर्ण हैं। हम प्रतिमाह सीवरेज ट्रीटमेंट की माॅनिटरिंग कर रहे हैं। कोई भी उल्लंघन का मामला सामने नहीं आया है। इस पर जिलाधिकारी ने होटलों के सम्बन्ध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि प्रदूषण फैेलाने वाले होटलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है, नियमों का उल्लंघन करने वालों को नोटिस दी जा रही है। जिलाधिकारी ने नगर निगम हरिद्वार के अधिकारियों से कहा कि आप कुछ ही लोगों पर कार्रवाई करते हैं। उन्होंने कहा कि पैठ-बाजार का ही मामला ले लीजिये, क्या जितने पैठ-बाजार लग रहे हैं, उन्हें नगर निगम से अनुमति प्राप्त है।  जिलाधिकारी ने बैठक में गंगा घाटों को गोद लेने के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि गंगा घाटों की मार्किंग आज से शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गंगा घाटों की मार्किंग समयबद्ध ढंग से यथाशीघ्र करें। उन्होंने

सेवानिवृत शिक्षक के साथ भाजपा नेता द्वारा अभद्रता करने की कांग्रेसियों ने की निन्दा

 हरिद्वार। मनोज खन्ना-हरेराम आर्य इण्टर कालेज से सेवानिवृत शिक्षक तथा कांग्रेस नेता के साथ बीजेपी नेता पर अभद्रता करने के आरोप को लेकर कांग्रेसियों ने बैठक कर अभद्रता करने की निन्दा की। मामले को लेकर कृष्णा नगर स्थित मेयर कार्यालय पर कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने कहा कि पूर्व शिक्षक राजेंद्र बालियान द्वारा शिक्षा विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी गई थी। जो कि सत्य पाई गई। उक्त भ्रष्टाचार का मुद्दा प्रदेश स्तर पर 30 नवंबर के बाद उठाया जाएगा। बीजेपी शासन में बहुत भ्रष्टाचार हो रहा है जिसे जनता के समक्ष लाया जाएगा। बीजेपी नेता पूर्व शिक्षक को धमकाने का कार्य कर रहे हैं जिसकी घोर निन्दा की जाती है। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से वार्ता कर शिक्षा विभाग में जो भी भ्रष्टाचार हो रहा है और पात्र व्यक्ति को नौकरी से दूर किया जा रहा है। उक्त मुद्दे पर सरकार को घेरने का कार्य होगा। सत्ता के नशे में चूर होकर केबिनेट मंत्री की शह पर एक वरिष्ठ नागरिक और पूर्व शिक्षक के साथ इस तरह का बर्ताव सह

जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार में आयी तेजी,54नये मरीजों की पहचान

 हरिद्वार। जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्रतार तेज होने लगी है। बुधवार को जनपद में कोरोना वायरस के 54 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 10994 हो गई है। बुधवार को 2694 व्यक्तियांे के सैंम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गये। दूसरी ओर 4507 व्यक्तियों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जबकि जनपद में एक्टिव कंटेंनमेंट जोनों की संख्या घटकर शून्य हो गयी हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार बुधवार को 02 कोरोना के मरीज के स्वस्थ होने पर उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हलांकि अब 4507 लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 71 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं, जिनका उपचार जारी है। बुधवार को 02 लोगों कोरोना से जंग जीतने पर अस्पताल से घर भेज दिए गए। जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 71 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं जिनका उपचार जारी है। बुधवार को 2694 लोगों के सैंपल कोविड जांच के लिए भेजे गये। जबकि 4507 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। अबतक जनपद से 220921 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी ज