Skip to main content

Posts

पुलिया निर्माण नहीं होने पर जगजीतपुर के लोगों ने जतायी नाराजगी

  हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित मांगेराम की छोटी पुलिया क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण में धांधली का आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय पार्षद, मेयर और विधायक के साथ पीडब्ल्यूडी पर निशाना साधा है। बताते चले कि ग्रामीणों की मांग पर जगजीतपुर में नाले पर पुलिया का निर्माण कराया गया था। लेकिन पुलिया निर्माण के कुछ दिनों बाद ही पुलिया के टूटने से ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। जिसमें स्थानीय लोगों ने मेयर, पार्षद, विधायक, पीडब्ल्यूडी से सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिया रोजाना थोड़ी थोड़ी टूट रही है। लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। पुलिया से होकर बड़े वाहनों की आवाजाही हो रही है। इससे पुलिया के टूटने का खतरा बना हुआ है। इस खतरे को देखते हुए बीच में बड़े वाहनों को रोकने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा छोटा खंबा भी  लगाया गया है। पुलिया कभी भी अचानक टूट सकती है। लोगों का कहना है कि यदि पुलिया टूटती है तो जिम्मेदारी किसकी होगी। लोगों द्वारा मानव अधिकार संगठन के चेयरमैन एवं उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव कार्तिक कुमार चेयरमैन को अवगत कराते हुए मौके प

दहेज हत्या में आरोपी कांग्रेस नेत्री की जमानत याचिका जिला जज की अदालत में खारिज

 हरिद्वार। दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या करने के मामले में आरोपी सास कांग्रेस नेत्री पूनम भगत की जमानत याचिका जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक भारती शर्मा ने खारिज कर दी है। शासकीय अधिवक्ता इंद्रपाल बेदी ने बताया कि 24 फरवरी 2021 को ज्वालापुर में ससुरालजनों पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने एक नवविवाहिता की मारपीट कर गला घोंट कर हत्या करने का आरोप लगाया था। मृतका नवविवाहिता याशिका गौतम के पिता ने अगले दिन पति शिवम भगत उर्फ ऐश्वर्य, सास पूनम भगत,देवर शौभाग्य भगत व कार्तिक वशिष्ठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस को बताया था कि बीते साल दिसंबर माह में उसकी पुत्री याशिका गौतम का विवाह आरोपी शिवम भगत उर्फ ऐश्वर्य के साथ हुआ था। पीड़ित पक्ष ने विवाह में 40 लाख रुपये खर्च किए थे। फिर भी ससुरालजन पुत्री को कम दहेज लाने व मायके से ऑडी कार के लिए प्रताड़ित करने लगे। घटना से कुछ दिन पहले उसके पति,सास व देवर पर उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया था।जिसपर शिकायतकर्ता ने अपनी पुत्री को इलाज के लिए देवभूमि हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। शिकायत कर्ता ने बताया कि इसके कुछ दिनों के बाद पति शिवम भगत

गैस रेगुलेटर अधिक कीमत में बेचने के आरोपी की जमानत याचिका खारिज

 हरिद्वार। कोरोना माहमारी में गैस रेगुलेटर अधिक कीमत में बेचने के आरोपी की जमानत याचिका जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक भारती शर्मा ने खारिज कर दी है। शासकीय अधिवक्ता इंद्रपाल बेदी ने बताया कि पुलिस को गैस रेगुलेटर व अन्य सामान की अधिक कीमत पर बेचने की सूचना मिली थी। पुलिस ने आरोपी युवक को रेगुलेटर व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया था।पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने इंजीनियरिंग वर्क्स फर्म मालिक सन्नी सिंह से खरीदने की बात कही थी। आरोपी सन्नी सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी गोल गुरुद्वारा कोतवाली ज्वालापुर ऑक्सीजन, रेगुलेटरों व सिलेंडर व अन्य चीजों की रिपेयरिंग का कार्य करता है। पुलिस ने आरोपी सन्नी सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, आपदा प्रबंधन अधिनियम व तीन महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी सन्नी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कोतवाली रुड़की क्षेत्र में दोस्त को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के मामले में जिला न्यायालय ने आरोपी आशीष की जमानत याचिका खारिज कर दी है। 29 मार्च 2021 को होली के त्यौहार के दिन सौरभ की नहर में डूबकर मौत हो गई थी। घटना के पांच दिन बाद उसकी लाश आसफ नगर झ

कोरोना से बचाव के साथ साथ पुलिसकर्मियों के लिए स्वस्थ जीवनशैली को लेकर उठाये कई कदम

  हरिद्वार। कोरोना संक्रमण के तेजी से जारी रफ्रतार के बीच फ्रंट लाइन में कार्य करने वाली पुलिस बल व उनके परिवारजनों के लिए पुलिस के आला अधिकारी काफी चिंतित है। अधिकांश पुलिस कर्मियों के परिवार साथ में निवास कर रहे हैं ऐसी स्थिति में पुलिस परिवार की सुरक्षा किया जाना नितांत आवश्यक है। आजकल के हालातों में हर कोई इस महामारी से बचाव हेतु अपनी जीवनशैली में बदलाव कर रहा साथ ही अपने काम करने के तरीके में भी बदलाव कर रहा है इसी क्रम में जनपद हरिद्वार के पुलिस थानों, पुलिस चैकियों व पुलिस लाइन में निवासरत पुलिस परिवारजनों की कोरोना वायरस से बचाव हेतु स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए उत्तराखंड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा पुलिस महानिदेशक की धर्मपत्नी श्रीमती अलकनंदा अशोक की प्रेरणा से व जनपद की अध्यक्षा एसएसपी की धर्मपत्नी श्रीमती सुधा सेंथिल के निरन्तर पर्यवेक्षण में जनपद हरिद्वार की पुलिस एवं उनके परिजनों के कोविड-19 वायरस से बचाव में गंभीरतापूर्वक निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी संदर्भ में पुलिस लाईन सीओ श्रीमती पूर्णिमा गर्ग द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को गूगल मीट के माध्यम से थानों मे

गन्ना किसानो को राहत,बकाया भुगतान के लिए धनराशि जारी,गन्ना मंत्री ने जताया आभार

 हरिद्वार। प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वामी यतीश्वरानन्द ने सार्वजनिक व सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों के गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश में पहली बार पेराई सत्र सम्पन्न होते ही गन्ना किसानों का पूरा भुकतान शासन से जारी कर दिया है। गन्ना किसानों की आर्थिक माली हालत को देखते हुए स्वामी यतीश्वरनन्द ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को अवगत कराते हुए सहकारी व सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों के किसानो के भुगतान के लिए 198.64 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान अवमुक्त करने का अनुरोध किया,जिसके मददे्नजर मुख्यमंत्री द्वारा गन्ना बकाया भुगतान के लिए राशि जारी करायी गयी,राशि के जारी होने पर गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरनन्द ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि निजी क्षेत्रों की चीनी मिलों के गन्ना किसानों का भुगतान भी जल्द ही करा दिया जाएगा। चीनी मिल मालिकों की हठधर्मिता व किसानों का शोषण कतई बर्दास्त नही होगा। इस सम्बंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। राज्य की सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों बाजपुर, नादेही, किच्छा और डोईवाला के गन्ना किसानों

कोरोना संक्रमण की रफ्रतार बेकाबू,850 नये मरीजों की पहचान,708स्वस्थ घोषित

हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार बेकाबू हो चली है। शनिवार को जनपद में एक बार आठ सौ से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान की गयी। हलांकि देहरादून से जारी आॅकड़ों के हिसाब से जनपद में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 812 है। इसके साथ ही सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 37407 हो गयी है। चिन्ता की बात यह है कि अभी 56 हजार से अधिक सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। हलांकि जनपद में कोरोना के एक्टिव केस में कमी आयी है। शनिवार को होम आइसोलेशन में रह रहे 605 तथा कोविड केयर केन्द्रों से 103 कुल 708 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अभी भी होम आइसोलेशन में 2503 कोविड मरीज उपचार करा रहे है। कुम्भ मेला के मुख्य स्नान के बाद से जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। जनपद में शनिवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्रतार बेकाबू होते दिखाई दी। जनपद में शनिवार को 850 कोरोना के नये संक्रमितों की पहचान की गयी,इनमे एक बार फिर रूड़की क्षेत्र में सबसे अधिक 291 पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 37407 हो

बैष्णव संतो की केन्द्र सरकार से मांग,देश में बने जनसंख्या नियंत्रण कानून

  हरिद्वार। अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य में देश लगातार उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना काल में जहां एक और पूरा विश्व भारत का साथ निभा रहा है। वहीं दूसरी ओर संत समाज भी केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। बैरागी कैंप स्थित अखाड़े में प्रैस को जारी बयान में श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह प्रभु श्रीराम और प्रभु श्रीलक्ष्मण की जोड़ी के रूप में देश का समग्र विकास कर रहे हैं और ऐतिहासिक फैसले लेकर देश की दशा और दिशा बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार धारा 370, तीन तलाक एवं राम मंदिर निर्माण का रास्ता नरेंद्र मोदी सरकार के राज में साफ हुआ है। वह किसी चमत्कार से कम नहीं है और यह सब प्रभु श्रीराम ही करा रहे हैं। वह किसी और सरकार के लिए कर पाना संभव नहीं था। श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाए। जिससे समस्त राज्य

मेयर को पत्र भेजकर की नाला गैंग बनवाने व बड़े नालों की सफाई के टेण्डर कराने की मांग

 हरिद्वार। संक्रामक रोगों व जल भराव की रोकथाम हेतु नालों की सफाई शीघ्र प्रारम्भ कराने हेतु भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने मेयर अनिता शर्मा को पत्र भेजकर शीघ्र ही नाला गैंग बनवाने व बड़े नालों की सफाई के टेण्डर कराने की मांग की है। मेयर को भेजे पत्र में अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते शहर के अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं, ऐसे में शहर की स्वच्छता व सेनेटाइजर का छिड़काव नगर निगम की प्राथमिकता होनी चाहिए। अफसोसजनक स्थिति यह है कि जहां शहर में अनेक स्थानों पर कूड़े के अम्बार लगे हुए हैं वहीं नगर निगम क्षेत्र स्थित अधिकांश नाले कूड़े व मलबे से अटे पड़े है। वर्षा ऋतु दस्तक दे रही है ऐसे में गंदगी व मलबे से अटे हुए नाले जहां डेंगू, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं वहीं नालों में निकासी का स्थान न होने पर अधिकांश गली-मौहल्लों में जल भराव की विकट स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बलवती हो रही है। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी 2021 को आहूत नगर निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव सं. 4 के माध्यम से आपने स्वयं 100 कर्मी नाला सफाई कार्य हेतु रखे जाने का प्रस

भूमानन्द अस्पताल के चिकित्सकों ने ‘एन्जियोप्लास्टी’ कर दिया हृदय रोगी को नया जीवन

हरिद्वार। श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल में 59 वर्षीय हृदय रोगी की सफलता पूर्वक ‘एन्जियोप्लास्टी’ की गयी। डा.जगजीत सिंह सोड्डी तथा उनकी टीम ने दिल्ली से आए हृदय रोगी की एन्जियोप्लास्टी को सफलता पूर्वक अंजाम दिया। डा.जगजीत सिंह सोड्डी ने बताया कि गत पांच मई को हृदय रोगी सुदर्शन सिंह को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। उनके हृदय की नसे 95 फीसदी तक बंद हो चुकी थी। ऐसी स्थिति में रोगी को शीघ्र उपचार मिलना अत्यन्त आवश्यक था। अन्यथा जान जाने का खतरा बना रहता है। रोगी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उनके परिजनों को चिकित्सीय परामर्श देते हुए कहा कि उनकी जल्द से जल्द एन्जियोप्लास्टी करनी होगी। परिजनों के सहमति जताने पर अस्पताल के हार्ट सेंटर में मरीज की सफलतापूर्वक एन्जियोप्लास्टी की गयी। ईश्वर की कृपा से सुदर्शन सिंह स्वस्थ हैं और आईसीयू में चिकित्सकों की देखरेख में है। रविवार तक वे डिस्चार्ज होकर अपने घर जा सकेंगे। सुदर्शन सिंह तथा उनके परिजनों ने चिकित्सालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी अच्यूतानन्द तीर्थ महाराज, चिकित्सालय के प्रबंधक राजेन्द्र शर्मा, डा.जगजीत सिंह सोड्डी, चिकित्सा अधीक्षक डा.आकाश जै

पूर्व महामंत्री की पूण्यतिथि पर चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने किया रक्तदान

  हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा संगठन के पूर्व महामंत्री स्व.गोविन्द बल्लभ उपाध्याय की आठवीं पुण्यतिथि पर सुप्रयास संस्था के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्तकोष प्रभारी डा.रविन्द्र चैहान,  लेब टेक्शीनियन महावीर चैहान, नरेंद्र चैहान, राखी जितवान, संगठन के जिला अध्यक्ष शिवनारायण सिंह, मंत्री राकेश भंवर, रमेश पंत, अनिल कुमार, राजेंद्र तेश्वर, रैना नैय्यर आदि ने स्व.उपाध्याय के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी। डा.रविन्द्र चैहान, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने स्व.गोविन्द बल्लभ उपाध्याय की पुण्यतिथि पर रक्तदान करने वाले सभी कर्मचारियों और रक्तदानियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नही आती। कोविड महामारी में सभी बढ़ चढ़ कर सहयोग करें। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.चंदन मिश्रा, जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह व जिला मंत्री राकेश भंवर ने कहा कि रक्तदान रक्तकोष में आकर करें। रक्तकोष सुरक्षित है और रक्तदान के बाद प्रत्येक रक्तदानी को सेनेटाइज कि

अलविदा जुमे पर कोरोना खात्मा की कामना के साथ रोजेदारों ने की नमाज अता

  हरिद्वार। अलविदा जुमे की नमाज विभिन्न मस्जिदो में कोविड दिशा निर्देशों के अनुरूप रोजेदारों ने अता की। विभिन्न मस्जिदों के प्रबंधकों द्वारा मस्जिदों में प्रवेश कर रहे नमाजियों को सोशल डिस्टेंसिंग, मूंह पर मास्क के लिए लाउडस्पीकर से बार बार चेताया गया। अलविदा जुमे की नमाज अता कर रोजेदारों ने देश से कोरोना महामारी समाप्त करने तथा खुशहाली की दुआएं मांगी। जुमा मस्जिद के हाफिज अहमद हसन ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना हमें अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। अनुशासित रहते हुए कोरोना गाइड लाईन का पालन करें। माहे रमजान में खुदा ताल्हा अपने बंदे की नेक दुआओं को कबूल करता है। उन्होंने कहा कि अलविदा जुमे के दिन अधिक से अधिक कलाम पाक की तिलावत करें। बेहुदा बातों से बचें। झूठ चुगलखोरी से रोजेदार को रोजा बचाता है। मस्जिदों में मुल्क को कोरोना महामारी से बचाने के लिए दुआएं की गयी। मस्जिदे अली मुफ्ती शाहनवाज अमजदी ने रोजेदारों को ताकीद करते हुए कहा कि सदका ए फितर व जकात मिस्कीनों तक सही तरीके से दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने आसपास पड़ोसियों का विशेष ध्यान रखे जाने की विशेष आवश्यकता है। माहे रमजान में सच्

मेयर पति बौखला रहे हैं कि वह इस जमीन को खुर्द-बुर्द करना चाहते थे-विकास तिवारी

 मेयर पति पर लगाया जनता को गुमराह करने का आरोप हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने प्रैस को जारी बयान में कहा है कि जगजीतपुर स्थित स्लेजफार्म की जो भूमि सर्वसम्मति से भाजपा पार्षद दल के द्वारा भारत सरकार को दी गई है। वह अब भारत सरकार की हो चुकी है। यह जमीन भारत सरकार को मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु दी गई है। लेकिन मेयर पति अशोक शर्मा द्वारा हरिद्वार की जनता को गुमराह कर ऐसे विपत्ति काल में भी मात्र राजनीति की जा रही है जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता पहले यह बताएं कि 60 साल उनकी भी सरकार इस देश में रही है। क्या एक भी मेडिकल कॉलेज हरिद्वार को मिला। अब अगर मिल गया है तो इसका विरोध क्यों किया जा रहा है। किसी भी मेडिकल कॉलेज को बनने में 2 से ढाई साल का समय लगता है। जिसमें हरिद्वार सहित आसपास के सैकड़ों युवाओं को मेडिकल की शिक्षा प्राप्त होगी और क्षेत्र का भी सर्वांगीण विकास होगा। मेयर पति अशोक शर्मा इसलिए बौखला रहे हैं कि वह इस जमीन को खुर्द-बुर्द करना चाहते थे। जबकि यह जमीन अब भारत सरकार को हस्तांतरित हो चुकी है और शीघ्र ही इस पर मेडिकल कॉलेज बनेगा। उन्

स्वामी रामेश्वरानन्द सरस्वती बने रामभजन आश्रम के भी महामण्डलेश्वर

  हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा श्रीमहानिर्वाणी के महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज का पट्टाभिषेक कर उन्हें रामभजन रामेश्वर आश्रम की विधिवत रूप से जिम्मेदारी दी गई। आश्रम में पंचायती अखाड़ा श्री महानिर्वाणी के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज, सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के सानिध्य में पूजा अर्चना व तिलक चादर प्रदान कर म.म.स्वामी रामेश्वरानन्द सरस्वती का पट्टाभिषेक किया गया। इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज ने कहा कि संतों का जीवन सदैव भक्तों के कल्याण एवं मानव सेवा को समर्पित रहता है। निर्मल जल के समान जीवन व्यतीत करने तथा सदैव मानव सेवा के लिए समर्पित रहने वाले संतों के उपदेश सदैव प्रेरणादायी होते। संतों के जीवन से प्रेरणा लेकर सभी  को समाज कल्याण में अपना योगदान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से महामंडलेश्वर रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज को तिलक चादर प्रदान कर राम भजन आश्रम की गद्दी पर गाददीपति की जिम्मेदारी दी गई। आश्रम की गद्दी पर आसीन रहकर सभी कार्यभार एवं संचालन रामेश्वरानंद महाराज एवं रामेश्वर आश्रम सेवा चेर