हरिद्वार। मनोज खन्ना-हरेराम आर्य इण्टर कालेज से सेवानिवृत शिक्षक तथा कांग्रेस नेता के साथ बीजेपी नेता पर अभद्रता करने के आरोप को लेकर कांग्रेसियों ने बैठक कर अभद्रता करने की निन्दा की। मामले को लेकर कृष्णा नगर स्थित मेयर कार्यालय पर कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने कहा कि पूर्व शिक्षक राजेंद्र बालियान द्वारा शिक्षा विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी गई थी। जो कि सत्य पाई गई। उक्त भ्रष्टाचार का मुद्दा प्रदेश स्तर पर 30 नवंबर के बाद उठाया जाएगा। बीजेपी शासन में बहुत भ्रष्टाचार हो रहा है जिसे जनता के समक्ष लाया जाएगा। बीजेपी नेता पूर्व शिक्षक को धमकाने का कार्य कर रहे हैं जिसकी घोर निन्दा की जाती है। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से वार्ता कर शिक्षा विभाग में जो भी भ्रष्टाचार हो रहा है और पात्र व्यक्ति को नौकरी से दूर किया जा रहा है। उक्त मुद्दे पर सरकार को घेरने का कार्य होगा। सत्ता के नशे में चूर होकर केबिनेट मंत्री की शह पर एक वरिष्ठ नागरिक और पूर्व शिक्षक के साथ इस तरह का बर्ताव सहन नहीं किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी नेता द्वारा धमकी मामले पर एसएसपी से भी शिकायत की जाएगी। बीजेपी के मंत्री अपने लोगो को बिना किसी जांच के फर्जीवाड़ा कर नौकरियां से रहे जबकि जी उक्त नौकरी के लिए काबिल है उसे नहीं दी जा रही। बैठक में राजेंद्र बालियान, विकास चैधरी, शुभम अग्रवाल, जतिन हांडा, यशवंत सैनी, संगम शर्मा, शैलेंद्र सिंह, हरद्वारी लाल, निशा शर्मा, वसीम सलमानी, सतीश दबोड़ी, दिनेश वालिया आदि उपस्थित थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment