Skip to main content

Posts

स्मार्ट वेंडिंग जोन के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू

20 रेहड़ी पटरी वालों के लिए निकाले गये लकी ड्रा  हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार की ओर से राज्य फेरी नीति नियमावली के तहत बुधवार को स्मार्ट वेंडिंग जोन चंडी चैराहा बेलवाला में 50 स्ट्रीट वेंडर्स को समाहित व स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके तहत नगर आयुक्त जय भारत सिंह की अध्यक्षता में लॉटरी प्रक्रिया के तहत प्रथम चरण में 20 रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) के लकी ड्रा निकाले गए। लॉटरी पद्धति की प्रक्रिया का कार्यक्रम वर्चुअल के माध्यम से आयोजित किया गया। लाटरी कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम संजय संत, पीएनबी शाखा प्रबंधक मनीष कुमार, एचआरडीए अभियंता मानवेंद्र जोशी सहित पुलिस व संबंधित जिला प्रशासनिक अधिकारी सम्मिलित हुए। लकी ड्रा स्मार्ट वेंडिंग जोन के स्ट्रीट वेंडर्स के माध्यम से अलग-अलग रूप से पर्चियां निकाली गई। 20 रेहड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को स्मार्ट वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किये जाने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से अति पारदर्शिता के साथ अपनाई गई। मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने कहा कि शीघ्र ही राज्य सरकार के निर्देशन में प्रस्तावित अन्य 14 वेंडिंग जोन में व्यवस्थित व स्

दुष्कर्म के आरोपी की जमानत याचिका खारिज

 हरिद्वार। नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने, दुष्कर्म व लैंगिक हमला करने के मामले में आरोपी अंकित की जमानत अर्जी अपर जिला जज,विशेष पॉक्सो कोर्ट जज अंजलि नौलियाल ने खारिज कर दी है। वहीं, दूसरे मामले में भी आरोपी युवक पारस पाल की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। शासकीय अधिवक्ता आदेश चन्द चैहान ने बताया कि 11 सितंबर 2020 में भगवानपुर क्षेत्र में आरोपी युवक पर पीड़ित नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने, दुष्कर्म व लैंगिक हमला करने का आरोप लगाया था। घटना के चार महीने के बाद पुलिस ने पीड़ित लड़की को आरोपी युवक के कब्जे से बरामद किया था। पीड़िता ने घर लौटकर परिजनों को आपबीती बताई थी। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी अंकित पुत्र सुशील निवासी ग्राम खुन्नरपुरसुगर मिल थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर यूपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म व लैंगिक हमला करने का केस दर्ज कराया था। वहीं, रानीपुर क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म व लैंगिक हमला करने के आरोपी पारस पाल पुत्र रामकुमार की जमानत अर्जी भी निरस्त कर दी है।

भाजपा की ओर से योग दिवस सभी मंडलों में बूथ स्तर तक मनाया जाएगा

  हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चैहान ने और संचालन जिला महामंत्री आदेश सैनी द्वारा किया गया। बैठक में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले पार्टी के प्रमुख कार्यक्रमों की चर्चा की गई और उनके प्रभारी तय किए गए। जिनमें 21 जून को योग दिवस सभी मंडलों में बूथ स्तर तक मनाया जाएगा, 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, 25 जून को आपातकाल (काला दिवस) रुड़की एवं हरिद्वार के केंद्रों पर मनाया जाएगा एवं 27 जून को माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात का कार्यक्रम बूथ स्तर तक सुना जाएगा। इन कार्यक्रमों की सफलता हेतु जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चैहान ने निम्न पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। जिनमें योग दिवस मास्टर धर्मेंद्र चैहान एवं डॉ. अंकित आर्य, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस की जिम्मेदारी अमन त्यागी एवं आशु चैधरी, आपातकाल दिवस की जिम्मेदारी आदेश सैनी एवं विकास तिवारी, मन की बात कार्यक्रम की जिम्मेदारी संदीप गोयल एवं मनोज पंवार को सौंपी गई है। पार्ट

नगर मजिस्टेªेट को ज्ञापन देकर 6माह के फीस माफी की मांग

 हरिद्वार।  नगर के एसएमजेएन पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने 6 महीने की फीस माफी की माँग की है। इस माँग को लेकर एनएसयूआई के शहर महासचिव याज्ञिक वर्मा ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर ज्ञापन दिया। याज्ञिक वर्मा ने कहना कि कोरोना के कारण पिछले लगभग 2 सालो से लोगो के काम धंधे ठप पड़े हुए है। आर्थिक तंगी के कारण कई छात्र छात्राओं के परिजन फीस जमा करने में असमर्थ है। लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने जबरन फीस वसूलने का प्रयास कर रहा है। नोटिस बोर्ड पर 20 तारीख तक फीस जमा करने का बोर्ड लगा दिया है  कॉलेज प्रबंधन को छात्र हित मे 6 महीने की फीस माफ करनी ही पड़ेगी। बैटरी रिक्शा, ऑटो या फिर कही छोटी मोटी नोकरी करके अपने बच्चे को पढ़ा रहे है, कोरोना के कारण उनके सब काम धंधे बंद पड़े है। इसलिए आज सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर ज्ञापन दिया, मुख्यमंत्री अनुरोध करते हैं की बच्चों की छात्र-छात्राओं की  फीस को माफ किया जाए। अगर स्कूल के बच्चों की फीस माफ नहीं की गई सभी छात्र मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे

हरिद्वार वेस्ट मैंनेजमेंट सोसाइटी के गठन को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक

  हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने बुधवार को कैम्प कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला अपशिष्ठ प्रबन्धन समिति की बैठक ली। बैठक में ’’हरिद्वार वेस्ट मैंनेजमेंट सोसाइटी’’ गठित करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हुआ। सोसाइटी का क्षेत्र पूरा हरिद्वार जनपद होगा। इसके माध्यम से केवल प्लास्टिक वेस्ट ही नहीं, बल्कि सभी प्रकार के वेस्ट को इकट्ठा व निस्तारण करने की व्यवस्था होगी। बैठक में सोसाइटी के रजिस्ट्रेशन, कार्यालय, सोसाइटी के मैम्बरशिप की धनराशि, कार्यालय संचालन के लिये कार्मिकों की नियुक्ति की प्रक्रिया आदि के सम्बन्ध में गहन विचार-विर्मर्श हुआ। जिलाधिकारी ने सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन शीघ्र कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिडकुल इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण सारस्वत सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष हरेन्द्र गर्ग सहित सोसाइटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

कोरोना संक्रमण के 56 नये मामले,एक्टिव केस 330

हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घटने का क्रम जारी है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्रतार भी कम होने लगी है,यही वजह है कि जनपद में एक्टिव केस के मामले भी पांच सौ से नीचे आ गये। जनपद में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 56 नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 50478 हो गयी है। बुधवार को जनपद में एक भी कोरोना मरीजों की मौत नही हुई। इसके सापेक्ष 44 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने पर राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से जनपद में मौजूद एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है। करीब दो महीने बाद बुधवार को जनपद में 56 कोरोना मरीजों की पहचान की गयी। वही 44 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। लेकिन जांच के लिए सैम्पल भेजने की रफ्रतार अभी भी काफी धीमी है। सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को 56 कोरोना मरीजों की पहचान के साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 50478 हो गयी है। अभी करीब छह हजार से अधिक लोगों के सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। बुधवार को कोविड केयर केन्द्रों से 13 तथा होम आइसोलेशन से 31 कुल 44 मरीज

कोविड हेल्प लाइन व उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से मिशन अस्पताल को पाॅच स्टेªचर

  हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा एवं कोविड हेल्प लाइन की ओर से रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल को पांच स्ट्रेचर प्रदान किए गए। कुछ दिन पूर्व ही दोनों संगठनों की ओर से अस्पताल को 10 व्हील चेयर उपलब्ध करायी गयी थी। इस दौरान मौजूद रहे जिला अधिकारी सी.रविशंकर ने कहा कि रामकृष्ण मिशन अस्पताल कोरोना काल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। रामकृष्ण मिशन अस्पताल के प्रबंधक स्वामी नित्यशुद्धानंद जरूरतमंदों की सेवा में भी अपना योगदान दे रहे हैं। लगातार खाद्य सामग्री भी वितरित की जा रही है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पांधी व अनिल कुमार कुमार ने कहा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हुई संस्था है। विगत वर्षो से रामकृष्ण मिशन अस्पताल शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उपचार देने में बेहतर भूमिका निभा रहा है। अस्पताल में मरीजों की संख्या को देखते हुए 5 स्टेªचर प्रदान किए गए हैं। मरीजों को अच्छी से अच्छी सुविधा अस्पताल में मिलनी चाहिए। प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि गरीब, असहाय निर्धन व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के मरीजों को अस्पताल में बेहतर इलाज

बीजेपी का चरित्र राम राम जपना,पराया माल अपना -प्रवीण कुमार

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायक प्रवीण कुमार माॅडल कालोनी स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में राम मंदिर ट्रस्ट में घोटाले ने न केवल देश बल्कि विदेशों में भी भारत की साख को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट में करोड़ों के घोटाले के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों बराबर की जिम्मेदार हैं। बीजेपी पर सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का चरित्र राम राम जपना,पराया माल अपना वाला है। जो इस घोटाले से सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट में इतना बड़ा घोटाला कैसे हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका जवाब देना चाहिए। पिछली सरकारों के कार्यकाल में घोटालों का आरोप लगाने वाली भाजपा के शासनकाल में राम मंदिर के लिए जमीन खरीदने में बड़ा घोटाला हुआ है। सरकार को बताना चाहिए कि कैसे चंद मिनटों में ही 2 करोड़ रूपए कीमत की जमीन 16.5 करोड़ रुपये की हो गयी। आप विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि राम के नाम पर राजनीति कर केंद्र व राज्यों में सरकार बनाने वाली बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में भी राम मंदिर के नाम पर ही सरकार बनाई। लेकिन बीजेपी के

बदहाल सफाई व्यवस्था से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया मेयर के खिलाफ प्रदर्शन

  हरिद्वार। सफाई व्यवस्था की बदहाली का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सप्त ऋषि मंडल मंडल के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष चंद्रकांत पांडे के नेतृत्व में राठी चैक पर  मेयर अनिता शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी व महामंत्री तरुण नैयर ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था के साथ पथ प्रकाश व्यवस्था की स्थिति भी बेहद खराब है। बरसात शुरू होने वाली है लेकिन अभी तक नालों की सफाई नहीं हुई। पथ प्रकाश व्यवस्था खराब होने की वजह से जगह जगह अंधेरा पसरा रहता है। व्यवस्थाएं सुधारने के बजाए मेयर पति अशोक शर्मा राजनैतिक नौटंकी करने में लगे हैं। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत पांडे ने कहा कि जब से नगर निगम में उषा ब्रेको घोटाला हुआ है। तब से मेयर शहर से नदारद हैं। हरिद्वार धर्म नगरी की जनता पहले ही बीमारियों से जूझ रही है डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। तमाम वार्डो में सफाई व्यवस्था ठप्प है। नाले गंदगी से भरे पड़े हैं। पथ प्रकाश व्यवस्था सुधाने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। चंद्रकांत पांडे ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं

जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा करने में सहयोग कर रहे डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार। समाजसेवी व भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग कोरोना काल में लगातार जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा करने में अपनी मदद दे रहे हैं। लाॅकडाउन एवं कोरोना क्रफ्यू के चलते आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के सामने परिवार को चलाने की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। डा.विशाल गर्ग ऐसे लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने में भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उनके द्वारा लगातार जरूरतमंदों को आटा, दाल, चावल आदि वितरित कर मदद की जा रही है। साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रति भी आमजन को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। विशाल गर्ग ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। मजदूर वर्ग रोजी रोटी से परेशान है। सभ्रांत नागरिकों को आगे आकर जरूरतमंदों की सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। विशाल गर्ग ने कहा कि लगातार मलिन बस्तियों, कालोनियों में राशन किट वितरित की जा रही है। इंदिरा बस्ती, निर्मला छावनी, ज्वालापुर टेंपो यूनियन एवं लाल मंदिर कोयला डिपो में गरीब असहाय लोगों को खद्व सामग्री वितरित की गयी। लगातार कोरोना पीड़ितों की भी मदद की जा रही है। भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा एवं धीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि समाज सेवा से अन्य लोगों

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों ने कराई जांच

  हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के संयोजन में स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हाॅस्पिटल के सहयोग से ज्वालापुर स्थित पंजाबी धर्मशाला में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हाॅस्पिटल के चिकित्सकों की टीम ने डा.निधि के नेतृत्व में मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। शिविर में मरीजों शुगर, बीपी, आॅक्सीजन लेवल, बुखार आदि की निःशुल्क जांच कर दवाएं दी गयी। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि चिकित्सकीय टीम द्वारा बीपी, शुगर, बुखार, खांसी, जुकाम की जांच कर परामर्श दिया गया। साथ ही निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की जा रही हैं। सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को यह निःशुल्क कैंप जगह जगह लगाया जाएगा। जगन्नाथ धाम, शीतला माता मंदिर कनखल, माता वैष्णों देवी स्कूल में नौ बजे से ग्यारह बजे तक मरीजों को लाभ प्राप्त हो सकेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह जांच शिविर संचालित किया जा रहा है। चिकित्सीय टीम में डा.ज्योति, सविता, अमित श्रीवास्तव ने मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान की। 

कूड़ा डंपिंग जोन बनाए जाने के विरोध में भाजपाईयों ने फूंका मेयर का पुतला

हरिद्वार। बैरागी कैंप में कूड़े के डंपिंग जोन के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा कनखल ने मेयर अनिता शर्मा के खिलाफ पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। कनखल मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता ने बताया कि कनखल की जनता ने चुनाव में मेयर को नकार दिया था। जिसका बदला मेयर द्वारा कनखल में जगह जगह कूड़े के अम्बार लगा कर लिया जा रहा रहा है। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमित लखेड़ा ने कहा कि बैरागी कैम्प क्षेत्र में बनाये गए कूड़े के डंपिंग जोन से क्षेत्र के लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कूडे ढेर से उठ रही दुर्गन्ध के चलते बीमारी ओर संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मेयर की जनविरोधी नीतियों को सहन नहीं किया जाएगा। यदि जल्द ही कूड़ा डंपिंग जोन नहीं हटाया गया तो मेयर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। पार्षद सचिन अग्रवाल ने कहा बैरागी कैम्प को कूड़ा डंपिंग जोन नही बनने दिया जाएगा। कूड़ा डंप होने से स्थानीय लोग स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। भारी गर्मी के बीच कूड़े से उठने वाली असहनीय दुर्गन्ध से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। निकुंज शर्मा व सोनू लाला ने कहा कि कूड़े का निस्तारण आबादी स

चोरी की दो मोटरसाईकिल सहित चार दबोचे

 हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चोरी की योजना बना रहे चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाईकिल व प्लास, पेचकस, हथौड़ा, सरिया आदि उपकरण बरामद हुए हैं। थानाध्यक्ष एलएस बुटोला ने बताया कि चोरी, नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध रावली महदूद क्षेत्र में चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ मौके पर छापामारी चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से यूपी के मुजफ्फर नगर व हरिद्वार के मंगलौर थाना क्षेत्र से चुरायी गयी दो मोटरसाईकिल व चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए है। चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई सोहन रावत, संदीप चैहान, अर्जुन कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र, प्रदीप, जयदेव सिंह, नरेश तोमर, मनोज कुमार आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।