Skip to main content

Posts

ड्रग्स इन्सपेक्टर ने विभिन्न मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा

हरिद्वार। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण प्रशासन भी सख्त हो गया है। जहां बीती रात जिलाधिकारी ने एक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया वहीं ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने भी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बहादराबाद स्थित जय मैक्सवेल हॉस्पिटल और कई मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान उन्होंने किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने और लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही। कोरोना काल में लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बहादराबाद स्थित जय मैक्सवेल हॉस्पिटल और कई मेडिकल स्टोरों पर निरीक्षण किया। लोगों से मिल रही शिकायत को देखते हुए जय मैक्सवेल हॉस्पिटल में डॉक्टरों व स्टाफ को लोगों के साथ सही से पेश आने और अभद्र व्यवहार ना करने की बात कही। उन्होंने कहाकि निर्देशित किए जाने के बावजूद भी कई शिकायतें सामने आई हैं। हॉस्पिटल में दवाइयों की सही तरीके से आपूर्ति नहीं हो पा रही है। हॉस्पिटल मैनेजमेंट द्वारा भी भर्ती मरीजों को और उनके परिवार को सही जानकारी नह

जान जोखिम में डालकर कोरोना जांच में जुटे शिक्षकों तक पहुचाया सुरक्षा किट

हरिद्वार। जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए जिले का शिक्षा विभाग भी पूरे एक्शन मोड पर है। मुख्य शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन की ओर से कई टीमों ने सवेरे ही कोरोना जांच में जुटे शिक्षकों के लिए सुरक्षा कवच पहुचाने में जुट गये। इस दौराऩ बॉर्डर से लेकर जनपद में अन्य जगह ड्यूटी दे रहे शिक्षकों को प्रोटेक्शन सामग्री वितरित की। बताते चले कि इन दिनों लगभग 450 जनपद के बॉर्डर ,डाइट,रेलवे स्टेशन आदि में कार्यरत हैं। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने इन शिक्षकों की सुरक्षा हेतु सीईओ हरिद्वार के समक्ष चिंता जताई थी जिस पर तत्काल समन्वय स्थापित करते हुए सीईओ द्वारा शिक्षकों को मास्क, सनेटाइजर ,फेस शील्ड,ग्लब्स आदि समान की व्यवस्था की गई। इस सामग्री का आज राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन द्वारा वितरित किया गया। विकासखंड लक्सर में रेलवे स्टेशन , बालावाली चेकपोस्ट, पुरकाजी चेक पोस्ट पर कार्यरत शिक्षकों को सोमपाल सिंह, कुंवर सिंह , प्रविंद्र गुप्ता, गोरखपाल, अमरीश गौतम अमर कांति, जसविंदर ओर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह द्वारा सामान वितर

जिले में जारी है कोरोना का कहर,927नये मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 36हजार पार

  हरिद्वार। जनपद में कोविड19 यानि कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। शुक्रवार को जनपद में एक बार नौ सौ से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान की गयी। हलांकि देहरादून से जारी आॅकड़ों के हिसाब से जनपद में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 768 है। इसके साथ ही सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 36547 हो गयी है। चिन्ता की बात यह है कि अभी 56 हजार से अधिक सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। हलांकि जनपद में कोरोना के एक्टिव केस में कमी आयी है। शुक्रवार को 66 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद कोविड संेटर और होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया। अभी भी होम आइसोलेशन में 2765 कोविड मरीज उपचार करा रहे है। कुम्भ मेला के मुख्य स्नान के बाद से जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। जनपद में शुक्रवार को एक बार फिर 927 नये कोरोना संक्रमितों की संख्या दर्ज की गई। शुक्रवार को एक बार फिर रूड़की क्षेत्र में सबसे अधिक 249 पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 36547 हो गयी है,जबकि एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3606 हो गयी है। हलांकि अभी

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

  हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार को सभी धर्म संप्रदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। बेगुनाह हिंदुओं की हत्याएं की जा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसे रोकने में नाकाम सिद्ध हो रही हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को ममता सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए तथा पश्चिम बंगाल को सेना के हवाले करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के संरक्षण में अराजक तत्व हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। कई हिन्दुओं की हत्या कर दी गयी है। लूटमार आगजनी की जा रही है। महिलाओं पर भी अत्याचार किया जा रहा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है वह बेहद निंदनीय है। सभी धर्म समुदाय के लोगों को इसकी निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए कड़े से कड़े कदम उठाए ज

कोरोना रोगियों के लिए निरंजनी अखाड़े की ओर से निःशुल्क एंबुलेंस होगी शुरू

  हरिद्वार। कोरोना से जंग में एक बार फिर से मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी आगे आया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज मरीजों की सेवा के लिए दो निशुल्क एंबुलेंस चलाएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनसे मिलकर मदद मांगे जाने के बाद उन्होंने यह घोषणा की । एम्बुलेंस चलाए जाने की घोषणा पर मदन कौशिक ने श्रीमहंत रविन्द्रपुरी का आभार प्रकट किया है। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मुलाकात कर उनसे कोरोना से पीड़ित व गरीब लोगों की मदद के लिए सहयोग मांगा। जिसके बाद मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने दो निशुल्क एंबुलेंस निरंजनी अखाड़ा एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की तरफ से चलाने का ऐलान किया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस संकट की घड़ी में अखाड़ा हर संभव मदद का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि दो एंबुलेंस लोगों की सेवा के लिए निःशुल्क चलाई जाएंगी। जिसका पूरा खर्च अखाड़ा वहन करेगा। उन्होंने कहा कि इस विकट

व्यापारी नेता ने की सरकार से व्यापारियांे के लिए राहत पैकेज की मांग

 हरिद्वार। देव गंगा व्यापार मण्डल के महामंत्री पंकज माटा ने सरकार से व्यापारियों को राहत पैकेज दिए जाने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में पंकज माटा ने कहा है कि पिछले साल कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से ही व्यापारी मंदी की मार झेल रहे हैं। पिछले वर्ष मार्च में किए गए लाॅकडाउन के बाद से कारोबार ठप्प है। पिछले वर्ष ही व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान उठाना पड़ा। सरकार से बार बार मांग किए जाने के बाद भी व्यापारियों के हितों के लिए कुछ नहीं किया गया। ना तो करों की अदायगी में छूट दी गयी। ना ही बिजली, पानी के बिल व स्कूल फीस माफ की गयी। भारी आर्थिक दबाव के बावजूद व्यापारी सभी करों का भुगतान करने के साथ बिजली, पानी के बिल व स्कूलों की फीस अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष किए गए लाॅकडाउन को सफल बनाने में व्यापारियों ने सरकार को पूरा सहयोग दिया। इसके बावजूद व्यापारियों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। वर्तमान में व्यापारियों की हालात बेहद खराब हो चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर के साथ स्वास्थ्य पर संकट आने के साथ व्यापार पर भी संकट आ गया है। दुकानें खुल नहीं रही है। व्यापारी बंद दुकानो

पूर्व केन्द्रीय मंत्री के निधन से किसानों में शोक की लहर

हरिद्वार। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चैधरी अजीत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए जाट महासभा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मां गंगा से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। जाट महासभा के अध्यक्ष चैधरी देवपाल सिंह राठी ने कहा कि चैधरी अजीत सिंह के निधन को भारतीय राजनीति को अपूर्णीण क्षति हुई है। जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा। चैधरी अजीत सिंह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। सक्रिय राजनीति में आने से पहले उन्होंने 17 वर्ष तक अमेरिका में आईबीएम कंपनी में कार्य किया। आईबीएम कंपनी में कार्य करने वाले वे पहले भारतीय थे। चैधरी चरणसिंह की मृत्यु के बाद उनकी विरासत सभालने के लिए वे राजनीति में आये और सात बार सांसद व एक बार राज्यसभा सदस्य रहने के साथ विभिन्न सरकारों में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली। किसान नेता के रूप में किसानों, मजदूरों, बुनकरों के उत्थान व विकास में भी चैधरी अजीत सिंह का अहम योगदान रहा। आप किसनो के बड़े नेता थे आपने अपने कार्यकाल में अनेको कार्य किसानों, मजदूरों, बुनकरों के लिए किए। उनके निधन से भारतीय राजनीति में उत्पन्न हुई शून्यता को

पत्रकारों के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन,बड़ी तादाद में लगवाई वैक्सीन की डोज

  हरिद्वार। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को देखते हुए केंद्र सरकार के टीकाकरण अभियान के तहत हरिद्वार प्रेस क्लब में गुरुवार को वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में पत्रकार और उनके परिजनों ने को कोरोना की बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन का टीका लगवाया। कैम्प में लोगो को पहली और दूसरी डोज भी लगाई गई। प्रेस क्लब में करीब 150 लोगो को वैक्सिन की डोज लगाई गई। हरिद्वार प्रेस क्लब एवं स्वास्थ्य विभाग ने सयुंक्त रूप से वेक्सीनेशन कैम्प का आयोजन प्रेस क्लब में किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के झा के नेतृत्व में टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस अवसर पर सभी से कोरोना की वैक्सिन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सिन लगवाना बहुत आवश्यक है। इसलिए सभीअपनी बारी आने पर वैक्सिन अवश्य लगवाए। उन्होंने कहा कि पत्रकार हमेशा से समाज मे रचनात्मक कार्यो को बढ़ावा देता आया है। वैश्विक महामारी कोरोना की चेन को ब्रेक करने के उद्देश्य से लगाया गया यह कैम्प समाज मे जागरूकता बढ़ाने के लिए सराहनीय है। श्री झा ने कहा कोरोना को लेकर राज्य सरकार, जिला प्र

लाॅकडाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस सख्त

 हरिद्वार। जनपद में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस ने अभियान चलाते हुए कई लोगों को वेबजह घूमने पर लगाई फटकार और चालान काटे। जो लोग सड़कों या अपने वाहनों पर बेवजह घूम रहे हैं उनका पुलिस चालान काट रही है पुलिस का कहना है कि दोपहर 12ः00 बजे तक लोगों को छूट दी गई है, 12ः00 बजे के बाद जो लोग घूमते नजर आएंगे उनका पुलिस चालान काटेगी। जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं उन पर पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करेगी। हरिद्वार में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हरिद्वार में लॉकडउन 6 मई से 10 मई तक कर दिया गया है लेकिन जो आवश्यक वस्तु की दुकान है वह 12ः00 बजे तक ही खुलेंगे 12ः00 बजे के बाद पूर्ण लॉक डाउन हो रहेगा। लेकिन कुछ लोग सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। लोग बेवजह सड़कों और वाहनों पर घूमते नजर आ रहे है आज हरिद्वार पुलिस ने रानीपुर मोड़ पर चालान  अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की तो कुछ लोग बेवजह ही सड़कों पर घूमने निकले उनका पुलिस ने चालान काटा और उनकी गाड़ियों को भी शीश किया गया। ओर पुलिस ने संबंधित धाराओं में उन पर मुकदमा दर्ज किय

होम आइसोलेट मरीजों के लिए अब महिलाएं आगे आई

  हरिद्वार। कोरोना संकट के समय सभी लोग किसी ना किसी प्रकार से पीड़ितों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक केवल संस्थाओं के माध्यम से ही होम आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही थी। लेकिन कनखल के इंदु एनक्लेव की महिलाएं अपने घरों में मरीजों के लिए खाना तैयार कर रही हैं। निःशुल्क घर की थाली तैयार करने के बाद मरीजों के घरों तक पहुंचाई जा रही है। कोरोना पीड़ितों को खाने के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके लिए घरेलू महिलाओं ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाया है। इंदु एनक्लेव निवासी आरती नैय्यर, अवंतिका राणा, शिखा गुलाटी, एकता गुप्ता, मीनाक्षी भाजोराम, अंजू मल, अंजू सचदेवा, हेमा गुलाटी, प्रिया मोंगिया, अनिका अरोड़ा, हिमानी गुप्ता ,श्वेता प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए अपने घरों में खाना तैयार कर उसके पैकेट बनाकर मरीजों तक भेजने का कार्य कर रही हैं। महिलाओं का कहना है कि कोरोना से पीड़ित होने के कारण कई लोगों को खाना नहीं मिल पाने की बात सामने आ रहा थी। इसलिए उनकी सेवा के लिए सब ने मिलकर भोजन उपलब्ध कराने का कार्य शुरू किया है। यदि किसी को भोजन की आवश्यकता है

कोविड अस्पताल में वायरलेस सैट के साथ पुलिसकर्मी होंगे तैनात

 हरिद्वार। पुलिस विभाग की ओर से जनपद में स्थित समस्त आॅक्सीजन आपूर्तिकत्र्ता व आॅक्सीजन रिफिलर्स को तथा समस्त कोविड हाॅस्पिटल में 24 घण्टे रोस्टरवार वायरलेस सैट सहित पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाये तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा समय-समय पर उक्त की पेट्रोलिंग भी की जाएगी। समस्त उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित आॅक्सीजन आपूर्तिकत्र्ता एवं रिफिलर्स के प्लान्ट/एजेन्सी पर एक अधिकारी को 24 घण्टे तैनात करेंगे ताकि आॅक्सीजन आपूर्तिकत्र्ता एवं रिफिलर्स को सुरक्षा प्रदान की जा सके तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनी रह सके। सम्बन्धित क्षेत्र के नगर आयुक्त, नगर निगम अथवा अधिशासी अभियंता, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत द्वारा समस्त आॅक्सीजन आपूर्तिकत्र्ताओं/रिफिलर्स के प्लान्टों में प्रतिदिन प्रातः 11ः00 बजे, अपराह्न 03ः00 बजे तथा रात्रि 07ः00 सैनेटाइजेशन कराना सुनिश्चित करेंगे।

आॅक्सीजन की मांग की सूचना सायं चार बजे तक उपलब्ध कराने के निर्देश

  हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आॅक्सीजन की आपूर्ति को दुरूस्त करने के सम्बन्ध में सख्त कदम उठाते हुए सभी संबधित संस्थानों के प्रबधंको से प्रतिदिन सायं चार बजे तक नोडल अधिकारी को सूचित करने के निर्देश दिए है। जनपद में कोविड-19 के हाॅस्पिटलों में आॅक्सीजन की मांग निरन्तर बढ़ती जा रही है, जिसके कारण समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण, हाॅस्पिटल प्रबन्धन, आॅक्सीजन आपूर्तिकत्र्ता, रिफिलर्स द्वारा आपस में उचित समन्वय स्थापित करते हुए बाधा रहित आॅक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाना नितान्त आवश्यक है। इस संबंध में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने निर्देश जारी किये हैं कि समस्त हाॅस्पिटल प्रबन्धन आॅक्सीजन की मांग की सूचना हेतु अपने प्राधिकृत कार्मिक के हस्ताक्षर से प्रतिदिन सांय 04ः00 बजे तक आॅक्सीजन के नोडल अधिकारी तथा सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं प्रशासन की ओर से नामित हाॅस्पिटल के नोडल अधिकारी को ई-मेल के माध्यम से अनिवार्य रूप से सूचित करेंगे। यह सूचना प्रशासनिक सहयोग तथा समन्वय हेतु मांगी जा रही है। हाॅस्पिटल प्रबन्धन द्वारा जिन आपूर्तिकत्र्ता अथवा डीलर से अनुबन्ध किया गया है उनको लिखित रूप से आदेश

जनपद में कोरोना कहर जारी 680 नये मरीजों की पहचान के साथ आॅकड़ा 35हजार पार

  हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। गुरूवार को जनपद में एक बार फिर छह सौ से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान की गयी। हलांकि देहरादून से जारी आॅकड़ों के हिसाब से जनपद में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 1045 है। इसके साथ ही सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35620 हो गयी है। खतरे की आशंका की बात यह है कि 54 हजार से अधिक सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। हलांकि जनपद में कोरोना के एक्टिव केस में कमी आयी है। गुरूवार को 410 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद कोविड संेटर और होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया। अभी भी होम आइसोलेशन में 2729 कोविड मरीज उपचार करा रहे है। कुम्भ मेला के मुख्य स्नान के बाद से जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। गुरूवार को एक बार फिर 680 नये कोरोना संक्रमितों की संख्या दर्ज की गई। गुरूवार को एक बार फिर रूड़की क्षेत्र में सबसे अधिक 384 पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 35620 हो गयी है,जबकि एक्टिव केस की संख्या घटकर 3553 हो गयी है। हलांकि अभी 54 हजार से अधिक